Virat Kohli Retirement: रिटायरमेंट के बाद आप मुझे देख भी नहीं पाएंगे, आखिर क्यों कहा विराट ने ऐसा।

  • Post author:
You are currently viewing Virat Kohli Retirement: रिटायरमेंट के बाद आप मुझे देख भी नहीं पाएंगे, आखिर क्यों कहा विराट ने ऐसा।

Virat Kohli Retirement Plan: बेंगलुरु में हुए इवेंट में विराट कोहली से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो कोहली ने खुद ही अपने मुंह से खुलासा कर दिया। जहां उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लांस के बारे में बताया और साथ ही यह भी जाहिर किया कि वह संन्यास लेने के बाद एक लंबा ब्रेक लेते हुए नजर आ सकते हैं।  

18 मई 2024 को होने वाले चेन्नई और आरसीबी के मुकाबले से पहले बेंगलुरु में हुए रॉयल गाला डिनर इवेंट के दौरान जब विराट कोहली से उनके क्रिकेट रिक्वायरमेंट के बारे में चर्चा की गई तो विराट कोहली ने पहेली बार बड़ा खुलासा करते हुए अपने प्लेन के बारे में बताया। जिससे उन्हें क्रिकेट छोड़ने पर कोई भी पछतावा न हो पाए।

Virat Kohli Retirement – क्या बोले विराट अपने रिटायरमेंट के बारे में

बेंगलुरु में डिनर इवेंट के दौरान विराट कोहली रिक्वायरमेंट को लेकर बोले की – 

“यह बहुत आम बात है कि हर खिलाड़ी के लिए उसके करियर में एक आखरी समय जरूर आता है। और इसी के चलते मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा। लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि आगे चलकर मुझे इस बात का कोई भी पछतावा हो की उस दिन वैसा किया होता तो अच्छा होता या ऐसा किया होता है तो अच्छा होता।”

इसलिए मैं अपने पीछे कोई भी अधूरा काम छोड़कर नहीं जाना चाहता और यह नहीं चाहता कि उस बात को लेकर मुझे बाद में चलकर कोई पछतावा रहे।

लंबे समय तक गायब रहेंगे विराट 

इसी दौरान विराट इवेंट में अपने शब्दों के साथ आगे कहते हुए नजर आए की – “जब भी मैं रिटायरमेंट लेने की घोषणा करूंगा उसके बाद एक काफी लंबा ब्रेक भी लूंगा। साथ ही विराट यह भी बोले की जब मेरा काम पूरी तरह खत्म हो जाएगा मतलब जब मेरा (क्रिकेट करियर) समाप्त हो जाएगा। तो उसके बाद में पूरी तरह चला जाऊंगा और आप लोग मुझे कुछ समय तक नहीं देख पाएंगे।”

इसलिए जब तक मैं इस सफ़र में हूं और क्रिकेट खेल रहा हूं तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं। क्योंकि यही एक ऐसी चीज है जो मुझे हर रोज आगे बढ़ाए रखती है. 

कब है विराट का अगला मैच ?

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 18 में 2024 को खेला जाना है। जहां यह आईपीएल का 68th मुकाबला होगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का जितना काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि इसी मुकाबले के बाद चेन्नई प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएगी। वही बात रही RCB की तो वह 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल के छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई हुई है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply