Ekana Stadium Pitch Report in Hindi: इकाना स्टेडियम जो लखनऊ में स्थित है इस स्टेडियम को साल 2017 में बनाया गया था। जहां पर आईपीएल के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज इस आर्टिकल में हम Ekana Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में देखने वाले हैं की इस पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या फिर गेंदबाज का राज रहता है।
इस पिच पर अभी हाल ही में LSG vs PBKS का बहुत ही शानदार मैच रहा था जिसमें लखनऊ सुपर जॉइंट ने पंजाब को हरा दिया था। Ekana Stadium Pitch Report के मुताबिक LSG यहां पर बहुत आईपीएल मैच जीत चुकी है। चलिए फिर Ekana Stadium Pitch Report के ऊपर नजर डालते हैं और देखते हैं बाकी टीमों के लिए पिच कैसी रहती है और इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना सही रहता है या फिर गेंदबाज़ी।
Ekana Stadium Established
इकाना स्टेडियम लखनऊ में स्थित एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। जिसे 2017 में बनाया गया था। इस स्टेडियम में बैठने के लिए 50,000 से भी ज्यादा सीट का प्रदान किया गया है। इकाना स्टेडियम आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जॉइंट का होम ग्राउंड स्टेडियम भी है। और 2023 रिपोर्ट के अनुसार 7 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2024 में इस स्टेडियम पर कई सारे मैचेस होने वाले हैं।
Ekana Stadium Pitch Report in Hindi
Ekana Stadium Pitch Report in Hindi: पिच को अगर देखा जाए तो ये पिच लाल मिट्टी की है और इस पिच पर घास का अच्छा आवरण भी देखने को मिलता है। दूसरी तरफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है।
इस पिच पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है लेकिन शुरुआती समय में बैटिंग करने वाली टीम अच्छा स्कोर निकाल सकती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा स्पिनर्स के लिए बॉलिंग करने वाला आसान होता जाएगा।
इस पिच पर रन बनाना थोड़ा मुश्किल रहता है और अभी तक इस पिच पर 200 का आंकड़ा पार नहीं किया गया है। वही अधिकतम स्कोर की बात करें तो 193 का रहा है, जो दिल्ली कैपिटल के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बनाए थे।
Ekana Stadium Pitch Report Batting or Bowling Hindi
गेंदबाज़ो के लिए पिच काफी सही रहती है जो आसानी से विकेट भी चटका सकते हैं। वही स्पिनर्स को भी काफी अच्छी मदद मिलती है। उसके अलावा बल्लेबाज़ों की बात करें तो उनको रन बनाने में थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन शुरुआती समय में अगर कोई बल्लेबाज टिक गया तो अच्छा स्कोर बना सकता है।
Ekana Stadium IPL Records
कुल मिलाकर अगर आईपीएल रिकार्ड्स की बात करो तो Ekana Stadium में अभी तक केवल 7 आईपीएल मुकाबला ही खेले गए हैं। जिसमें पहले परी पर बैटिंग करने वाली टीम ने 4 मुकाबला और दूसरी पारी पर बैटिंग करने वाली ने 2 मुकाबले जीते हैं।
IPL Match Played | 7 |
1st Batting Won | 4 |
2nd Batting Won | 2 |
Mo Result | 1 |
Highest Team Total | 193/6 |
Lowest Team Total | 108 |
यह भी पढ़े –
Mayank Yadav Biography – LSG का सबसे तेज़ गेंदबाज़
LSG के बाकि मैच कब है ?