IPL Highest Score Team Hindi – SRH vs MI के मैच में SRH ने तोडा RCB का रिकॉर्ड

  • Post author:
You are currently viewing IPL Highest Score Team Hindi – SRH vs MI के मैच में SRH ने तोडा RCB का रिकॉर्ड

SRH vs MI के मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे आईपीएल के इतिहास को हिला कर रख दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 में आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर को तोड़कर आईपीएल बोर्ड पर एक नया स्कोर चढ़ा दिया।

अभी तक IPL Highest Team Score आरसीबी द्वारा 263/5 रन का था। जिसको तोड़कर सनराइजर्स हैदराबाद ने 277/3 का एक नया स्कोर बना डाला है।

YearMatchesHighest Score
2024SRH vs MI277/3
2013RCB vs PW263/5
2023LSG vs PBKS257/5
2016RCB vs GL248/3

IPL Highest Score Team Hindi

आईपीएल 2024 के हो रहे मुकाबलो में आज यानी 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहली पारी सनराइजर्स हैदराबाद की रही जहां पर उन्होंने बैटिंग करके मैच की शुरुआत करी और इस मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाकर मुंबई इंडियंस और आईपीएल को सबसे बड़ा टारगेट दे दिया। 

टॉस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जहां पर पहले मैदान में ट्रैविस हेड उतरे और उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके के लगाकर 24 गेंद में 62 रन बना डाले। उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा मैदान में आए और उन्होंने भी काफी अच्छी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 छक्के और 3 चौके लगाकर 23 गेंद में 63 रन का स्कोर दे दिया। इसी के साथ अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए और उनके बाद एक और जबरदस्त खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन मैदान में आये। क्लासेन ने 7 छक्के और 4 चौके लगाकर 80 रन की साझेदारी खेली।  

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो हार्दिक पांड्या, गेराल्ड और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिए। सबसे पहले साझेदारी 5 वें ओवर में मयंक अग्रवाल को आउट करके टूटी। इसके बाद दूसरा विकेट 8वें ओवर में हेडर का गिरा। फिर अंतिम में 11वें ओवर में अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए। इसके बाद मैदान में हेनरिक क्लासेन और मार्करम आये जिन्होंने 55 गेंद में 116 रन की साझेदारी निभाई।

BattingRunBowlingWicket
Mayank Agarwal11Hardik45/1
Travis Head62Gerald113/1
Abhishek Sharma64Piyush161/1

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ा 

अभी देखा जाये तो सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा बनाया गया 277/3 का स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है। इससे पहले रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 23 अप्रैल 2013 में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। जो की 263/5 रन का था। तब क्रिस गेल ने अकेले ही 66 गेंद पर 175 रन की पारी खेली थी।  

लेकिन 27 मार्च 2024 को SRH vs MI के बीच चल रहे मैच में पहली पारी में बैटिंग कर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बना कर अपना नाम कर लिया है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply