Sunil Narine Biography: जानिए सुनील नेट वर्थ, कार, घर क्र बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Sunil Narine Biography: जानिए सुनील नेट वर्थ, कार, घर क्र बारे में।

आज इस आर्टिकल में हम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी Sunil Narine Biography in Hindi के बारे में चर्चा करने वाले है। जहां हम बता दे की यह वेस्ट इंडीज टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला करते हैं और साथ ही आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर टीम में बल्लेबाज के तौर पर अपना योगदान देते हैं।

Sunil Narine Biography in Hindi के मुताबिक इनका जन्म 26 मई 1988 में अरीमा में हुआ था। बचपन से ही इन्हें क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रही जिसके चलते इन्होंने Trinidad & Tobago के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया।  साथ ही सुनील जीपीएल और आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं। वही बात करें Sunil Narine Family की तो उनके परिवार में माता-पिता के अलावा और भी सदस्य हैं और Sunil Narine Net Worth 100 करोड़ से भी ज्यादा बताई गई है। इसके अलावा यदि आप Sunil Narine IPL Salary के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए Sunil Narine Biography के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

Sunil Narine Biography in Hindi

Player NameSunil Narine
Date of Birth26 May, 1998
HometownArima
IPL Team KKR

Sunil Narine Family 

सुनील नरेन का जन्म Arima, Trinidad & Tobago में 26 May सन 1988 में हुआ था। जहां इनके परिवार में माता-पिता के अलावा भाई बहन भी हैं। सुनील के पिता का नाम सादिक नरेन है, और उनकी माता जी का नाम क्रिस्टीना नरेन है। सुनील नरेन के परिवार में उनकी वाइफ भी रहती है जिनके साथ इन्होंने साल 2013 में शादी की थी और उनकी वाइफ का नाम नंदिता कुमार है।

Sunil Narine IPL Salary 

सुनील नरेन आईपीएल करियर के अलावा अगर सुनील नरेन आईपीएल सैलरी के ऊपर नजर डाली जाए तो जैसा कि अभी हमने देखा कि इन्होंने 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था। जिस वक्त उनकी ऑक्शन प्राइस 3.30 करोड रुपए थी। लेकिन समय के साथ-साथ आईपीएल सीजन बढ़ाते-बढ़ाते साल 2018 में नरेन को 12.30 करोड रुपए में खरीदा गया था और अभी इस साल हुए आईपीएल 2024 में सुनील नरेन को 6 करोड रुपए में कोलकाता नाइट राइडर ने फिर से खरीदा था।

Sunil Narine Wife 

सुनील नरेन के परिवार के अलावा इनकी विवाहित जीवन के बारे में बात करें तो साल 2013 में इन्होंने नंदिता कुमार नाम की लड़की के साथ विवाह किया था।

Sunil Narine Net Worth

सुनील नरेन वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला करते हैं जहां इन्हें इंटरनेशनल में इतनी ज्यादा कामयाबी तो हासिल नहीं हुई। लेकिन उसके बावजूद भी इनकी नेटवर्क काफीअच्छी है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा गया है कि सुनील नरेन की कुल संपत्ति लगभग 120 करोड़ तक है। आईपीएल 2012 में अपना कदम रखने के बाद इन्होंने अच्छी खासी कमाई करी और 2024 आईपीएल में इन्हें 6 करोड़ में खरीदा गया।

बाकी कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ भी यह दिखाई देते हैं। जिससे यह और कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा इनके घर में लगभग सभी चीजों की सुविधा देखने को मिल जाएगी। यहां तक की सुनील नरेन को कारों का भी काफी ज्यादा शौक है जिसमें उनके पास रेंज रोवर जैसी कर भी देखने को मिल जाएँगी।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के जरिए हमने Sunil Narine Biography में सुनील नरेन की फैमिली से लेकर उनकी नेट वर्थ के बारे में जाना। साथ ही सुनील नरेन ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत कैसे की थी और कैसे इनका आईपीएल में प्रवेश हुआ वह भी देखा। बाकी 2024 में इनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की और उसमें सुनील नरेन का काफी बड़ा योगदान भी रहा। बाकी ऐसे ही और क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों के बारे में कोई भी जानकारी जाननी हो तो उसके लिए नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply