Wankhede Stadium Pitch Report : जानिए मुंबई की पिच रिपोर्ट और आकड़ो के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Wankhede Stadium Pitch Report : जानिए मुंबई की पिच रिपोर्ट और आकड़ो के बारे में।

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi : मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा अनुकूल रहती है। और यहां पर 2023 रिपोर्ट के अनुसार अभी तक आईपीएल के 112 और T20 के 8 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन मुकाबले के आकड़े क्या कहते हैं इसको जानने के लिए आपको आज का आर्टिकल वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट पढ़ना होगा। 

वानखेड़े स्टेडियम भारत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है और साथ ही आईपीएल टीम मुंबई इंडियन का होम ग्राउंड स्टेडियम भी कहलाता है। जहां पर 33000 लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट देख सकते हैं। वानखेड़े स्टेडियम पर T20, आईपीएल, ओडीआई, वनडे तरह-तरह के मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन Wankhede Stadium Pitch Report के बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता है इसलिए इस आर्टिकल में आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं।

Wankhede Stadium Pitch Details

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है जिसका निर्माण 1974 में हुआ था। इस स्टेडियम में 33000+ दर्शकों की बैठने की जगह बनाई गई है। वानखेड़े स्टेडियम बैटिंग फ्रेंडली पिच के लिए जानी जाती है। और यहां की बाउंड्री आपको छोटी देखने को मिलेगी जिसकी लंबाई 68 से 72 मीटर की है। इसके अलावा यह स्टेडियम आईपीएल टीम मुंबई इंडियन का होम ग्राउंड स्टेडियम भी कहलाता है। जिस पर 2023 के अनुसार 112 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से मुंबई इंडियन ने 78 मुकाबला खेल हैं।

Wankhede Stadium Pitch Batting or Bowling

अधिकतर आपने देखा होगा कि जब भी आईपीएल शुरू होते हैं। तब ज्यादातर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखी जाती है। और वहां पर हुए पिछले मुकाबले के आंकड़े भी दर्ज किये जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे कि होने वाले आईपीएल मुकाबले के बारे में एक अंदाजा लगाए जा सके की स्टेडियम पिच पर कौन सी टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।  

यह भी पढ़े : Ekana Stadium Pitch Report in Hindi

ऐसे में अगर बात करें वानखेड़े स्टेडियम पिच बल्लेबाज या गेंदबाज में से किसके लिए ज्यादा अनुकूल रहती है। तो इसका सीधा-सीधा जवाब है कि यहां बल्लेबाज को काफी मदद मिलती है। मतलब की यह एक बैटिंग फ्रेंडली पिच है। बाकी आईपीएल के मुकाबले के रिकार्ड्स क्या कहते हैं उसको भी देखते हैं।

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi

Wankhede Stadium Pitch Report
Wankhede Stadium Pitch Report

वानखेड़े स्टेडियम का इतिहास देखें तो यह स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित होती है। लाल मिट्टी से बनी पिच और सपाट होने के कारण गेंदबाजों को काफी अच्छा उछाल भी मिलता है। जिससे उन्हें विकेट लेने में आसानी रहती है।  

यह भी पढ़े : Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi

इस स्टेडियम की बाउंड्री बाकी स्टेडियम के मुकाबले थोड़ी छोटी रहती है। इसलिए यहां पर बड़े-बड़े स्कोर लगाने में आसानी रहती है। स्पिनर्स को भी थोड़ी सी मदद मिलती हुई देखी जा सकती है। पिच इतिहास के मुताबिक ज्यादातर यहां पर टॉस जीतकर खिलाड़ी पहले फील्डिंग करने की ओर भागते हैं। और ज्यादातर आईपीएल मैच के दौरान भी इस स्टेडियम पर खिलाड़ी पहले गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Wankhede Stadium IPL Record

First IPL Match Played20 April, 2008
First IPL Team MI vs CSK
IPL Match PLayed115* (2024)
First Batting Won51
Chasing Won64
MI Won81
Average Score in 1st Inning170

Wankhede Stadium ODI Record

Match Played37
First Batting Won20
Chasing Won17
Average Score in 1st Inning 255
Average Score in 2nd Inning 205
Highest Total438/4
Lowest Total55/10

Wankhede Stadium T20 Record

Match Played12
First Batting Won5
Chasing Won7
Average Score in 1st Inning 172
Average Score in 2nd Inning 161
Highest Total240/2
Lowest Total80/10

FAQ’s

प्रश्न 1) वानखेड़े स्टेडियम की पिच कैसी रहती है ?

उत्तर 1) बल्लेबाजों के लिए पिच काफी ज्यादा अनुकूल रहती है। लेकिन पिच पर ज्यादा उछाल होने के कारण गेंद में बाउंस भी देखने को मिलता है। जिसकी वजह से विकेट ले सकते हैं या फिर उस पर छक्के भी लगाए जा सकते हैं।  

प्रश्न 2) वानखेड़े स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते हैं ?

उत्तर 2) स्टेडियम की कैपेसिटी की बात करे तो यहां पर 33000 तक दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं।  

प्रश्न 3) वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी है या फिर बल्लेबाजों के लिए ?

उत्तर 3) आमतौर पर वानखेड़े स्टेडियम की बीच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहती है। लेकिन गेंदबाजों को भी इस पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है।

यह भी पढ़े : Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Wankhede Stadium Pitch Report पसंद आया होगा। जहां पर हमने आपको वानखेड़े स्टेडियम रिपोर्ट के बारे में सभी जानकारी बताने का प्रयास किया। इसके अलावा अगर आपको किसी और स्टेडियम की रिपोर्ट के बारे में जानना हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply