आप चाहे कितने भी बड़े क्रिकेट फैन क्यों ना हो पर आपको क्रिकेट के बारे में यह कुछ खास बाते नहीं पता होगी। इसीलिए आज इस पोस्ट में आपको में क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स और इनफॉरमेशन बताऊंगा जो आपको अब तक नहीं पता होंगे। तो चलिए शुरू करते हैं टॉप 5 मोस्ट शॉकिंग फैक्ट्स के बारे में जानना।
History of World Cup – हिस्ट्री ऑफ वर्ल्ड कप।
1960 तक इंग्लैंड की काउंटी टीम्स आपस में टेस्ट मैच खेला करती थी जिन्हें काफी ऑडियंस भी देखने आती थी लेकिन टेस्ट मैच के लंबे फॉर्मेट होने की वजह से हर साल इंग्लैंड की ऑडियंस इन मैच में कम इंटरेस्ट ले रही थी और इसीलिए इन काउंटी टीम ने लंबे टेस्ट मैच की जगह लिमिटेड ओवर वाले मैच खेलने शुरू करें।
यह मैच 40 से 65 ओवर्स के बीच के होते थे जो टेस्ट मैच के मुकाबले जल्दी खत्म हो जाते थे और ज्यादा जल्दी खतम होने की वजह से ऑडियंस का भी इन्हे देखने में इंटरेस्ट बना रहता था ये मैचेस इंग्लिश ऑडियंस के बीच एक बड़े हिट साबित हुए जिसमे एक्साइटमेंट और ऑडियंस की अटेंडेंस दोनों बढ़ाने लगी थी लेकिन अभी भी इंटरनेशनल टीम्स केवल टेस्ट मैचेस ही खेलती थी लेकिन टर्निंग पॉइंट आया 1971 में जब पहला अनफिशियल वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मेल्बन क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच होना था लेकिन लगातार बारिश की वजह से पहले चार दिनों तक मैच शुरू ही नहीं हो सका और इस वजह से ऑस्ट्रेलियियन लोग अब काफी गुस्सैल और फ्रस्ट्रेटेड हो गया थे और इसी सेंटीमेंट को शांत करने के लिए आईसीसी ने डिसाइड करा की टेस्ट मैच के आखिरी दिन यानी पाचवे दिन पर दोनों टीम्स चालीस ओवर का मैच खेलेंगी ये मैच सक्सेसफुली हुआ और ऑडियंस का भी इससे अच्छा रिस्पांस मिला जिस वजह से आईसीसी को वनडे क्रिकेट की तरफ ऑडियंस का इंटरेस्ट अब साफ दिख रहा था।
इंग्लैंड और दुनिया के दूसरे भागो में वनडे क्रिकेट के प्रति पापुलैरिटी को देखकर आईसीसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के इनसेप्शन को कंसीडर करना शुरू करा और क्योंकि उस वक्त पर इंग्लैंड ही ऐसा देश था जो इतने बड़े टूर्नामेंट को होस्ट कर सकता था तो इंग्लैंड में 1975 में खेला गया क्रिकेट वर्ल्ड काप का पहला मैच।
First World Cup Match 1975 – पहला वर्ल्ड कप मैच 1975 में खेला गया था।
1975 में खेला गया वर्ल्ड कप मैच पहला ओडीआई वर्ल्ड कप था इसका ऑफिशल नेम था प्रोटेंशियल कप 75 क्योंकि टूर्नामेंट को प्रोडेंशियल फाइनेंस कंपनी ने स्पॉन्सर किया था इस एडिशन में आठ टीम्स ने हिस्सा लिया जिसमे से 6 टेस्ट प्लेयिंग टीम्स थी जो कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइडीीज और साथ ही में थी। श्रीलंका और ईस्ट अफ्रीका की टीम।
इस एडिशन में वेस्ट इंडीीज और ऑस्ट्रेलिया वो दो टीम रही जो फाइनल तक पहुंची और जब लॉर्ड क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया तो वेस्टइडीीज ने इस मैच को जीतकर पहला ओडी वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। वेस्टइडीीज ने 1975 के बाद 1979 में भी वर्ल्ड कप मैच जीता था।
Early ODI Rules
शुरुआती वर्ल्ड कप एडिशन के मैच 60 ओवर्स के होते थे और इन मैच को टीम ट्रेडिशनली वाइट यूनिफॉर्म पहनकर खेलती थी और मैच में आज की तरह व्हाइट बॉल्स नहीं इस्तेमाल होती थी बल्कि रेड बॉल से इन मैचेस को खेला जाता था। यह सारे मैच दिन में ही खेले जाते थे और कोई भी नाइट मैचेस नहीं होते थे। और यह सब बदल गया 1992 में जब टीम्स पहली बार कलर क्लोथ पहनकर खेलने लगी, उसके बाद से दिन और रात में मैच होने शुरू हो गए और रेड की जगह व्हाइट बॉल्स का इस्तेमाल होना शुरू हो गया।
1983 वर्ल्ड कप मैच।
जब 1983 में हमारा देश इंडिया वर्ल्ड कप जीता और यहीं से इंडिया में क्रिकेट फैंस की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ने लगी। इसी वजह से 1987 यानी अगले सीजन में पहली बार आईसीसी ने वर्ल्ड कप को इंग्लैंड से बाहर आयोजित करने का फैसला किया और इसके लिए इंडिया और पाकिस्तान को चुना गया था। इसी एडिशन से साठ ओवर की जगह पचास ओवर के मैचेस होने शुरू हुए। और ऐसा होने की वजह ये थी की इंडियन सबकन्टिनेंट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले सनलाइट थोड़ा कम समय तक रहती थी।
जिस वजह से ज्यादा लंबा मैच खेलना प्रैक्टिकल सम्भव नहीं था इस फिफ्टी ओवर स्टाइल को फिर वर्ल्ड कप में स्टैंडर्ड बना दिया। इतनी सारी चेंजेस आईसीसी क्रिकेट के साथ कर रही थी इन चेंजस से कई पुराने लोग और ऑफिशल लोग ज्यादा खुश नहीं थे क्योंकि उनके हिसाब से क्रिकेट को टेस्ट फॉर्मेट में ही खेला जाना चाहिए था। लेकिन क्रिकेट को कमर्शियल ऑफ पॉप्युलर सक्सेस बनाने के लिए ये चेंज जरूरी थे और हकीकत में इन्हीं चेंज की वजह से आज क्रिकेट इतना पॉप्युलर स्पोर्ट बन पाया है।
India As World Cup Host – भारत में 2023 को चौथी बार वर्ल्ड कप होस्ट किया गया।
2023 में वर्ल्ड कप को इंडिया में चौथी बार होस्ट किया गया था। सबसे पहले इंडिया ने पाकिस्तान के साथ मिलकर 1987 में वर्ल्ड कप को होस्ट किया था फिर एक बार 1996 में इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर वर्ल्ड कप को होस्ट किया। और फिर 2011 में इंडिया, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर वर्ल्ड कप होस्ट किया। और 2023 पहला एडिशन होगा जिसमें इंडिया अकेले बिना किसी दूसरे नेशन के साथ मिलकर वर्ल्ड कप को होस्ट किया था।
यह भी पढ़े।