आईपीएल के दिन पास आते जा रहे है और हमें यह भी मालूम है कि पहला मुकाबला कौन-कौन सी टीम के बीच खेला जाने वाला है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि आईपीएल 2024 का पहला मैच कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा ?
आईपीएल 2024 की शुरुआत सीएसके और आरसीबी की टीम करने वाली है अब ऐसे में दोनों ही टीमों के पास अपने-अपने होम ग्राउंड स्टेडियम भी है। लेकिन उसमें से किस स्टेडियम में इन दोनों का मुकाबला होगा उसको लेकर अभी भी कुछ लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं। तो यहां पर बता दे की IPL 2024 का पहला मैच 22 मार्च को M. A. Chidambaram Stadium में शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा।
वैसे आईपीएल का आरंभ शाम 6:00 से ही कर दिया जाएगा क्योंकि पहला मुकाबला होने के कारण पहले इसकी ओपनिंग सेरिमनी की जाएगी उसके बाद 7:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान आकर टॉस करेंगे और बैटिंग / बोलिंग करने का निर्णय लेंगे।
आईपीएल 2024 का पहला मैच कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा ?
आईपीएल के पहले मुकाबले को लेकर लोगों के दिल में जोश भरा हुआ है क्योंकि पहला मुकाबला ही चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है। जिसे सीएसके के होम ग्राउंड M. A. Chidambaram Stadium, Tamil Nadu में खेला जाएगा जिसको ज्यादातर लोग Chepauk Stadium के नाम से भी जानते है, जो चेन्नई तमिल नाडु में स्थित है।
आईपीएल 2024 का पहला मैच कितने बजे होगा ?
IPL 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच 22 मार्च शाम 8:00 बजे से शुरू होगा। जिसका टॉस शाम 7:30 बजे किया जाएगा। वैसे ही यह आईपीएल सीजन 17 का पहला मैच होगा इसलिए शाम 6:00 बजे से इसकी opening ceremony शुरू कर दी जाएगी। जिसमें अलग-अलग परफॉर्मेंस होंगे।
आईपीएल 2024 का पहला मैच किस टीम का होगा ?
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 का पहला मैच CSK vs RCB के बीच खेला जाने वाला है और इस बार IPL 2024 का पहला मुकाबला सबसे खास होने वाला है। क्योंकि इसमें दो धुरिंदर एक दूसरे से टकराने वाले हैं। जहां पर एक तरफ चेन्नई सुपर किंग के कप्तान धोनी होंगे और दूसरी तरफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली होंगे।
धोनी की टीम सीएसके पिछले साल IPL 2023 में भी विजेता रह चुकी है और दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम आरसीबी ने फिलहाल अभी तक आईपीएल में एक बार भी जीत हासिल नहीं कि है। अब ऐसे में देखना यह है कि अपने पहले ही मुलाबले में कौन सी टीम किस पर भरी पड जाती है।
M. A. Chidambaram Stadium Ticket Price
यदि आप भी M. A. Chidambaram Stadium जाकर RCB vs CSK का पहला मैच देखना चाहते है। तो 18 मार्च से टिकट बिकना शुरू हो जाएँगी। सबसे सस्ती टिकट का दाम ₹1700 रखा गया है और जो सबसे महंगी टिकट है वह 7500 की मिलने वाली है। बाकी टिकटों के दाम नीचे दिए है –
RCB vs CSK Ticket Price | 1700, 4000, 4500, 7500/- |
CSK vs RCB IPL Team Records
अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए सभी मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो आईपीएल के सभी matches को मिलाकर अभी तक यह दोनों टीमें 31 बार आईपीएल में एक दूसरे के साथ भीड़ चुकी है। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग ने 20 बार चीत हासिल की है और आरसीबी ने 10 बार सीएसके को हराया है। इसलिए 2024 का पहला मुकाबला सीएसके टीम जीतती हुई नजर आ सकती है।
Match Played | CSK Won | RCB Won | No Result |
31 | 20 | 10 | 1 |
यह भी पढ़े :