IPL Me Sabse Jyada Six – SRH ने तोडा RCB का रिकॉर्ड

  • Post author:
You are currently viewing IPL Me Sabse Jyada Six – SRH ने तोडा RCB का रिकॉर्ड

IPL 2024 का एक ऐसा मुकाबला हुआ जिसने आईपीएल इतिहास के कई सारी रिकॉर्ड तोड़ के रख दिए। जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम और आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम बन चुकी है।

इसी के साथ चलिए जानते हैं की सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने IPL 2024 में कितने छक्के लगाए और अब इस मैच के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के किस टीम के हो चुके हैं वह भी देखते हैं।

IPL Me Sabse Jyada Six

IPL Me Sabse Jyada Six : आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम में अभी तक आरसीबी और सीएसके का नाम लिया जाता था। लेकिन 27 मार्च 2024 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन मैच के दौरान इस रिकार्ड को इन दोनों टीम ने मिलकर तोड़ दिया है। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 38 छक्के लगाएं, जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 छक्के चढ़े और मुंबई इंडियन ने 20 छक्के जड़े। इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किस टीम के है तो उसमे अब SRH vs MI का नाम आ चुका है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग के पास था। जिन्होंने 2018 में पूरे मैच में 33 छक्के लगाए थे। वहीं 2023 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग भी आईपीएल मैच में 33 छक्के लग चुकी है।

YearTeamSixesAgainst TeamVenue
2024SRH38MIHyderabad
2018RCB33CSKBengaluru
2022RR33CSKSharjah
2023RR33CSKBengaluru

कैसे टूटा रिकॉर्ड ?

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन के बीच हो रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बैटिंग करने का मौका मिला। जहां पर इस टीम ने 277/3 का टारगेट बना डाला।  

अपनी पहेली पारी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने 24 गेंद 3 छक्के लगाए। इसी के साथ फिर अभिषेक शर्मा बैटिंग करने आए जिन्होंने 23 गेंद में 7 छक्के मारे। उनके जाने के बाद हेनरिक क्लासेन मैदान में आए जो बिना आउट हुए 7 छक्के लगाकर 80 रन तक ठीके रहे।

इन तीनो खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के मारे और टीम को 277/3 रन का स्कोर दिया। जो अब तक का आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है। इससे पहले आरसीबी ने 265/5 का स्कोर बनाया था जो फिलहाल अब सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ दिया है।

Most Sixes in IPL Team Inning in 2024

YearTeamOppositeSix
2013RCBPWI21
2016RCBGL20
2017DCGL20
2024MISRH20
2015RCBPBKS18
2020RRPBKS18
2023CSKKKR18
2024SRHMI18

Most Sixes in IPL Player List

PositionPlayer NameSixes
1Chris Gayle17
2McCullum13
3Chris Gayle13
4AB De Villiers12

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply