IPL 2024 Lowest Score : इस आईपीएल सीजन में किस टीम ने सबसे कम रन बनाये ?

  • Post author:
You are currently viewing IPL 2024 Lowest Score : इस आईपीएल सीजन में किस टीम ने सबसे कम रन बनाये ?

IPL 2024 Lowest Score: जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दे कि आईपीएल का सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रहा है। जहां KKR के खिलाफ चल रहे मैच में RCB 49 पर ऑल आउट हो गई थी। इसी तरह हर साल आईपीएल की कोई न कोई टीम सबसे कम रन बनाते हुए देखी जाती है। जैसे की बात करें आईपीएल 2024 की तो इस साल भी एक ऐसा मुकाबला हुआ है जिसमें आईपीएल 2024 का सबसे कम स्कोर देखने को मिला है।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल एक ऐसी लीग है, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी एक टीम में शामिल होकर मैदान में उतरते हैं। जिसमें एक से एक बढ़कर बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल होते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी हर साल किसी ने किसी टीम का सबसे कम स्कोर देखने को मिलता है। एक ऐसा ही मुकाबला आईपीएल सीजन 17 में हुआ। जहां पर Gujarat Titans आईपीएल 2024 में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बनी है। बाकी इस टीम का क्या स्कोर रहा था,वो जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

IPL 2024 Lowest Score – आईपीएल 2024 का सबसे कम स्कोर।

इस साल हो रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में काफी बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी इसी सीजन में टूटता हुआ देखा गया है। यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने करके दिखाया है। जहां उन्होंने 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का एक नया बड़ा स्कोर खड़ाकर दिया है।  

लेकिन वही बात करें IPL 2024 Lowest Score की तो जहां इतने बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले, वहीं पर एक ऐसी टीम है जिसने आईपीएल 2024 का सबसे कम स्कोर भी बनाया है। 17 अप्रैल 2024 को हुए GT vs DC के मुकाबले में गुजरात टाइटन ने पहले बैटिंग करके 17.3 over में 89 रन बनाए। जिससे DC द्वारा बाद में 8.5 ओवर में ही चेस कर लिया गया। आईपीएल 2024 में अब तक का सबसे कम स्कोर GT का 89 रनो का रहा है।

यह भी देखे – आईपीएल 2024 में किसने लगाया सबसे कम गेंदों में अर्धशतक 

आईपीएल का सबसे कम स्कोर इन तीन टीमों का है

Royal Challengers Bengaluru (RCB – 49 Runs)

आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के नाम है, जो की 49 रनों का है। यह मुकाबला 23 अप्रैल 2017 को ईडन गार्डन स्टेडियम में KKR vs RCB का हुआ था। जहां केकेआर ने पहले बैटिंग करके 132 रन का टारगेट दिया था। और दूसरी पारी में आरसीबी के खिलाड़ी कुल 49 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के Kedar Jadhav ने 9 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था।  

Royal Challengers Bengaluru

Rajasthan Royals – 58 Runs

आरसीबी के बाद आईपीएल में सबसे कम रन बनाने के लिए दूसरा स्थान राजस्थान रॉयल का रहा है। जहां 18 अप्रैल 2009 को हुए राजस्थान रॉयल और आरसीबी के मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने 15.1 ओवर में 58 रन बनाए थे। दरअशल पहले पारी में आरसीबी ने बैटिंग करके 8 विकेट पर 133 रन बनाए जिसको चेस करने राजस्थान रॉयल मैदान पर उतरी लेकिन 3.1 ओवर में ही अपने 5 विकेट गवा बैठी और 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Rajasthan Royals – 59 Runs

राजस्थान रॉयल ने एक बार फिर 14 मई 2023 को हुए आरसीबी के साथ मुकाबले में काफी संघर्ष करना पड़ा। क्योंकि इससे पहले भी आरसीबी के साथ इनका सबसे कम स्कोर 58 का रहा था। लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने 59 रन ही चेस कर पाई।

यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ जहां RCB ने पहले बैटिंग करके 171/5 रन का टारगेट दिया। जिसे RR चेस करते-करते 10.3 ओवर में 59 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

IPL Lowest Score 2008-2024

TeamLowest ScoreAgainstYear
RCB49KKR2017
RR58RCB2009
RR59RCB2023
DC66MI2017
DC67PBKS2017
KKR67MI2008
RCB68SRH2022
RCB70CSK2019
RCB70RR2014
PBKS73Pune2017
IPL Lowest Score List

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply