Arshdeep Singh Biography: जाने अर्शदीप की Family, Net Worth और IPL Record के बारे में। 

  • Post author:
You are currently viewing Arshdeep Singh Biography: जाने अर्शदीप की Family, Net Worth और IPL Record के बारे में। 

Arshdeep Singh Biography in Hindi : आईपीएल से उबरेह अर्शदीप सिंग का जन्म 5th February 1999 को मध्य प्रदेश में हुआ था। जिन्हें हर कोई आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज के तौर पर जानते है। लेकिन इस खिलाड़ी के पुराने मुकाबले के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। इसलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको Arshdeep Singh Biography के बारे में बताने वाले हैं।

अर्शदीप सिंग बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज खिलाड़ी है। जो 145 गति पर अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज को अक्सर हैरान कर देते हैं। लेकिन इस खिलाड़ी के पुराने रिकॉर्ड्स क्या है और Arshdeep Singh Net Worth कितनी है और Arshdeep Singh Family में कौन-कौन शामिल है। इसके बारे में सायद ही कोई ऐसा होगा जिसको मालूम होगा। इसलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको अर्शदीप की पूरी कहानी के बारे में बताने वाले है। तो उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

Arshdeep Singh Biography in Hindi

अर्शदीप का जन्म 5 फरवरी 1999 में मध्य प्रदेश के शहर गुना में हुआ था। जिन्होंने अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और साथ में BA की पढ़ाई भी पूरी की। अर्शदीप एक भारतीय युवा क्रिकेट है जो बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज़ भी कहलाते हैं। अर्शदीप ने आईपीएल जैसे मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्तमान में Arshdeep Singh IPL 2024 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे है।

Player NameArshdeep Singh
Date of Birth5th February, 1999
HometownGuna, Madhya Pradesh
Height & Weight6 feet & 70kg
EducationB.A
Father’s NameDarshan Singh
Mother’s NameBaljit Kaur
Brother’s NameAkashdeep Singh
Sister’s NameGurleen Kaur
IPL Debut2019
IPL TeamPBKS (2024)

Arshdeep Singh Education

अर्शदीप ने अपनी स्कूल की पढ़ाई चंडीगढ़ में गुरु नानक पब्लिक स्कूल से की थी। फिर आगे चलकर उन्होंने चंडीगढ़ में रहकर ही एमडी कॉलेज से अपना B.A किया था।

Arshdeep Singh Family

अर्शदीप के परिवार में उनके माता-पिता और भाई-बहन हैं। जहां अर्शदीप सिंग के पिता का नाम दर्शन सिंह है और वह डीएम में मुख्य सुरक्षा के अधिकार के तौर पर काम करते हैं। वही माता का नाम बलजीत कौर है। इसके अलावा अर्शदीप का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम आकाशदीप सिंह है और बहन का नाम गुरलीन गौर है।

Arshdeep Singh Family
Arshdeep Singh Family

Arshdeep Singh Domestic

अर्शदीप सिंग जब अपने स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तभी से उन्होंने जसवंत राय कोच जो कि उनके स्कूल के कोच थे। अर्शदीप ने उन्हीं के कारण क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी।

2017 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से उन्होंने 13 विकेट निकाले थे। और पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट वनडे चैंपियनशिप खेल कर आजाद ट्रॉफी के लिए 5 मैच में 19 विकेट अपने नाम किए थे।  

इसके बाद नवंबर 2017 को कुआलालंगपुर में मलेशिया के विरुद्ध खेलकर अंडर-19 एशिया कप के लिए 2017 में उन्होंने अपना पहला डेब्यू मैच खेला था।

फिर 2018 में अंदर-19 विश्व कप ग्रुप स्टेट गेम में अर्शदीप ने जिंबॉब्वे के विरुद्ध खेलकर अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी करके 7 ओवर में 10 रन और दो विकेट लिए थे।  

अर्शदीप सिंग के हर साल अच्छा परफॉर्म करने के बाद उन्हें 2018 और 19 में विश्व हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब टीम में सिलेक्ट किया गया। जिसमें लिस्ट-ए क्रिकेट में पंजाब टीम की तरफ से उनका पहला डेब्यू हुआ।  

यह भी पढ़े : Shubman Gill Biography : जानिए शुबमन गिल की Net Worth, Girlfriend और Family के बारे में।

फिर आगे चलकर दिसंबर 2019 में हुए रणजी ट्रॉफी मैच में अक्षदीप ने पंजाब की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद वह आईपीएल की पंजाब किंग्स टीम में शामिल हो गए।

Arshdeep Singh IPL Career

अर्शदीप सिंह जो की दाएं हाथ के बल्लेबाज है जिन्होंने पंजाब किंग्स के साथ 2019 आईपीएल सीजन से अपनी शुरुआत की थी। जहां उनका पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल के साथ घरेलू मैदान में हुआ था। अर्शदीप ने अपने पहले मुकाबले में तीन विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जितने में मदद की थी।

इसके बाद पंजाब ने अर्शदीप सिंह को 2020 में भी अपनी टीम में शामिल किया जहां उन्होंने पूरे सीजन 8 मैच खेलकर 9 विकेट अपनी झोली में गिराए। उसके अगले साल 2021 आईपीएल में भी अर्शदीप पंजाब की तरफ से खेले थे। जिसमें पंजाब ने इन्हें 4 करोड़ की रकम पर अपनी टीम में शामिल कर लिया था।  

इसके अलावा 2022 आईपीएल में अर्शदीप ने 14 मैच खेल कर 17 विकेट गिराए और इनका इकोनामिक रेट 9.70 का रहा था। इसी के साथ 2024 आईपीएल में भी अर्शदीप पंजाब किंग्स की तरफ से खेल तो दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े – आईपीएल का बाप कौन है।

Arshdeep Singh IPL Career
Arshdeep Singh IPL
YearsMatchesBallsWKTS
20248*164*10*
20231430517
20221430010
20211224818
202081499
20193603

Arshdeep Singh Car Collection 

अर्शदीप का कारो का कलेक्शन इतना ज्यादा बड़ा भी नहीं है लेकिन उनके पास 40 लाख की फॉर्च्यूनर और एक मारुति सुजुकी कार है। लेकिन उनके कलेक्शन में आगे चलकर हमें और कार्स भी देखने को मिल सकती है।

Toyota Fortuner40 lakh
Maruti Suzuki Breza8.5 lakh

Arshdeep Singh Net Worth

अर्शदीप एक क्रिकेटर है इसलिए जाहिर सी बात है की उनकी ज्यादा कमाई का शोध क्रिकेट ही है। जहां पर बीसीसीआई और आईपीएल के द्वारा इन्हें अच्छी खासे पैसे मिल जाते है। 2023 रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो इनकी कुल संपत्ति 12 करोड रुपए की बताई गई थी।

इसी के साथ 2022 आईपीएल में शामिल हुए अक्षदीप को 4 करोड़ की मोटी रकम पर पंजाब किंग्स के द्वारा खरीदा गया था। जो की 2023 और 2024 में भी इसी कीमत पर रिटर्न किए गए थे। इसके अलावा अर्शदीप को हर साल 1 करोड रुपए सैलरी भी मिलती है क्योंकि अर्शदीप बीसीसीआई के ग्रेड-सी खिलाड़ियों के अंतर्गत आते हैं।

यह भी पढ़े : Riyan Parag Biography : जानिए रियान पराग के जीवन परिचय से जुडी सभी बाते।

बाकी क्रिकेट के द्वारा कुल कमाई देखे तो अर्शदीप सभी खेले जाने वाले T20 मैच से 3 लाख और वनडे मैच से 6 लख रुपए कमा लेते हैं। बाकी अर्शदीप सिंग पंजाबी परिवार से आते हैं तो इनकी प्रॉपर्टीज भी ज्यादा है। जहां चंडीगढ़ में इनका खुद का एक घर भी है।

BCCI Salary1 crore
T20 Fees3 lakh
One-Day6 lakh
IPL Fees4.4 crore
Arshdeep Singh Net Worth12 crore
Arshdeep Singh Net Worth

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply