Travis Head Biography in Hindi: जानिए नेट वर्थ, परिवार, और आईपीएल करियर के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Travis Head Biography in Hindi: जानिए नेट वर्थ, परिवार, और आईपीएल करियर के बारे में।

आज का हमारा आर्टिकल ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर Travis Head Biography in Hindi के ऊपर रहने वाले हैं। ट्राविस हेड न ही केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है बल्कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। जो शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके बारे में बात करी जाए तो पिछले साल हुए वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया के खिलाफ इन्होंने शानदार पारी करते हुए अपनी टीम को ट्रॉफी जितने में मदद की थी।  

मैदान पर तो ट्राविस हेड के बारे में सब लोग जानते हैं लेकिन वास्तविक में इनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। इसीलिए इस आर्टिकल Travis Head Biography in Hindi की मदद से हम Travis Head Family, Travis Head Wife, Travis Head Net Worth की पूरी जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं।

Travis Head Biography in Hindi – ट्राविस हेड जीवन परिचय। 

ट्राविस हेड का पूरा नाम ट्रेविस माइकल हेड है जो कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज हैं। इनका जन्म 29 दिसंबर 1993 को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडलैंड शहर में हुआ था। ट्राविस हेड बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ राइट आर्म का स्पिन गेंदबाज भी है। जिन्होंने T20, Test, ODI, IPL जैसे कई मकाबले खेले हैं। ट्राविस हेड के पिता का नाम साइमन हेड है जो एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए क्रिकेट खेला करते थे। ट्राविस की पत्नी का नाम जेसिका है और 2022 में हुई उनकी बेटी का नाम मेल्ला है।

Player NameTravis Head
Cricket TeamAustralia
Date of Birth29th December, 1993
HometownAdelaide, South Australia
Age 31 years
Height & Weight5″8′ & 75kg
Hair ColourBlack
EducationTrinity College Gawler
Cricketer RoleBatter
Batting StyleLeft Handed
Bowling StyleRight Arm Off Spin
IPL Debut2017
IPL TeamSunrisers Hyderabad 2024
Marital StatusMarried
LanguageEnglish
Net Worth25 Crore

Travis Head Family

ट्राविस हेड के परिवार में काफी ज्यादा सदस्य शामिल है। जहां उनके पिता का नाम साइमन हेड है जो अपने जमाने में ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से क्रिकेट खेला करते थे। और उन्हीं से प्रेरित होकर ट्राविस ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत की थी। वही ट्राविस की माँ का नाम ऐन हेड है। इसके अलावा ट्रेविस की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम मिल्ला है।

Father’s NameSimon Head
Mother’s NameAnn Head
Brother’s NameRyan Head
Wife’s NameJessica Davies
Daughter’s NameMilla Paige Head

Travis Head IPL Career

कमाल के बल्लेबाज ट्रेवल्स हेड ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2016 को अपने डेब्यू किया था। लेकिन अभी तक यह केवल आईपीएल 2016, 2017, 2024 के ही मुकाबला खेल पाए हैं। जिसमें हर साल इन्हें अलग-अलग टीम में देखा गया है।

IPL 2017

आईपीएल 2017 में ट्रैवल्स चेन्नई की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। जिसमे उन्होंने 7 मुकाबला खेल के 151 रन बनाए थे।

IPL 2024

इस बार सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने ट्राविस हेः को 6.5 करोड़ की भारी रकम के साथ खरीदा गया है। काफी कमाल की बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे ट्राविस अब तक 102 रन का हाई स्कोर भी बना चुके है। और इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफाइड 2 राउंड में भी शामिल हो चुकी है।

Travis Head IPL
Travis Head IPL

Travis Head Cricket Career

Test Career

ट्रैवल हेड के शुरुआती करियर की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट दुनिया में अपना पहला टेस्ट मुकाबला 7 अक्टूबर 2008 को पाकिस्तान के साथ दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेला था। ट्रेवल्स हार्ड ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने मैदान पर चलते हैं।

ODI Career 

ट्राविस हेड ने अपनी ODI मैच की शुरुआत 13 जून 2016 को हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। जिसमें उन्होंने 63 मैसेज 60 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 16 अर्थशतक मारे थे।  

T20 Career

साल 2016 में ट्राविस ने T20 में पहला मैच खेलते हुए भारत के साथ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। और 2016 से 2023 तक लगभग 100 से भी ज्यादा T20 मुकाबला खेल चुके हैं।

Travis Head Cricket Career
Travis Head Cricket Career

Travis Head Net Worth

ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल 2024 में मौजूद ट्राविस हेड कुल सम्पति कमाई 2024 रिपोर्ट के अनुसार 3.5 मिलियन यानी 24 करोड़ की बताई गई है।  

ट्रेवल्स हेड लगभग 30 हजार से 50,000 डॉलर महीने की कमाई करते हैं। जिसमें यह पूरी कमाई क्रिकेट के जरिए होती है। जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट T20, ऑडी, टेस्ट मुकाबला शामिल है।  

जिस तरह इंडिया में आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग होती है इस तरह ऑस्ट्रेलिया में बीबीएल यानी बिग बैश लीग होती है। जिसमें उनकी कमाई $100000 की है। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं ट्रैवल बल्कि काफी सारे एंडोर्समेंट भी करते हैं।जिससे इनकी इतनी ज्यादा कमाई हो जाती है।

यह भी पढ़े – Nicholas Pooran Biography: जानिए निकोलस पूरन की कुल संपत्ति कितनी है। 

निष्कर्ष

आज का हमारा आर्टिकल ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी Travis Head Biography in Hindi के ऊपर था। जिसमें हमने इसके शुरुआती क्रिकेट करियर से आईपीएल तक का सफर जाना। ऐसे ही अगर आप किसी अन्य विदेशी क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply