M Chinnaswamy Stadium Pitch Report जानिए बल्लेबाज़ और गेंदबाज के लिए कैसी रहेगी बेंगलुरु की पिच।

  • Post author:
You are currently viewing M Chinnaswamy Stadium Pitch Report जानिए बल्लेबाज़ और गेंदबाज के लिए कैसी रहेगी बेंगलुरु की पिच।

बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम का निर्माण सन 1970 में हुआ था जिस पर कई सारे ODI, Test, IPL जैसे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी के साथ इस मैदान को आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का होम ग्राउंड स्टेडियम भी कहा जाता है। जिस पर अभी तक आईपीएल के 88 से भी ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में आईपीएल के दौरान M Chinnaswamy Stadium Pitch Report क्या कहती है और किसके लिए यह पिच अच्छी साबित होती है वह सब हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं।

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report के बारे में बात करें तो यहां की पिच तीन अलग-अलग मिट्टी का इस्तेमाल करके बनाई गई है। जिसकी वजह से स्टेडियम पर अच्छा उछाल और तेज गति प्राप्त करने के लिए गेंदबाजों को काफी मेहनत नहीं करनी पड़ती है। ऐसे में बाकी मुकाबले के लिए जैसे कि ODI, T20 के वक्त चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच का हाल कैसा रहता है और इन सब मुकाबले के रिकार्ड्स को देखकर पिच के बारे में क्या पता चलता है। वो सब इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा।

M Chinnaswamy Stadium Details

बेंगलुरु शेहर में स्तिर M Chinnaswamy Stadium का निर्माण 1969 में शुरू हुआ था और 1970 तक बनकर तैयार हो गया था। इस स्टेडियम के संचालक Karnataka State Cricket Association है और इसकी मालिकाना कर्नाटक सरकार के पास है। इस स्टेडियम में ODI, Test, T20, IPL जैसे मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे 40000 दर्शक आराम से बैठकर मैच का आनन्द ले सकते हैं। साथ ही इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में इंडिया और पाकिस्तान ने खेला था।

चिन्नास्वामी स्टेडियम को 1996 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ODI वर्ल्ड कप के लिए रनोवेट किया गया था। इसके बाद साल 2008 से शुरू हुए आईपीएलके दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का होम ग्राउंड स्टेडियम घोषित कर दिया गया।

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi

बेंगलुरु की Chinnaswamy Stadium Pitch तीन मिट्टी से बनी होने के कारण अच्छा उछाल और गेंद को गति मिलने में काफी मदद करती है। इस पिच की पहली परत (layer) लाल मिट्टी की, दूसरी काली मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी से बनी हुई है और यही गेंद को उछाल दिलाने में मदद करती है। 

इसलिए इस पिच पर बल्लेबाजी ज्यादा कारगर साबित होती है, वही तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छी मदद मिलती है। जिसकी वजह से वह विकेट निकाल पाते हैं। बेंगलुरु की इस पिच पर 89 मुकाबले खेले गए जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 37 मैच जीती है, तो वही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 48 मैच जीती है। इसीलिए इस पिच पर टॉस जीतकर अक्सर टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर समझती है। वही इस पिच पर औसत स्कोर 165 रन कर रहा है।

m chinnaswamy stadium

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report Batting or Bowling

Batting 

बल्लेबाजी के नज़रिये से चिन्नास्वामी पिच का मुआइना किया जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है। जहां पर काफी बड़े शॉर्ट्स देखने को मिलते हैं। शुरुआती में पावर प्ले के साथ बल्लेबाज खुल कर खेल सकते हैं।  

Bowling 

वही इस पिच पर गेंदबाजी की बात करें तो जितने slow गेंदबाज है वो नाकाम रहते है। इसलिए बॉलर्स पेसर्स के साथ कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। वही बाउंड्री छोटी होने के कारण गेंद आसानी से बाउंड्री पर चली जाती है।

यह भी देखे – Wankhede Stadium Pitch Report: जानिए किस टीम ने जीते है ज्यादा मैच।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन किसने बनाए।  

साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से खेल रहे क्रिस गेल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था। अभी तक आईपीएल में किसी एक खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन देखे जाए तो वह क्रिस गेल है। जिन्होंने 2013 में हुए पुणे वॉरियर के साथ मुकाबले एक मैच अकेले ही 66 गेंद पर 175 रन बनाए थे। और यह अभी तक आईपीएल इतिहास का किसी एक खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है।

M Chinnaswamy Stadium IPL Records

Highest Score

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आईपीएल 2024 में हुए मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा 287/3 रन का बनाया गया है। आईपीएल सीजन 17 में चेन्नई में हुई सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर 287/3 का एक नया टारगेट खड़ा कर दिया। यह न ही केवल चिन्नास्वामी स्टेडियम का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना है बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इससे पहले इस मैदान पर आरसीबी ने पुणे के खिलाफ 263/5 का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाया था।

Lowest Score

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल के दौरान सबसे कम बन रन बनाने वाली टीम आरसीबी ही है जिसे 2008 में कर के खिलाफ हुए मैच के दौरान 82 रन बनाए थे।

IPL Match93
1st Won39
Chasing Won50
No Result4
Highest Score287/3 by SRH
Lowest Score82 by RCB
Average 1st Inning Score 173
Average 2nd Inning Score 158

M Chinnaswamy Stadium T20 Records

IPL Match10
1st Won4
Chasing Won5
No Result1
Highest Score212/4
Lowest Score127
Average 1st Inning Score 148
Average 2nd Inning Score 138

FAQ’s 

प्रश्न 1) चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या है ?

उत्तर 1) चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए मुकाबले और उनके आंकड़े के अनुसार या पीच बल्लेबाज के लिए काफी अनुकूल रहती है। स्टेडियम छोटा होने के कारण बड़े-बड़े शॉर्ट्स देखने को मिलते हैं और बाउंड्री लगाने में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता है। वहीं गेंदबाजों में धीमे गेंदबाज के मुकाबला तेज गेंदबाज विकेट निकालने में ज्यादा सफल रहते हैं।

प्रश्न 2) चिन्नास्वामी स्टेडियममैं किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादारन बनाया ?

उत्तर 2) चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं उसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंनेआईपीएल के दौरान 82 मुकाबला खेल कर 2857रस बनाएहैं. 

प्रश्न 3) चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाज या गेंदबाज पिच है ?

उत्तर 3) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच छोटी होने के कारण बल्लेबाज खुलकर बड़े-बड़े शॉर्ट्स मारते हैं। इसलिए इसे बल्लेबाज के लिए अच्छी मानी जाती है। वही तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। अधिकतर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखी गई है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply