Devon Conway Replacement: इस नए खिलाडी ने रखा CSK में अपना कदम

  • Post author:
You are currently viewing Devon Conway Replacement: इस नए खिलाडी ने रखा CSK में अपना कदम

Devon Conway Replacement Update – जैसा की आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसमे धोनी की टीम IPL की शुरुआत करने वाली है। लेकिन इससे पहले ही CSK को लगा एक बड़ा झटका। जहां पर डेवोन कॉनवे की चोट के कारण अब वह 8 हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर कर दिए गए हैं।

सीएसके टीम के सबसे स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा गया है, ऐसे में अब उनका आईपीएल में नजर आना संभव नहीं है। तो सवाल यह आता है की ऐसे में अब CSK टीम में Devon Conway Replacement की जगह कौन सा खिलाड़ी आने वाला है यह जानते है।

Devon Conway Injury कैसे हुई ?

CSK Player Devon Conway Injury का सबसे बड़ा कारण है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मैच में विकेट कीपिंग कर रहे थे और इस दौरान बाल को पढ़ते वक्त उनके लेफ्ट अंगूठे में चोट लग गई थी। चोट लगने के कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा और डेवोन को तुरंत स्टेडियम छोड़ना पड़ गया।

डेवोन कॉनवे कब तक होंगे ठीक ?

डेवोन कॉनवे के बाय अंगूठे में चोट लगने के कारण अब उनकी सर्जरी करनी पड़ेगी लेकिन डॉक्टर की तरफ से यह भी खबर निकल कर आई है कि उन्हें कोई भी बड़ा फ्रैक्चर देखने को नहीं मिला है। हालांकि बाकी के स्कैन करने के बाद ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने डेवोन की सर्जरी करवाने का फैसला लिया है।  

इसी के साथ उनके कोच गैरी ने भी बयान दिया कि चोट लगने के कारण कॉनवे के अंगूठे में जोड़ की तरफ थोड़ा सा फ्रैक्चर आया है। लेकिन कोई ज्यादा बड़ी गंभीर समस्या नहीं है फिलहाल के लिए अभी इनका ऑपरेशन करवाया जाएगा जिसमें डेवोन कॉनवे की सर्जरी होगी और उसको ठीक होने में 8 हफ्ते तक का समय लग सकता है।

CSK में डेवोन कॉनवे की जगह लेंगे ये खिलाडी 

जैसा कि कॉनवे अपनी चोट के कारण अब आईपीएल 2024 के सीजन से बाहर हो चुके हैं और अब उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 8 हफ्ते लगने वाले है। तो ऐसे में चेन्नई सुपर किंग ने Conway के रिप्लेसमेंट के लिए Phil Salt, Sarfaraz Khan के साथ बातचीत करी है। तो अब चेन्नई सुपर किंग टीम में डेवोन कॉनवे की जगह कौन लेने वाला है इसका इंतज़ार है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply