शनिवार को हुए चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले के बाद काफी बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गयी थी. जहां धोनी के आरसीबी से मैच हारने के बाद बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मुंह मोड़ लिया। लेकिन इसके बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर धोनी ने एक ऐसा कारनामा किया जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगी।
दरअशल यह वीडियो धोनी के ड्रेसिंग रूम का है जहां वह मयंक डागर के बल्ले पर साइन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले की पूरी खबर जानने के लिए और वह वीडियो देखने के लिए आर्टिकल पूरा पड़े।
धोनी ने दिया मयंक डागर के बैट पर अपना ऑटोग्राफ।
Dhoni Sign Maynak Dagar Bat: दरअशल आरसीबी के खिलाड़ी मयंक डागर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिलने जा पहुंचे जहां उन्होंने अपने बैट पर धोनी से ऑटोग्राफ करने की मांग की। मैदान पर हुए इतने बड़े हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद भी धोनी ने मयंक डागर के बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया। जिस पाकर मयंक काफी खुश हुए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की जो काफी तेजी से वायरल होने लगी।
MS Dhoni Handshake Controversy के पीछे की सच्चाई।
RCB के जीतने के बाद धोनी एक कंट्रोवर्सी में फस गए। धोनी को आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ न मिलने के लिए गलत कहा गया। तो अगर धोनी हैशके कंट्रोवर्सी पर पूरी नजर डाले तो असल में हुआ यह था कि शनिवार को बेंगलुरु के जितने के बाद धोनी बिना किसी भी खिड़की से हाथ कर सीधा पवेलियन चले गए और इसके लिए धोनी को दोषी पाया गया।
लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो उनका यह कहना है कि इसमें आरसीबी खिलाड़ियों की गलती है क्योंकि जब आरसीबी मुकाबला जीत गयी थी तो उसके सभी खिलाड़ी मैदान पर जशन बनाने लग गए। जिसकी वजह से धोनी ने आरसीबी टीम का काफी इंतजार भी किया के उन्हें मुबारक बाद दे सके। लेकिन जब देखा कि कोई भी खिलाड़ी नहीं आया तो धोनी बिना हाथ मिलाए सीधा ड्रेसिंग रूम लौट गए और इसी मुद्दे को लेकर इतना ज्यादा विवाद शुरू हो गया।
आरसीबी पहुंची प्लेऑफ में।
जिसे सभी लोग हारी हुई टीम मान रहे थे उसने लगातार मुकाबले जीतते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली। आरसीबी चेन्नई से जीतने के बाद प्लेऑफ में जा पहुंची है। जहां 22 मई को उनका मुकाबला राजस्थान रॉयल से होने वाला है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह सीधा एलिमेंटेड राउंड में जाएगी। जहां उनका मुकाबला हैदराबाद या कोलकाता के साथ होगा। और यदि चेन्नई वह मुकाबला भी जीत जाती है तो फिर वह सीधा फाइनल में दिखाई देगी।
यह भी देखे – KKR vs SRH Pitch Report: प्लेऑफ में पिच किसका देगी साथ।