IPL 2024: इस बार मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट लेंगे यह 3 खिलाडी। जानिए खिलाडी के नाम।

  • Post author:
You are currently viewing IPL 2024: इस बार मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट लेंगे यह 3 खिलाडी। जानिए खिलाडी के नाम।

IPL 2024 Player Retirement List 2024 – जैसे-जैसे आईपीएल की तारीख नजदीक आती जा रही है एक-एक करके उन प्लेयर्स के नाम भी सामने आते जा रहे हैं जो आईपीएल 2024 के बाद अगले सीजन में सायद नहीं दिखाई देने वाले हैं। यहां पर हम बात कर रहे हैं आईपीएल प्लेयर रिटायरमेंट लिस्ट के बारे में जिसमें एक नया नाम जुड़ते हुए सामने आ रहा है वो है दिनेश कार्तिक का। ऐसा कहा जा रहा है कि दिनेश कार्तिक भी आईपीएल 2024 के बाद रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

IPL 2024 Player Retirement के नाम में सबसे पहला CSK के कप्तान धोनी का जुड़ा है जहां पर ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल के अगले सीजन में धोनी हमें नहीं दिखाई देंगे। फिलहाल के लिए धोनी ने अभी इसके ऊपर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया है अगर उनकी फिटनेस में किसी भी प्रकार की कमी रही तो वह अगले सीजन में हमें आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

आइये जानते हैं की IPL 2024 Retirement Player List में और किस-किस टीम के खिलाड़ियों के नाम शामिल है और वह कौन सा खिलाड़ी है जो आईपीएल 2024 के बाद 2025 के आईपीएल में नहीं दिखाई देने वाला है।

IPL 2024 में खिलने के बाद कौन से खिलाडी लेंगे सन्यास। (IPL Player Retirement 2024)

अब हम आपको उन प्लेयर्स के नाम बताने वाले हैं जिनका IPL 2024 सीजन आखिरी सीजन हो सकता है। नीचे बताए गए नाम उन सभी खिलाड़ी के हैं जो हमें शायद अगले सीजन में देखने को नहीं मिले।

Dinesh Karthik Retirement

सबसे पहला नाम दिनेश कार्तिक का निकाल कर आता है। जहां पर आईपीएल शुरू होने से पहले ही ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है कि अगले सीजन में हमें दिनेश कार्तिक आईपीएल में नजर नहीं आ सकते हैं। दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में RCB की तरफ से मैच खेलने वाले हैं।

Dinesh Karthik Retirement

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2008 में अपनी शुरुआत की थी जो अभी तक पूरे आईपीएल सीजन में 242 मैचेस खेल चुके हैं। अब बात करें उनके आईपीएल करियर स्कोर की तो आईपीएल 2023 तक वह 4516 रन बना चुके हैं।  

आईपीएल 2024 ऑक्शन में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले राइट हैंडेड बैट्समैन दिनेश कार्तिक को 5.50cr रुपए में खरीदा गया था।  

M. S Dhoni Retirement

IPL 2024 Player Retirement : सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें हम सीएसके टीम की जान भी कह सकते हैं। धोनी चेन्नई सुपर किंग को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जितवा चुके है। वही बात करें आईपीएल 2023 के परफॉर्मेंस की दो धोनी ने 16 मैचेस खेले थे जिसमें उन्होंने 104 रन बनाए थे।  

हर साल हमें धोनी के रिटायरमेंट की खबर सुनने को मिलती है लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि 2024 आईपीएल खेलने के बाद धोनी आईपीएल के सीजन से रिटायर हो सकते है। धोनी ने अपने आईपीएल की शुरुआत 2008 में चेन्नई सुपर किंग टीम से की थी और अभी तक 250 आईपीएल मैचेस खेल चुके। वहीं अगर उनके आईपीएल करियर स्कोर की बात करें तो आईपीएल 2023 तक उनके 5082 रन हो चुके हैं।

M. S Dhoni Retirement

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में भी हमें चेन्नई सुपर किंग के कप्तान के तौर पर नजर आएंगे जहां पर अगर आईपीएल 2024 ऑक्शन प्राइस की बात करें तो धोनी को 12 करोड रुपए में खरीदा गया था।  

फिलहाल अभी एक खबर भी सामने निकल कर आई थी जहां पर एमएस धोनी के दोस्त परम मित्रने यह भी कहा था किइस साल धोनी रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैंतो ऐसा कहा जा सकता है कि शायद अगले सीजन में भी हमें धोनी नजर आए.

Wriddhiman Saha Retirement

IPL 2024 Player Retirement : इसी के साथ गुजरात टाइटन टीम के 40 वर्ष के Wriddhiman Saha भी आईपीएल 2024 सीजन के बाद रिटायरमेंट लेने की आशा लगती हुई नजर आ रही है।  

आईपीएल में गुजरात टाइटन टीम की तरफ से खेलने वाले प्लेयर शाह एक राइट हैंड बैट्समैन के साथ विकेट कीपिंग करते हुए नज़र आते है। अगर इनके आईपीएल करियर के ऊपर नजर डालें तो इन्होंने 2008 में अपनी शुरुआत की थी। जो अभी तक 163 मैचेस खेल चुके हैं वहीं इनके आईपीएल करियर स्कोर की बात करें तो आईपीएल 2023 तक इन्होंने 2798 रन्स बना चुके हैं।  

आईपीएल 2024 में शाह हमें गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे जहां पर उनके ऑक्शन प्राइस की बात करें तो इन्हें 1.90 करोड़ में खरीदा गया था।

IPL 2024 Player Retirement Name

Dinesh Karthik
M. S Dhoni
Wriddhiman Saha

यह भी पढ़े :

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply