IPL Ka Baap Kaun Hai: जानिए आईपीएल का बाप किस टीम को कहा जाता है ?

  • Post author:
You are currently viewing IPL Ka Baap Kaun Hai: जानिए आईपीएल का बाप किस टीम को कहा जाता है ?

हर साल आईपीएल खेला जाता है और करोड़ की संख्या में लोग आईपीएल देखते भी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी IPL Ka Baap Kaun Hai इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। आईपीएल का बाप से हमारा मतलब यह है कि आईपीएल की शुरुआत किसने की थी ? और कौन था वह जो 2008 में पहला आईपीएल सीजन भारत में लेकर आया था।  

हम सब जानते हैं कि बीसीसीआई के जरिए आईपीएल के मुकाबले खिलाए जाते हैं और इस तौर पर बीसीसीआई को भी आईपीएल की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इसके अलावा भी एक और शख्स का नाम निकाल कर आता है, जिसे हम Baap of IPL कह सकते हैं। तो आईए जानते हैं की आईपीएल की शुरुआत करने के पीछे किसका हाथ था और असली IPL Ka Baap Kaun Hai उसके बारे में भी जानते हैं।

IPL Ka Full Form : आईपीएल का फुल फॉर्म क्या होता है ?

आईपीएल की शुरूवात 2008 में हुई थी जिसका पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है। और यह खेल 2008 से अभी तक सबसे ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किया जाने वाला खेल है।

IPL Full Form : Indian Premier League (इंडियन प्रीमियर लीग)

IPL Ka Baap Kaun Hai

पहले हम आपको यह बता दे कि IPL ka Baap का बाप से हमारा यह मतलब है कि आईपीएल की शुरुआत किसने की है। मतलब आईपीएल का मालिकाना हक किसके पास है। और फिर उसके बाद हम यह जानेगे की आईपीएल का बाप किस टीम को कहाँ जाता है।

हम सभी को पता है कि पहला आईपीएल का मुकाबला 2008 में खेला गया था और तभी से आईपीएल की शुरुआत भी हुई थी। उस वक्त आईपीएल शुरू करने के पीछे का हाथ बीसीसीआई और ललित मोदी का था। जिन्होंने मिलकर आईपीएल की नीव राखी थी। जिसे हम इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से भी जानते हैं।  

IPL Ka Baap Kaun Hai

आईपीएल का बाप किस टीम को कहाँ जाता है ? – Baap of IPL

आईपीएल का बाप कौन है इसके बारे में हमने अभी ऊपर जान लिया। अब बात आती है कि आईपीएल कि बाप टीम कौन सी है। दरअसल आईपीएल में 10 अलग-अलग टीमें हिस्सा लेती है। जिसमें देश और विदेश दोनों खिलाड़ी शामिल रहते हैं।  

आईपीएल के इतिहास की बात करें तो 2008 से 2023 में सबसे ज्यादा आईपीएल के मुकाबले जीतने वाली टीम में दो नाम निकलकर सामने आते है। जिसमें पहली टीम मुंबई इंडियन की है तो दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की है। दोनों ही टीमों ने अब तक पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।  

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ट्रॉफी 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में अपने नाम की थी और वही मुंबई इंडियन ने आईपीएल ट्रॉफी 2013, 2015, 201 7, 2019, 2020 में अपने नाम की थी। लेकिन अब प्रश्न यह आ जाता है कि अगर दोनों टीमों ने पांच बार ट्रॉफी जीती है तो इन दोनों टीमों में से आईपीएल का बाप कौन है अगर हम पिछले सभी टीम द्वारा जीते गए मैच के अनुसार माने तो मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीम आईपीएल के सभी टीम की बाप है।

आईपीएल में बेटिंग का बाप कौन है ?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ही है। जिन्होंने आईपीएल 2008 से लेकर सबसे ज्यादा रनो का खिताब अपने नाम किया हुआ है।

यह भी पढ़े : MI Ka Baap Kaun Hai: जानिए कौन सी टीम दे रही है MI को टक्कर।

विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक 244 मैच खेले हैं। जिसमें उनके कुल रन 7624 हैं। इसी के साथ विराट कोहली ने 8 बार शतक भी लगाया है। और इनका आईपीएल के एक मैच में हाईएस्ट स्कोर 113 रन का रहा है। इसीलिए विराट को Baap of IPL खिलाडी कहा जाता है।

आईपीएल में बोलिंग का बाप कौन है ?

वर्तमान में मुंबई इंडियन टीम की तरफ से खेल रहे खिलाड़ी बुमराह को बोलिंग का बाप कहा जाता है। इन्होंने अपने आईपीएल के करियर में 127 मैच खेले हैं, जिसमें इन्होने 2910 गेंदे फेंकी है और बुमराह अभी तक 158 विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़े : CSK Ka Baap Kaun Hai : जानिए CSK को कौन दे रहा है टक्कर।

FAQ’s 

प्रश्न 1) आईपीएल का बाप कौन है ?

उत्तर 1) आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन माना जाता है क्योकि दोनों टीम ने पांच बार ट्रॉफी जीती है। लेकिन अगर आंकड़ों के अनुसार देखा जाये तो चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का बाप कहा जाता है।  

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको आज हमारे इस आर्टिकल के जरिए पता चल गया होगा कि IPL Ka Baap Kaun Hai और किसने इसकी शुरुआत की थी। इसी के साथ अगर आपको आईपीएल से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप हमारे पुराने आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं और बाकी आईपीएल से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमारी iplliveupdate.in पर दुबारा visit कर सकते है।

यह भी पढ़े :

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply