RCB Ka Baap Kaun Hai: जानिए IPL 2024 में RCB का बाप कौन है ?

  • Post author:
You are currently viewing RCB Ka Baap Kaun Hai: जानिए IPL 2024 में RCB का बाप कौन है ?

RCB Ka Baap Kaun Hai : आईपीएल का तो हर कोई दीवाना है और ऐसे में अगर आप आरसीबी टीम के फैन है तो आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए कि आरसीबी का बाप कौन है ? आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यही बताने वाले हैं कि आरसीबी टीम से बेहतर और कौन-कौन सी टीम है जो आरसीबी की भी बाप है।

असल में देखा जाए तो सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियन है। ऐसे में इन दोनों टीमों में से Royal Challengers Bangalore Ka Baap Kaun Hai वह हम इस आर्टिकल के जरिए जानने वाले हैं। और इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल में आरसीबी ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं, साथ ही आईपीएल में आरसीबी कितने मैच जीत चुकी है इसके ऊपर भी चर्चा करेंगे।

इसी के साथ आईपीएल 2024 का पहला मैच आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग के बीच हुआ था और ऐसे में हर कोई Royal Challengers Bangalore की पहली पारी को देखने के लिए उत्सुक था यहां तक कुछ फैंस के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि शायद इस साल आरसीबी ट्रॉफी उठाते हुए देखने को मिल सकती है। ऐसे में देखना यह है कि इस बार कौन कौन सी टीम के लिए आरसीबी बाप बन सकती है।

IPL Team NameRoyal Challengers Bangalore
Debut Match2008
RCB Home GroundM. Chinnaswamy Stadium
Current CaptainFaf du Plessis (2024)
Current CoachAndy Flower, Head Coach (2024)
RCB IPL Trophies WonZero
IPL 2024 RCB First Match22nd March, 2024

Royal Challengers Bangalore Ka Malik Kaun Hai – आरसीबी का मालिक कौन है ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक विजय माल्या हैं जिनकी कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट ने साल 2008 में आरसीबी को 111.6 मिलियन डॉलर की बोली पर खरीदा था।

RCB Ka Baap Kaun Hai

लेकिन आज की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मालिक में प्रथमेश मिश्रा का नाम आता है क्योंकि विजय माल्या के ऊपर चल रहे फाइनेंशियल स्कैंडल की वजह से विजय मालिया अभी फरार है। इसलिए अभी देखा जाए तो आरसीबी और यूनाइटेड स्पिरिट दोनों के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा है।

RCB Ka Baap Kaun Hai – आरसीबी का बाप कौन है ?

RCB Ka Baap Kaun Hai : हम सब जानते कि आरसीबी बहुत ही बेहतरीन टीमों में है। लेकिन इसके बावजूद भी आरसीबी का बाप चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस को कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब से आईपीएल शुरू हुआ है अभी तक आरसीबी ने कोई भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं अगर बात करें मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग की तो इन दोनों ही टीमों ने 5-5 बार आईपीए किताब अपने नाम किया है।

यह भी पढ़े : MI Ka Baap Kaun Hai: जानिए कौन सी टीम दे रही है MI को टक्कर।

शुरुआती के समय जब आईपीएल शुरू हुआ था तब सबको लगता था कि आरसीबी का बाप कोई नहीं हो सकता क्योंकि आरसीबी काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। यहां तक की आरसीबी आईपीएल के फाइनल तक भी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी आज तक आरसीबी कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।  

यह भी पढ़े : CSK Ka Baap Kaun Hai : जानिए CSK को कौन दे रहा है टक्कर।

इसी के साथ Royal Challengers Bangalore के सभी फैंस को उम्मीद है की आईपीएल 2024 में आरसीबी ट्रॉफी जीतती हुई दिखाई दे सकती है। लेकिन अभी तक जितने भी मैचेस हुए हैं उसके अनुसार बात करें कि आरसीबी का बाप कौन है तो यहां पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग इन दो टीमों का नाम ही निकाल कर सामने आता है।

खिलाड़ियो में आरसीबी का बाप कौन है ?

आईपीएल टीमों में आरसीबी के बाप की बात करें तो उसमें मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम निकालकर आते हैं। लेकिन अगर खिलाड़ियो में बाप कौन है इसे देख तो विराट कोहली का नाम निकलकर सामने आता है। क्योंकि इन्हीं ने आरसीबी के तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली है।  

Player NameYearsRuns
Virat Kohli2008-248048*
AB de Villers2011-214522
Cris Gayle2011-20173420
Faf du Plessis2022-241430*

आरसीबी टीम के बारे में महत्वपूर्ण बातें

  • आरसीबी आईपीएल में सबसे ज्यादा टीम स्कोर दे चुकी है जो की 263 रन का था।
  • आरसीबी टीम के क्रिस गेल 2013 में हुए मैच में सबसे अधिक (17) छक्के लगा चुके हैं।
  • आरसीबी टीम 3 बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंच चुकी है।  
  • आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2016 के एक पूरे सीजन में सबसे ज्यादा (973) रन बना चुके हैं।

FAQ’s

प्रश्न 1) आरसीबी का बाप कौन है ? RCB Ka Baap Kaun Hai

उत्तर 1) RCB का बाप मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स को कहाँ जाता है क्योकि यह दोनों टीम आईपीएल में 5 बार ट्राफी जीत चुकी है और आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल में जित हासिल नहीं की है। इसीलिए RCB का बाप मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर है।

प्रश्न 1) आरसीबी टीम का वर्तमान मालिक कौन है ?

उत्तर 1) आरसीबी टीम के वर्तमान मालिक का नाम यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड कंपनी है। इसके वर्तमान अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा है।

प्रश्न 2) आरसीबी ने आईपीएल कितनी बार जीता है ? 

उत्तर 2) आरसीबी ने 2008 आईपीएल से लेकर अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीता है।

प्रश्न 3) आरसीबी का सबसे अच्छा प्लेयर कौन सा है ?

उत्तर 3) Royal Challengers Bangalore टीम में वर्तमान की बात करें तो सबसे अच्छा प्लेयर विराट कोहली को माना जाता है। क्योंकि टीम के लिए इन्होने सबसे अधिक रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े :

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply