MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाज़ का होगा खौफ।

  • Post author:
You are currently viewing MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाज़ का होगा खौफ।

वानखेड़े स्टेडियम में 17 मई को मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच में आखिरी मुकाबला होते हुए दिखाई देने वाला है। इसके बाद दोनों ही टीम आईपीएल से अलविदा लेते हुए दिखाई दी जा सकती है। क्योंकि दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ तक पहुंच पाना नामुमकिन के बराबर है।

लेकिन इसी के साथ हम MI vs LSG Pitch Report के बारे में बात करेंगे और यह जानेंगे कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच कौन सी टीम को ज्यादा मदद कर सकती है। वैसे तो कहने के लिए वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियन टीम का है लेकिन यह मत भूलिए की लखनऊ सुपर जॉइंट मुंबई इंडियन से जीत के मुकाबले में ज्यादा आगे है।  

चलिए फिर MI vs LSG Pitch Report कैसी रहने वाली है और क्या बारिश मैच को खराब करते हुए दिखाई दे सकती है ? यह हम MI vs LSG weather Report के अनुसार जानेंगे।

MI vs LSG Head to Head

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले देखने पर कुल मिलाकर 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से लखनऊ सुपर जॉइंट ने मुंबई इंडियन को बुरी तरह हराया है। 2022 में आई LSG ने 4 मुकाबले जीते है, तो वही MI केवल एक ही मुकाबला जीत साकी है। ऐसे में दोनों के बीच इस सीजन का यह आखिरी मुकाबला होने जा रहा है। MI के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस जीती हुई दिखाई दे।   

Match Played5
MI Won1
LSG Won4

MI vs LSG Pitch Report 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का मैदान छोटा होने के कारण काफी बड़े-बड़े शॉर्ट्स देखने को मिलते हैं। इसलिए इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोर मैच देखने को मिले हैं। बल्लेबाजों के लिए यहां के बीच काफी ज्यादा फायदेमंद होती है वहीं पहली पारी के मुताबिक जो टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है उसके लिए ओस की वजह से बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल हो जाती है। पुराने मुकाबले के आधार पर जब पिच पुरानी हो जाती है तो स्पिनर कमाल करते हुए दिखाइए देते हैं।

MI vs LSG Weather Report 

वानखेड़े के मैदान में शुक्रवार वाले दिन मुंबई इंडियन और लखनऊ के बीच मैच खेला जाना है। ऐसे में क्या रह सकता है मौसम का हाल और कितने प्रतिशत बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। उसके बारे में मौसम विभाग के अनुसार मैच वाले दिन दोपहर के समय तापमान 34% के आसपास दिखाई दे सकता है वही शाम के वक्त जब मैच चल रहा होगा तो तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है।  

बारिश के वैसे तो कोई उम्मीद नहीं है लेकिन रात के वक्त 8 से 10% बारिश होने के आसार बताए गए है। बाकी ह्यूमिडिटी काफी परेशान कर सकती है जो की की 70% प्रतिशत के आसपास रह सकती है।

कौन सी टीम है तालिका से बाहर 

आईपीएल का प्लेऑफ मैच काफी करीब आ चुका है जिसमें पहले स्थान वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर है। लेकिन बात करो उस टीम की जो किसी भी कीमत पर प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती वह है मुंबई इंडियन टीम जिसका काफी बुरा हाल चल रहा है। जिसने 13 में से केवल 4 ही मुकाबले जीते हैं और 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल के 10th नंबर पर है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जॉइंट 12 अंकों के साथ 7 नंबर पर मौजूद है। जिसके प्लेऑफ तक जाने के आसार काफी कम दिखाई दे रहे है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply