RR vs RCB Pitch Report: एलिमिनेटर मैच वाले दिन पिच पर किस टीम को मिलेगी मदद।

  • Post author:
You are currently viewing RR vs RCB Pitch Report: एलिमिनेटर मैच वाले दिन पिच पर किस टीम को मिलेगी मदद।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए सबसे बड़ा मैच 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इसलिए आज अगर RR vs RCB Pitch Report देखे तो यहां की पिच बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद करने में साबित होती है। 22 मई 2024 को आईपीएल सीजन 17 का एलिमेंट राउंड खेला जाना है जो RR और RCB के बीच होना है। इस मुकाबले के बाद पता चलेगा कि कौन सी टीम आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनती है।

एक तरफ है आरसीबी जो काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रही है जिसने लगातार 6 मुकाबले अपने नाम किया तो वहीं दूसरी तरफ है राजस्थान रॉयल जिसने 2022 में आरसीबी को क्वालीफ़ायर राउंड में हराया था। ऐसे में इस बार आरसीबी अपना बदला लेने का अच्छा मौका मिला है और आरसीबी के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद खास है। यदि आरसीबी मुकाबला हार जाती है तो राजस्थान रॉयल्स फाइनल मुकाबले में अपनी जगह लगा बना लेगी।  

अब इस बात RR vs RCB Pitch Report देखी जाए तो यहां की पिच काली मिट्टी से बने होने के कारण बल्लेबाजों को अच्छी मदद देने वाली है। वही गेंदबाज भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। हालांकि मुकाबला हाई स्कूल रहने वाला है। चलिए ग्राफिक के मुताबिक पिच रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।

RR vs RCB Pitch Report – एलिमिनेटर मुकाबले में कैसी होगी पिच ?

इस बार का एलिमेंट मुकाबला राजस्थान के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जहां अक्सर हाई स्कोर मैच देखने को मिलता है। बैट्समैन को काफी मदद मिलेगी ही लेकिन गेंदबाज भी पीछे नहीं रहेंगे। पिच काली मिट्टी से बानी हुई है जिसकी वजह से यहां पर स्पिनर्स अपनी गेंदबाजी से थोड़ा सा निराश हो सकते हैं। लेकिन जो तेज गेंदबाज होंगे उन्हें पिच की वजह से गेंद में उछाल और थोड़ी सी गति रहेगी।

RR vs RCB Head to Head

एक तरफ है विराट कोहली की बेंगलुरु टीम तो दूसरी तरफ संजू सैमसन की राजस्थान टीम। इन दोनों के बीच 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वही आरसीबी 15 मुकाबले के साथ राजस्थान से आगे है। और राजस्थान 13 बार ही आरसीबी को हराने में कामयाब रही है। लेकिन इन सभी मुकाबले में सबसे बड़ा मुकाबला 2022 में राजस्थान ने बेंगलुरु को क्वालिफाइड 2 में हराया था। आईपीएल 2024 एलिमेंट राउंड में आरसीबी अपना बदला लेते हुए दिखाई दे सकती है।

Match Played31
RCB Won15
RR Won13
No Result3

RR vs RCB Weather Report – क्या बारिश करेगी मैच रद्द ?

दोनों टीमों का यह मुकाबले कहीं रुक न जाए इसके लिए बारिश का न होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए मौसम का साफ रहना बहुत जरूरी है। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी के अनुसार देखा जाए तो एलिमेंट मैच वाले दिन अहमदाबाद का मौसम 45 डिग्री का आसपास रहने वाले वही न्यूनतम तापमान 31 डिग्री बताया गया है। इसी के साथ बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं दी गई है।  

यह भी देखे – RR vs RCB में हुई बारिश तो कौन जीतेगा मुकाबला ?

RR vs RCB Playing 11

RR Playing 11RCB Playing 11
संजू सैमसन (कप्तान)फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
यशस्वी जायसवालविराट कोहली
टॉम कोहलर-कैडमोर रजत पाटीदार
रियान परागकैमरून ग्रीन
ध्रुव जुरेलदिनेश कार्तिक
रोवमैन पॉवेलमहिपाल लोमरोर
रविचंद्रन अश्विनग्लेन मैक्सवेल
ट्रेंट बोल्टयश दयाल
संदीप शर्मालॉकी फर्ग्यूसन
आवेश खान कर्ण शर्मा
युजवेंद्र चहल.मोहम्मद सिराज

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply