IPL 2024 Playoff – कोलकाता पहुंची प्लेऑफ में, जाने कौन होगी अगली टीम।

  • Post author:
You are currently viewing IPL 2024 Playoff – कोलकाता पहुंची प्लेऑफ में, जाने कौन होगी अगली टीम।

KKR Qualified IPL 2024 Playoff : IPL 2024 Playoffs में पहले पहुंचने वाली टीम Kolkata Knight Riders बन चुकी है। तो वही मुंबई इंडियन और पंजाब किंग्स प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। अब बची 7 टीमों के बीच प्लेऑफ मे क्वालीफाई करने के लिए मुकाबला खेला जाना है।  

आईपीएल 2024 के इस सीजन में कोलकाता 18 अंक से सबसे आगे रही है। वहीं इसके पीछे राजस्थान रॉयल्स 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। और बात करें प्वाइंट टेबल के तीसरे स्थान की तो वहां पर सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद अब इन दोनों में से अगली टीम कौन सी हो सकती है और बाकी टीमों का क्या हाल है। वह हमें अंत तालिका देखकर ही मालूम पड़ पाएगा।

IPL 2024 Playoff में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर

शनिवार को हुए कोलकाता और मुंबई इंडियन के बीच मैच में कोलकाता में बारिश की वजह से मैच को 45 मिनट रोकना पड़ गया। जिसकी वजह से 20 ओवर का मुकाबला केवल 16 ओवर का रह गया।  

जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। जिस दौरान उन्होंने 16 ओवर में 157 रन बनाकर मुंबई इंडियन को टारगेट दिया। इसी के साथ दूसरी पारी में बैटिंग करने आए मुंबई इंडियन 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 139 रन ही बना पाई। और इस मुकाबले को जीत कर कोलकाता पहली टीम बन गई जिसने आईपीएल 2024 क्वालीफाइंग में अपनी जगह बना ली।

कौन होगी IPL 2024 Playoff की दूसरी टीम 

कोलकाता नाइट राइडर्स के क्वालीफाई हो जाने के बाद अब हर टीम क्वालीफाई होने की दौड़ में लगी हुई है। जहां पर बात करी जाए KKR के बाद वह कौन सी टीम है जो दूसरे स्थान पर क्वालीफाई हो सकती है। तो इसमें राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम सामने आ सकता है। क्योंकि प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर स्थान पर अभी यही दोनों टीमें चल रही है। कोलकाता नाइट राइडर के बाद यही दोनों टीम है जिनके पास प्वाइंट टेबल में सबसे ज्यादा अंक मौजूद है। जहा राजस्थान रॉयल के 16 अंक तो वही सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्से में 14 अंक है।

दो टीम हुई प्लेऑफ से बाहर

आईपीएल 2024 प्लेऑफ में 10 टीमों में से अब केवल 7 टीम में ही बाकी रह गयी हैं, जिनके बीच प्लेऑफ की रेस चलने वाली है। क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के क्वालीफाई होने के बाद यह मुकाबला 9 टीमों के बीच होना था। लेकिन वही हम बता दे के मुंबई इंडियन और पंजाब किंग दोनों टीम पूरी तरह प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। जिसके मुताबिक अब केवल 7 टीमें प्लेऑफ के लिए रह गई है।

यह भी देखे – IPL Winners List: जाने 2008 से 2023 तक सभी विजेता टीमों के बारे में।

आईपीएल 2024 अंक तालिका

TeamPoints
KKR18
RR16
SRH14
CSK12
DC12
LSG12
RCB10
GT10
MI 8
PBKS8

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply