ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2024 का 9th एडिशन होगा जिसमें टोटल बीस टीम ने हिस्सा लिया हैं। लेकिन इस पोस्ट में हम T20 WORLD CUP के कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बात करने वाले हैं जो शायद ही पहले आपने सुने होंगे।
T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी किस कंपनी द्वारा बनाई जाती है ?
T20 वर्ल्ड कप में जो ट्रॉफी विनर टीम को दी जाती है उसे एक ब्रिटिश कंपनी लिंक्स ऑफ लंदन ने डिजाइन एंड मैन्युफैक्चर किया है जो सिल्वर और रोडियम की बनी हुई होती है और इसका वजन तकरीबन 7.5 किलो और हाइट तकरीबन 51 सेंटमीटर होती है। इसके अलावा अगर हम बात करें इस बार के T20 वर्ल्ड कप की प्राइस मनी की तो इस बार चैंपियंस टीम को 4 मिलियन यूएस डॉलर दिए जाएंगे।
जबकि रनर्स को 2 मिलियन यूएस डॉलर्स और सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख यूएस डॉलर्स और ग्रुप स्टेज से बहार होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर दिए जाएंगे। और यह पिछले T20 world cup की प्राइस मनी से काफी ज्यादा है.
T20 WORLD CUP कितने साल में आयोजित कराया जाता है ?
क्या आप जानते हैं कि T20 world cup हर दौ साल बाद होता है लेकिन 2010 का वर्ल्ड कप पिछले T20 world cup 2009 के सिर्फ दस महीने बाद हुआ था। क्योंकि 2008 की चैंपियंस ट्रॉफी जिसको पाकिस्तान ने होस्ट करना था वो पाकिस्तान में सिक्योरिटी कनंसेंस की वजह से डिले कर दी गई थी। और फिर 2010 का वनडे इंटरनेशनल टूर्नामेंट जो कि वेस्टइंडीज में होने वाला था उसे रिवाइज करके T20 फॉर्मेट में कनवर्ट कर दिया गया था।
2010 में यह टूर्नामेंट खेला गया और दूसरी इसकी सबसे बड़ी वजह थी की आईसीसी के लिए आईसीसी टूर्नामेंट को हर साल अरेंज करने में समस्या आ रही थी तो इन टोर्नामेंट की डेट और ईयर को अरेंज करने के लिए भी इस टूर्नामेंट को 2010 में कराया गया था। T20 world cup 2016 के बाद अगला T20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला गया था यानी बीच में पाँच साल का बड़ा गैप आया था।
तो इसकी एक्चुअल रीजन क्या थी T20 वर्ल्ड कप 2016 के बाद इसका अगला एडिशन 2018 में होने वाला था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था क्योंकि 2016 के T20 वर्ल्ड कप के बाद 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हुआ था और लगातार आईसीसी टूर्नामेंट के होने की वजह से 2018 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप को डिले कर दिया गया था।
क्योंकि फिर साथ ही एशिया कप भी 2018 में खेला गया था। फिर इसके बाद फैसला हुआ कि 2020 में T20 वर्ल्ड कप का अगला एडिशन खेला जाएगा। लेकिन वह भी नहीं हो सका था क्योंकि उस समय पूरी दुनिया में जो हालत वाइरस की वजह से हुए थे उसी वजह से इसे और ज्यादा डिले कर दिया गया था। और फिर 2021 में इसका सातवा एडिशन खेला गया। इस तरह जो इवेंट 2018 में खेला जाने वाला था वो बाद में 2021 में खेला गया था।
जानिए वर्ल्ड कप में कितनी टीम हिस्सा लेती है और 2024 से 2030 तक के T20 WORLD CUP किस कंट्री में खेले जायेगे।
अगर आपको नहीं पता तो T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले चार एडिशन में बारह बारह टीम ने हिस्सा लिया था फिर इसके बाद 2014 की T20 वर्ल्ड कप से सोलह सोलह टीम ने अगले चार एडिशन तक हिस्सा लिया था और अब 2024 से T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बीस बीस टीम हिस्सा लेने लगी है और आईसीसी ने यह ऐलान भी कर दिया है की 2030 तक अगले चार इवेंट्स में बिस बिस टीम भी पार्टिसिपेट करेंगी और इन टोनामेंट को होस्ट कौन-कौन सी कंट्रीज करेंगी वो भी बता दिया गया है।
2024 का T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेटस में खेल जाएगा। 2026 का T20 वर्ल्ड कप इंडिया और श्रीलंका में खेला जाएगा। 2028 का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जबकि 2030 का T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, वेज, स्कॉटलैंड और आयरलैंड में खेला जाएगा।
जबकि बाकी कंट्रीज जो T20 वर्ल्ड कप होस्ट नहीं कर सकेगी वो ODA क्रिकेट वर्ल्ड कप या फिर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को होस्ट करेंगी। लेकिन याद रहे पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जिसने एक T20 वर्ल्ड कप टाइटल जीत रखा है लेकिन अभी तक एक भी T20 वर्ल्ड कप इवेंट होस्ट नहीं बन सकी और आगे भी इनके कोई चांसेस नजर नहीं आ रहे है।
ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2024 में कौन कौन सी टीम अपना डेब्यू करने वाली है ?
T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहेली बार तीन तीन टीम USA युगंडा और कनाडा एक T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली है। इससे पहले इनमें से किसी भी टीम ने किसी भी T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था यानी T20 वर्ल्ड कप में ये तीनों टीम्स डेब्यू करने वाली हैं और 2012 और 2022 के T20 वर्ल्ड कप के इलावा हर T20 वर्ल्ड कप में कुछ टीम डेब्यू जरूर करती हैं।
लेकिन इन टीम की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहती इनमें से अफ़ग़ानिस्तान एक ऐसी टीम नजर आती है जो शायद इस बार अनएक्सपेक्टेड परफॉर्मेंस दिखा सकती है और बहुत ज्यादा तेजी से इम्प्रूव करती भी नजर आ रही है।
कौन सी एशियन कंट्री में सबसे पहला T20 वर्ल्ड कप खेला गया था ?
अगर आपको नहीं पता तो 2012 का T20 वर्ल्ड कप जो कि वेस्टइंडीज ने जीता था वो पहला T20 वर्ल्ड कप था जिसे किसी एशियन कंट्री यानी श्रीलंका ने होस्ट किया था और 2014 का T20 वर्ल्ड कप पहलेा ऐसा T20 वर्ल्ड कप था जिसमें पहली बार डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम इस्तेमाल किया गया था और ये दूसरा T20 वर्ल्ड कप था जिसे किसी एशियन कंट्री यानी बांग्लादेश ने होस्ट किया था.
ICC MEN’S T20 WORLD CUP होस्ट करने पर हुई कंट्रोवर्सी।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप को होस्ट करने की बात की जाए तो इसको लेकर हिस्ट्री में तीन कंट्रोवर्सी हो चुकी है। 2016 का T20 वर्ल्ड कप इंडिया ने होस्ट किया था जिसमें पाकिस्तान की तरफ से पीसीबी ने ये ऐलान किया था की वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। अगर इंडिया और पाकिस्तान की सीरीज नहीं खेली गई।
जिसके बाद ये पाकिस्तान वर्सेस इंडिया सीरीज तो कैंसिल हो गई थी लेकिन पाकिस्तान ने सिक्योरिटी कंसेंस को लेकर एक डेलिगेशन इंडिया भेजा था पर सब ठीक होने की वजह से पाकिस्तान ने बाद में ऐलान किया की वह इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेगा। लेकिन पाकिस्तान वर्सेस इंडिया का मैच। धर्मशाला से एडिन गार्डन में पीसीबी की रेकुएस्ट पर शिफ्ट किया गया था।.
इसके बाद 2018 की T20 वर्ल्ड कप को साउथ अफ्रीका होस्ट करने वाला था लेकिन जब हालात की वजह से इस T20 वर्ल्ड कप को डिली कर दिया गया था तो इसके बाद इस टूर्नामेंट को 2021 में इंडिया होस्ट करने वाला था लेकिन वहां पर कोरोना वायरस सिचुएशंस की वजह से इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद फिर 2022 का T20 वर्ल्ड कप जो कि ऑस्ट्रेलिया ने होस्ट किया था।
अगर आपको नहीं पता तो यह टूर्नामेंट भी इंडिया ही होस्ट करने वाला था। लेकिन आईसीसी ने बीसीसीआई से होस्टिंग राइट्स इस वजह से रिज़र्व रख लिए क्योंकि बीसीसीआई ने इंडियन गवर्नमेंट से टैक्स एक्जप्शन की ओर नहीं किए थे। जिसकी वजह से यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया लेकिन इसके बाद 2023 का आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट इंडिया में खेला गया जो की एक अच्छी बात थी। वरना इस मामले को लेकर भी बहुत बवाल मचना था कि दो टूर्नामेंट्स एक ही कंट्री कैसे होस्ट कर सकती है।
यह भी पढ़े।