दोस्तों इस ब्लॉग में हम आईपीएल से संबंधित बातें करते है और इसी के चलते आज हम आपको KKR Ka Baap Kaun Hai के बारे में बताने वाले हैं। KKR जिसे हम Kolkata Knight Raiders के नाम से जानते हैं। इसी के साथ हम बता दें कि अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स केवल 2 बार आईपीएल की विजेता बनी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स एक ऐसी टीम है जो तीसरे स्थान पर है जिसने सबसे ज्यादा आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में अगर कोलकाता तीसरे नंबर पर है तो फिर कोलकाता नाइट राइडर्स का बाप कौन है ?
दरअसल आईपीएल में कौन सी टीम किसकी बाप है यह उस टीम के परफॉर्मेंस के आधार पर निश्चित किया जाता है (जैसे कितने किताब जीते हैं, कितने रिकॉर्ड बनाए हैं, यह सब परखा जाता है) और उसी के आधार पर कौन सी टीम किस टीम से बेहतर है यह सुनिश्चित किया जाता है तो आईए देखते हैं की KKR Ka Baap Kaun Hai.
IPL Team Name | Kolkata Knight Raiders |
Established | 2008 |
KKR Home Ground | Eden Gardens |
KKR Owner’s | Shah Rukh Khan, Juhi Chawla & Jay Mehta (Juhi’s Husband) |
Current Captain | Shreyas Iyer |
Current Coach | Chandrakant Pandit |
Match Won | Twice (2012 & 2014) |
KKR Ka Malik Kaun Hai – केकेआर का मालिक कौन है ?
Kolkata Knight Riders के मालिक के बारे में बात करें तो बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता यह तीनों केकेआर टीम की साझेदारी में है।
Kolkata Knight Riders को 2008 में इन तीनों ने मिलकर 298 करोड़ की बोली पर खरीदा था वही बात करें इस टीम की हिस्सेदारी की तो शाहरुख खान की रेड चिली एंटरटेनमेंट कंपनी के पास 55% हिस्सेदारी है और जूही चावला और उनके पति जय मेहता के पास केकेआर की 45% की हिस्सेदारी है।
KKR Ka Baap Kaun Hai – कोलकाता नाइट राइडर्स का बाप कौन है ?
KKR का बाप कौन है इसका पता आपको बाकी टीमों के परफॉर्मेंस के आधार पर पता चल पाएगा। यदि बात की जाये तो अभी तक पूरे आईपीएल सीजन में KKR सिर्फ दो बार (2012, 2014) में ट्रॉफी जीत चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी केकेआर का बाप चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियन जैसी टीम है।
यदि हम इन तीनों टीम के परफॉर्मेंस के ऊपर ध्यान दें तो पुरे आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग इन दोनों ही टीमों ने 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। और वही केकेआर की बात करें तो सिर्फ 2 बार ही उसने ट्रॉफी अपने नाम की है।
इसलिए हम कह सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस केकेआर से बेहतर टीम है। इसके अलावा अगर आपको यह जानना है कि चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस में कौन किसका बाप है तो आप इनके पहले की परफॉर्मेंस के बारे में जानकर अनुमान लगा सकते हो।
Position | IPL Team | Team Won’s |
1st | MI Team | Five Times |
2st | CSK Team | Five Times |
3st | KKR Team | Twice |
FAQ’s
प्रश्न 1) कोलकाता नाइट राइडर्स का बाप कौन है ?
उत्तर 1) आईपीएल में केकेआर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग है। इसलिए यह दोनों टीम केकेआर की बाप है।
प्रश्न 2) कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन है ?
उत्तर 2) वर्तमान में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान है और 2024 आईपीएल में भी हमें अय्यर ही कप्तान के तौर पर नजर आएंगे।
प्रश्न 3) कोलकाता नाइट राइडर्स कितनी बार आईपीएल जीती है ?
उत्तर 3) Kolkata Knight Riders अपने आईपीएल करियर में केवल दो बार 2012 और 2014 में ही आईपीएल जीती है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना की के केकेआर का बाप कौन है जिसके मुताबिक दो टीमों के नाम निकाल कर सामने आये (मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग) के क्योंकि अभी तक इन दोनों टीमों ने ही सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीती हुई है। बाकी अब देखना यह है कि आईपीएल 2024 में सभी टीमों में से कौन किसका बाप बनता है।
यह भी पढ़े :