IPL 2024 में जानिए इन 10 टीम के मालिक कौन है ? और किस टीम की ब्रांड वैल्यू कितनी है ?

  • Post author:
You are currently viewing IPL 2024 में जानिए इन 10 टीम के मालिक कौन है ? और किस टीम की ब्रांड वैल्यू कितनी है ?

IPL 2024 में 10 टीम भाग लेने वाली है और ऐसे में हर कोई अपनी फेवरिट टीम को सपोर्ट करने वाला है। लेकिन उससे पहले क्या आपको मालूम है कि आपकी फेवरेट टीम का मालिक कौन है ? या फिर आप जिस टीम को सपोर्ट करते हैं उसे टीम की ब्रांड वैल्यू कितनी है ? 

IPL Team Ke Malik Kaun Hai (जानिए इन 10 टीम के मालिक कौन है ?)

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको IPL 2024 शुरू होने से पहले आपकी सभी टीम के मालिक कौन है उसके बारे में बताने वाले है, जैसे कि – सीएसके का मालिक कौन है ? मुंबई इंडियन का मालिक कौन है ? आरसीबी का मालिक कौन है, इत्यादि। यहां तक की IPL 2024 में किस टीम के कप्तान को बदला गया है उसके बारे में भी बात करेंगे।  

इसी के साथ सबसे पहले शुरुआत करते हैं मुंबई इंडियंस के मालिक और चेन्नई सुपर किंग के मालिक के नाम से और देखते है इन टीमों की ब्रांड वैल्यू क्या है।

Mumbai Indian – (MI का मालिक कौन है ?)

आईपीएल में पांच बार अपने नाम ट्रॉफी करने वाली टीम मुंबई इंडियन के मालिक भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी है। असल में अगर देखा जाए कि MI Ka Malik Kaun Hai तो रिलायंस इंडस्ट्री के नाम पर MI के ओनरशिप है। वहीं अगर इसकी ब्रांड वैल्यू पर नजर डाले तो 9962 करोड़ की है इसकी ब्रांड वैल्यू जो आईपीएल में सभी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।  

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जाने वाली टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 तक पांच बार विजेता बन चुकी है लेकिन इस साल IPL 2024 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी के तौर पर नजर आने वाले हैं।

Owner NameMukesh Ambani & Nita Ambani (Reliance Industries)
Trophies WonFive Times
Team CaptainHardik Pandya (2024)
Brand Value9,962 crore

Chennai Super Kings – ( CSK का मालिक कौन है ?)

अब बात करते हैं धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग के बारे में तो इस टीम के मालिक N. Srinivasan है जिन्होंने 2008 में इस टीम को खरीदा था।

एन श्रीनिवासनम जो की इंडियन सीमेंट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं जिन्होंने 2008 में चेन्नई सुपर किंग को खरीदा था लेकिन साल 2014 में इन्हीं की शेयर होल्डिंग कंपनी चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट लिमिटेड ने सीएसके की ओनरशिप अपने नाम कर ली थी। जिसके मुताबिक अभी आईपीएल 2008 से आईपीएल 2024 तक सीएसके और इंडियन सीमेंट के मालिक N. Srinivasan ही है। इसके अलावा अगर सीएसके की ब्रांड वैल्यू देखे तो 8811 करोड रुपए इसकी ब्रांड वैल्यू है।

Owner NameN Srinivasan (Chennai Super Kings Cricket Ltd.)
Trophies WonFive Times
Team CaptainM.S. Dhoni (2024)
Brand Value8,811 crore

Kolkata Knight Raiders – (KKR का मालिक कौन है ?)

कोलकाता नाइट राइडर्स जो आईपीएल सीजन में दो बार विजेता बन चुकी है और जिसकी ब्रांड वैल्यू की 8428 करोड़ रुपए की है। वही अगर बात करें कोलकाता के मालिक कौन है तो इसमें तीन लोगों की साझेदारी शामिल है जहां पर सबसे पहला नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का आता है उनके साथ जूही चावला और उनके पति जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है।  

जहां पर शाहरुख खान की रेड चिली एंटरटेनमेंट के पास KKR की 55% और जूही चावला और उनके पति के पास 45% की हिस्सेदारी है।

Owner NameShah Rukh Khan & Juhi Chawla + Jay Mehta
Trophies WonTwice
Team CaptainShreyas Iyer (2024)
Brand Value8,428 crore

Royal Challengers Bangalore – (RCB का मालिक कौन है ?)

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंज बैंगलोर के मालिक United Spirit Limited नाम की कंपनी है जिसके अध्यक्ष विजय माल्या थे और इन्होंने ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 2008 में खरीदा था और इस टीम की ब्रांड वैल्यू 7853 करोड रुपए की है।  

विजय मालिया के ऊपर चल रहे फाइनेंशियल फ्रॉड के कारण 2016 के बाद United Spirit और RCB इन दोनों के ही अध्यक्ष को बदल दिया गया है जहां पर अभी की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक प्रथमेश मिश्रा है।  

Owner NameUnited Spirit Ltd. (Vijay Maliya), Current Chiarman (Prathmesh Mishra)
Trophies WonNIL
Team CaptainVirat Kohli (2024)
Brand Value7,853 crore

Sunrisers Hyderabad – (SHR का मालिक कौन है ?)

सनराइज हैदराबाद के मलिक Kalanithi Maran है जो की SUN Group Private Limited के मालिक भी है। इसके अलावा एक नाम और निकल कर आता है जो Kavya Maran है और ये Kalanithi Maran की बेटी है और साथ में यह सनराइज हैदराबाद की co-owner भी है।  

इस बार IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान Pat Cummins होंगे। जो की Aiden Markram को रिप्लेस करने वाले जिन्होंने 2023 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तानी की थी।

Owner NameSUN Group Private Limited (Kalanithi Maran, Kavya Maran)
Trophies WonOne
Team CaptainPat Cummins (2024)
Brand Value7,432 crore

Lucknow Super Giants – (LSG का मालिक कौन है ?)

लखनऊ की तरफ से खेली जाने वाली टीम लखनऊ सुपर जाइंटिन ने आईपीएल 2022 से अपनी शुरुआतकी थी। जहां पर इसका होम ग्राउंडल खनऊ का इकाना स्टेडियम है और केएल राहुल ने इस टीम की कप्तानी संभाली हुई है।  

वही बात करें LSG का मालिक कौन है तो डॉ. संजीव गोयनका LSG के मालिक हैं। जो RPSG Group के मालिक भी है। संजीव गोयनका ने इस टीम की फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ में खरीदा था जिसके मुताबिक ये टीम आईपीएल की 4th मोस्ट वैल्युएबल टीम बन चुकी है।

Owner NameDr. Sanjiv Goenka (RPSG Group)
Trophies WonNIL
Team CaptainKL Rahul (2024)
Brand Value8,236 crore

Rajasthan Royals – (RR का मालिक कौन है ?)

राजस्थान रॉयल की शुरुआत आईपीएल 2008 में हुई थी जिसका घरेलू मैदान जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम है। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स के मालिक की बात करें तो इसकी ओनरशिप Manoj Badale के पास है जो की Royal Multisports Private Limited कंपनी के ओनर है।  

इसके अलावा 2009 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स के कुछ stake शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पास भी थे लेकिन betting scandal मामले के चलते इन लोगों को banned कर दिया गया था।  

Owner NameManoj Badale (Multisports Pvt. Ltd.)
Trophies WonOne
Team CaptainSanju Samson (2024)
Brand Value7,662 crore

Gujrat Titans – (GT का मालिक कौन है ?)

गुजरात टाइटन एक नई टीम है जिसने आईपीएल में अपना डेब्यू 2022 में किया था। वही बात करें इस टीम के मालिक की तो CVC Capitals के द्वारा यह टीम खरीदी गई है जिसके मालिक Steve Koltes और Donald Mackenize है।

IPL 2024 में हमें इस टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जहां पर हार्दिक पांड्या की जगह इस बार शुभम गिल हमें कप्तानी करते हुए नजर आएंगे क्योंकि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन की टीम के कप्तान बन चुके हैं।

Owner NameCVC Capital
Trophies WonOne
Team CaptainShubham Gil (2024)
Brand Value6,512 crore

Punjab Kings (PBKS का मालिक कौन है ?)

अगर हम पंजाब सुपर किंग का मालिक कौन है की बात करें तो यहां पर बता दे कि इस टीम के एक नहीं बल्कि चार मालिक है जिसे ज्वाइंट ओनरशिप भी कह सकते हैं। और इन सभी मालिकों के नाम Ness Wadia, Preity Zinta, Karan Paul, and Mohit Burman है।

पंजाब सुपर किंग टीम शिखर धवन की कप्तानी में दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत कर ला चुकी है। अब देखना यह है की आईपीएल 2024 में पंजाब सुपर किंग क्या कमाल करती है।  

Owner NameNess Wadia, Preity Zinta, Karan Paul, and Mohit Burman
Trophies WonNIL
Team CaptainShikhar Dhawan (2024)
Brand Value7,087 crore

Delhi Capitals – (DC का मालिक कौन है ?)

अब अगर बात की जाए दिल्ली कैपिटल टीम की तो इस टीम को GMR Group और JSW Group ने 2008 में खरीदा था। जिसके मालिक Parth Jindal है जो की Sajjan Jindal के सुपुत्र है। अगर इसकी ब्रांड वैल्यू देखे तो 7930 करोड रुपए की इसकी ब्रांड वैल्यू दर्शाई गई है।

Owner NameParth Jindal
Trophies WonNIL
Team CaptainRishabh Pant (2024)
Brand Value7,930 crore

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply