Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report: जानिए खेले गए आईपीएल मैच की रिपोर्ट के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report: जानिए खेले गए आईपीएल मैच की रिपोर्ट के बारे में।

Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi : हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण 2004 में हुआ था और इस स्टेडियम का नाम हमारे देश के पूर्व प्राइम मिनिस्टर राजीव गांधी के नाम पर रखा गया था। इस स्टेडियम पर अभी तक काफी मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से आज हम आईपीएल मैच की Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report देखने वाले हैं।

इसी के साथ राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम सन राइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड स्टेडियम भी है, जिसने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यु मैच खेला था। इस स्टेडियम पर लगभग 71 आईपीएल मैचेस खेले जा चुके है जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 51 मैचेस खेले हैं और केवल 31 मैचेस ही जीत पाई है।

Rajiv Gandhi International Stadium Pitch पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है या फिर गेंदबाज़ो के लिए ये पिच अच्छी साबित होती है ? इसका नतीजा हम खेले गए पुराने मैच के आंकड़ों के अनुसार देखने वाले हैं और सबसे ज्यादा हम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स के ऊपर नजर डालेंगे क्योंकि अब आईपीएल सीजन शुरू होने में केवल कुछ ही दिन बचे हैं।

Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report in Hindi

Batting 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मददगार साबित होती है। क्योंकि यह पिच थोड़ी सख्त और सुखी है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को शॉट मारने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है। इसी के साथ इस पिच पर घास का आवरण इतना मोटा है। जिसकी वजह से बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए हैं।  

Bowling

दूसरी तरफ पिच सख्त होने के कारण तेज गेंदबाज गेंद कराते समय गेंद को और ज्यादा गति मिल जाती है। जिसके कारण बल्लेबाज बाउंड्री लगाने के चक्कर में विकेट गवा बैठता है।

वहीं स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो पिच सुखी होने के कारण बॉल कराते वक़्त उनकी बॉल थोड़ी घूम जाती है जिसके करण LWB आउट होने की संभावना बढ़ जाती है।

IPL Matches Played71
Batting Team Won40
Chasing Team Won31
No Result0
Total Highest Team Run231
Total Highest Chased Run217
Highest Batsman ScoreD. A Warner runs 1632

Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Pitch पर खेले गए मैचेस के बारे में।

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच पर अभी 71 आईपीएल मैचेस हो चुके हैं जिसमें से 40 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम विजेता रही है और 35 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम विजेता रह चुकी है।

Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report

वहीं अगरअब तक के IPL Matches की एवरेज इनिंग स्कोर की बात करें तो 159 का स्कोर रहा है। इस पिच पर तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में सक्षम रहते हैं और स्पिनर गेंदबाजों का आंकड़ा थोड़ा कम रहता है।

Rajiv Gandhi International Stadium IPL Records

IPL TeamsMatch PlayedWonLost
SRH513120
MI120804
KKR090603
DC090603
CSK060303
RR070304
PBKS110407
RCB110308
LSG010100

यह भी पढ़े :

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply