Mayank Yadav Biography in Hindi – 155.8 kmph से कराई गेंद

  • Post author:
You are currently viewing Mayank Yadav Biography in Hindi – 155.8 kmph से कराई गेंद

Mayank Yadav Biography in Hindi: IPL 2024 की टीम लखनऊ सुपर किंग के खिलाड़ी मयंक यादव जिन्होंने LSG vs PBKS के मैच के दौरान आईपीएल के इस सीजन की सबसे तेज गेंद करा के नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है। लखनऊ सुपर जॉइंट में डेब्यू करने वाले इस युवा खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर मयंक यादव कौन है ? इसलिए आज हम इस आर्टिकल में Mayank Yadav Biography in Hindi के ऊपर चर्चा करने वाले हैं और आपको मयंक यादव कौन है उसके बारे में बताने वाले हैं।

Full NameMayank Yadav
Date of Birth2 June, 2002
PlaceNew Delhi
IPL TeamLucknow Super Giants
IPL Debut2024 (Season 17th)
Playing StyleAll Rounder
BowlingRight Arm Fast
Batting Right Handed
PlayDelhi Domestic Cricket

Mayank Yadav Biography in Hindi – मयंक यादव कौन है ?

Mayank Yadav Biography : मयंक यादव 27 वर्ष के न्यू दिल्ली के रहने वाले युवा खिलाड़ी है जो right-arm fast bowler और right handed batsman भी है। इसी के साथ मयंक दिल्ली डोमेस्टिक क्रिकेट खेला करते हैं। जहा बात करें इनके मैच के आकड़ो की तो इन्होंने 1 फास्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए मैच और बाकी 10T20 मैचे खेले हुए हैं।  

मयंक यादव ने IPL में अपना कदम 2023 में ही रख दिया था लेकिन उस दौरान वह लखनऊ सुपर जॉइंट की तरफ से नहीं खेल पाए थे। लेकिन 2024 IPL में मयंक यादव लखनऊ सुपर जॉइंट की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Mayank Yadav Career

अब अगर मयंक यादव की जीवन शैली पर थोड़ी नजर डाली जाए तो मयंक यादव आईपीएल में आने से पहले दिल्ली डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे। वही यह sonet club से क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ले चुकेहैं।

इसी के साथ मयंक यादव 17 लिस्ट-ए मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट लिए थे और वही 10 खेले गए T20 मैच में 12 खिलाड़ियों के विकेट उड़ा चुके हैं।

Mayank Yadav IPL Auction Price

आईपीएल 2024 में दिखाई दे रहे मयंक यादव को LSG ने 2022 आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस के साथ 20 लख रुपए में खरीदा था। लेकिन उस वक्त चोट लगने के कारण मयंक यादव हमें आईपीएल 2023 में खेल तो नजर नहीं आए। लेकिन उनकी जगह लखनऊ सुपर जॉइंट ने अर्पित गुलरिया को टीम में शामिल कर लिया था। इसीलिए IPL 2024 में यह डेब्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।

Mayank Yadav IPL 2024 Fastest Bowler

इस साल लखनऊ सुपर जॉइंट की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी नेआईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड बना दिया। जहां पर 30 मार्च को Ekana Stadium Lucknow में खेले जा रहे LSG vs PBKS मैच के दौरान 12वें ओवर में शिखर धवन को 155.8 kmph की गति से बॉल कराई थी। जो कि अब तक आईपीएल 2024 सीजन की सबसे तेज गेंद बन चुकी है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply