MS Dhoni Catch IPL 2024 – धोनी बने सुपरमैन, 2.3 मीटर की लगाई छलांग और पकड़ा कैच

  • Post author:
You are currently viewing MS Dhoni Catch IPL 2024 – धोनी बने सुपरमैन, 2.3 मीटर की लगाई छलांग और पकड़ा कैच

कल हो रहे CSV vs GT मैच में Dhoni ने 2.3 metre की छलांग लगाकर एक ऐसा कैच पकड़ा जो आज के युवा खिलाड़ी के लिएभी पकड़ना मुश्किल पड़ सकता है।

MS Dhoni Catch IPL 2024 – कैसे पड़ा धोनी ने कैच ? 

CSK vs GT MS Dhoni Catch: दरअशल कल हो रहे CSK और GT के मैच में गुजरात टाइटन के विजय शंकर बैटिंग कर रहे थे। जहां पर उनको सीएसके के Daryl Mitchell बॉलिंग करा रहे थे। इस दौरान डेविल मिलर ने गैंड फेकि जिस पर विजय शंकर ड्राइव लगाने का विचार बना चुके थे।

लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की तरफ जाने लगी इस दौरान पीछे विकेट कीपिंग कर रहे MS Dhoni ने एक जबरदस्त छलांग लगाकर उस गेंद को अपने दोनों हाथों से पकड़ लिया। कैच पकड़ने के लिए धोनी ने कम से कम 2.3 mt की छलांग लगाई और 0.6 sec का समय लिया। इस उम्र में ऐसी ड्राइव लगाना एक युवा खिलाड़ि के लिए भी थोड़ा कठिन पड़ सकता है। लेकिन हमारे धोनी की फिटनेस का जवाब ही नहीं। उनके इस कैच को देखकर सभी लोग हैरान हो गए।  

सोशल मीडिया पर हुई धोने की तारीफ

MS Dhoni Catch : विजय शंकर का ऐसा कैच पकड़ने के बाद धोनी का यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जहां पर धोनी के फैंस उनकी जमकर वाई-वाई करने लगे। क्योंकि 42 साल के धोनी जो अगले साल रिटायरमेंट लेने का सोच रहे हैं। वह इस उम्र में एसी ड्राइव मार कर कैच पकड़ रहे हैं। जिसे देखकर लोग यह कह रहे हैं कि धोनी के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। वह अभी भी काफी ज्यादा फिट है।

सीएसके का अगला मैच कब है ?

इसी के साथ बता दे की सीएसके अभी तक अपने दो मैचेस खेल चुकी है। जहां पर दोनों ही मैचों में उसने जीत हासिल की है। और इसी के चलते सीएसके ने प्वाइंट टेबल पर भी अपनी जगह बना ली है। अब सीएसके का अगला मैच 31 मार्च 2024 को Delhi Capitals के साथ होने वाला है।

सीएसके ने गुजरात टाइटन को हराया ?

गुजरात टाइटन के साथ हो रहे मैच में पहले बैटिंग करके सीएसके ने 206 रनों का टारगेट खड़ा किया। जिसके बाद मैदान पर गुजरात टाइटन की टीम उतारी जो महज 143 रन ही बना पाई। इसी के साथ सीएसके टीम के दो जबरदस्त खिलाड़ियों ने जमकर गेंदबाजों की पिटाई की जहां पर शिवम दुबे ने अकेले ही 5 छक्के लगाकर 23 गेंद पर 51 रन बना डालें।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply