Top 10 Richest Cricketers in India – धोनी या कोहली में कौन है सबसे अमीर ?

  • Post author:
You are currently viewing Top 10 Richest Cricketers in India – धोनी या कोहली में कौन है सबसे अमीर ?

आज इस आर्टिकल में हम Top 10 Richest Cricketers in India 2024 की बात करेंगे और यह जानेंगे कि धोनी और कोहली में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है। भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर में अधिकतर पुराने खिलाड़ियों के नाम ही देखने को मिलेंगे जो क्रिकेट से रिटायरमेंट तो ले चुके हैं लेकिन फिर भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। 

Richest Cricketers in India 2024 में जिन-जिन के नाम है वह क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट और भी कई सारे तरीकों से अपनी कमाई करते हैं। यहां तक की कुछ क्रिकेटर ने तो अपनी खुद की कंपनी भी खोल रखी है। इन सभी की जानकारी हम आपको आज के आर्टिकल भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है इसके जरिए बताने वाले हैं। 

इसके अलावा यदि आप अपने फेवरेट क्रिकेटर धोनी या कोहली में से सबसे ज्यादा अमीर कौन है के बारे में पता करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बन रहे।

Top 10 Richest Cricketers in India 2024 – भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है ?

Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज भी सभी के दिलों पर राज करते हैं और कई युवा खिलाड़ियों ने इन्हीं से प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया। भले ही सचिन क्रिकेट की दुनिया से 2013 को ही अलविदा कर चुके हैं। लेकिन आज भी जब भी मुंबई इंडियन का मैच होता है तो सचिन तेंदुलकर जरूर नजर आते हैं। वही बात करें भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। Richest Cricketers in Indian Sachin Tendulkar की कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर की है। क्रिकेट के बाद भी इनके पास कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट आते हैं जिनसे अच्छी कमाई हो जाती है।  

MS Dhoni

सचिन के बाद सबसे अमीर क्रिकेटर में दूसरा नाम एम.एस. धोनी का आता है जिनके पास 110 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति मौजूद है। इस साल आईपीएल 2024 में धोनी खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि इस बार की कप्तानी उन्होंने नहीं की थी और ऐसा भी कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 में धोनी शायद रिटायरमेंट भी ले सकते हैं। लेकिन धोनी क्रिकेट के अलावा काफी सारे ब्रांड इन्वेस्टमेंट के साथ जुड़े हुए है। जिसे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। साथ ही धोनी की संपत्ति में काफी सारी बाइक्स का भी कलेक्शन है और उनके पास कई लग्जरी कार्स भी है इसके अलावा धोनी के घर की कीमत भी करोड़ों में है।

Virat Kohli

अगला नंबर विराट कोहली का है जिन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े भी है। इस खिलाड़ी को उनके एग्रेसिव लुक के लिए जाना जाता है। वही बात रही इनकी कुल संपत्ति की तो विराट कोहली के पास 93 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति मौजूद है। इसके अलावा विराट कोहली खुद की एक फैशन ब्रांड भी चलाते हैं जिसका नाम Wrogn है। और साथ ही पूमा कंपनी में इनकी पार्टनरशिप तौर पर साझेदारी भी है।

विराट कोहली क्रिकेट के अलावा कई अलग-अलग ब्रांड के विज्ञापन भी करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। यहां तक कि इन्होंने कई आईपीओ में भी पैसा इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।

Saurav Gaungly 

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारत टीम के पूर्व कप्तान सौरव गौंगली एक चमकता हुआ सितारा है जिन्हें उनके फैंस दादा के नाम से बुलाते हैं। लेकिन क्या आप Saurav Gaungly Net Worth के बारे में जानते हैं कि दादा के क्रिकेट छोड़ने के बाद भी सालाना कितना कमा लेते हैं। तो यहां हम बता दे की Saurav Gaungly की नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर की है।

Saurav Gaungly क्रिकेटर के साथ-साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष भी हैं और साथ ही कमेंट्री भी करते हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली बड़े-बड़े ब्रांड जैसे कि बंधन बैंक, पूमा के ब्रांड इन्वेस्टमेंट के लिए सालाना 1 से 5 करोड़ तक लेते हैं। इसके अलावा इनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी महंगी-महंगी गाड़ी भी है और कोलकाता में इनका एक घर है जिसकी कीमत 7 करोड़ से भी ज्यादा है।

Virendra Shewag 

वीरेंद्र सहवाग को हमेशा ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर ही देखा गया है जहां यह पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरा करते थे। फिलहाल अब वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन जब यह क्रिकेट खेला करते थे तो एक T20 मुकाबले के लिए यह 1.5 लख रुपए लेते थे वही वीरेंद्र सहवाग की कुल संपत्ति 45 मिलियन डॉलर की है।  

वीरेंद्र सहवाग दिल्ली में अपने परिवार के साथ आलीशान घर में रहते हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है। यहां तक सहवाग के पास बेंटले, बीएमडब्ल्यू और इनोवा जैसी कार भी है। सहवाग आईपीएल में कंमेंट्री भी करके अच्छी कमाई कर लेते हैं। यहां तक कि इन्होंने Boost, Samsung mobile, Reebok, Adidas जैसे कई सारी ब्रांड के साथ ब्रांड इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है।  

Yuvraj Singh 

Indian Richest Cricketer में से एक युवराज सिंह भी है जिन्हें हम UV के नाम से भी जानते हैं। युवराज सिंह की शानदार बल्लेबाजी का हर कोई फैन है और उनके छह गेंद पर छह छक्के आज तक सभी को याद है। लेकिन अगर बात करी जाए युवराज सिंह नेट वर्थ की तो उनके पास 35 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति मौजूद है।  

युवराज सिंह की संपत्ति में क्रिकेट की कमाई, ब्रांड की कमाई, घर और भी काफी चीजे शामिल है। यहां तक की युवराज सिंह की खुद की एक कंपनी भी जिसका नाम YouWeCan है। युवराज सिंह जब आईपीएल खेल रहे थे तो इनकी फीस 7 करोड़ तक की थी। युवराज सिंह का मुंबई में एक घर भी है जिसकी कीमत 15 करोड़ है और यहां तक की चंडीगढ़ में भी इनका एक घर है जिसकी कीमत 5 करोड़ है। इसके अलावा युवराज की लगभग 50 करोड़ तक की प्रॉपर्टीज भी है। बाकी कारों में उनके पास लगभग 8 से 10 करोड़ तक की अलग-अलग कार भी हैं।

Suresh Raina

अगले स्थान पर पूर्व बाएं हाथ बल्लेबाज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आते हैं। जिनकी नेटवर्क 25 मिलियन डॉलर की है। यहां तक की सुरेश रैना एक भारतीय बेबी केयर ब्रांड के को फाउंडर भी है जिसका नाम Maate है। क्रिकेट के अलावा सुरेश रैना कई ब्रांड के प्रचार भी कर चुके हैं। जैसे कि Adidas, Boost Energy Drink, Pepsico, HP, Maggie etc. रैना 2020 तक आईपीएल में नजर आए थे तब इनकी सैलरी 10 करोड़ से भी ज्यादा की थी। सुरेश रैना गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं जहां उनके बंगले की कीमत 18 करोड़ के आसपास की है।

Rahul Dravid 

राहुल द्रविड़ जिन्होंने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन साल 2021 से 2024 तक या इंडियन नेशनल क्रिकेट कोच के तौर पर भारतीय टीम को प्रोत्साहित किया करते थे। फिलहाल राहुल द्रविड़ की संपत्ति 23 मिलियन डॉलर की है। जिसमें राहुल भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के ब्रांड इंड्यूसमेंट भी हैं। और इसके अलावा काफी अलग-अलग ब्रांड भी है जिनके साथ जुड़े हुए है। राहुल की कुल संपत्ति में उनका घर भी शामिल है जिसकी कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा है।

Rohit Sharma 

भारतीय टीम के हिटमैन और साथ ही वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 24$ million की है। भारतीय टीम की तरफ से खेलने के अलावा रोहित मुंबई इंडियन की तरफ से भी खेला करते हैं। आईपीएल 2024 में रोहित को 16 करोड़ में खरीदा गया था।

रोहित हर ब्रांड इन्वेस्टमेंट के लिए 3-5 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। जिसमें यह अभी तक Maggi, Oppo, Oral B, CEAT, Lay’s जैसी कंपनी के साथ काम कर चुके हैं। रोहित शर्मा मुंबई में एक लक्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी कीमत 30 करोड़ की है और उनके पास कार का भी अच्छा कलेक्शन है।

Gautam Gambhir 

इस साल आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर के मैटर बने गौतम गंभीर की कुल संपत्ति 23 मिलियन डॉलर यानी की 205 करोड़ की है। जिसमें इनकी मुख कमाई का हिस्सा क्रिकेट के अलावा कमेंट्री, आईपीएल टीम मैटर, ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट से होती है। यहां पार्लियामेंट के सदस्य भी हैं और वहां से भी उनकी कमाई हो जाती है।

यह भी देखे – Gautam Gambhir Net Worth – क्या है गंभीर की कमाई का जरिया।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply