Rishabh Pant को आया गुस्सा, ग्राउंड से निकल के बल्ला दे मारा

  • Post author:
You are currently viewing Rishabh Pant को आया गुस्सा, ग्राउंड से निकल के बल्ला दे मारा

दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल के बीच चल रहे हैं मैच में ऋषभ पंत अच्छी परफॉर्मेंस न करने के कारण काफी ज्यादा निराश हो गए। इसके बाद उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी जो कैमरे में कैद हो गई और अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रही है।

Rishabh Pant Hit Bat in IPL 2024 – पंत को आया गुस्सा

IPL 2024 Rishabh Pant Hit Bat: ऋषभ पंत के लिए यह आईपीएल अच्छा नजर नहीं आ रहा है क्योंकि अभी तक ऋषभ पंत IPL 2024 में दो मुकाबले खेल चुके हैं और जहां पर दोनों ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को हार का सामना करना पड़ा है।  

दिल्ली कैपिटल के पहले मैच में Rishabh Pant 18 रन बनाकर आउट हो गए और वही DC vs RR के मैच में जब Rishabh Pant मैदान पर बैटिंग करने उतरे तो केवल 26 केंद्र पर 28 रनका स्कोर ही दे पाए।

ऐसे में वापस ड्रेसिंग रूम जाते हुए ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी से न खुश होकर काफी ज्यादा निरस दिखाई दे रहे थे। और इसी के चलते उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला पर्दे में दे मारा। और इस दृश्य की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।  

Rishabh Pant Video Viral होने के बाद कई अफवा निकल रही है कि ऋषभ पंत अपना बल्ला दीवाल में दे मारा लेकिन ऐसा नहीं है वहां पर एक पर्दा था। जिस पर ऋषभ पंत ने गुस्से से भला उस पर्दे पर मार रहे थे। जिसकी वजह से बल्ले को कुछ भी नहीं हुआ।

ऋषभ पैंट कैसे हुए आउट ?

जहां पर 14 ओवर कर रहे चहल की पहली गेंद पर ऋषभ पंत के बल्ले का बाहरी किनार लगाते हुए गेंद सीधा पीछे खड़े राजस्थान रॉयल के विकेट कीपर सैमसंग के हाथ में चली गई। जिसकी वजह से ऋषभ पंत को अपना विकेट करवाना पड़ा। ऋषभ पंत 26 दिन में 28 रन ही बना पाए जिसमें उन्होंने एक छक्का और दो चौक के भी मारे।

RR vs DC कौन जीता मैच ?

दिल्ली कैपिटल का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल के साथ था जिसमें दिल्ली कैप्टन ने टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स को पहले बैटिंग करने दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल ने 5 विकेट पर 185 रन बनाएं। उसके बाद दिल्ली कैपिटल की बारी आई जो 5 विकेट पर 173 रन ही बना पाई।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply