RR vs MI: रोहित शर्मा के साथ मैच में हुई दुर्घटना, डर के मारे हटे पीछे 

  • Post author:
You are currently viewing RR vs MI: रोहित शर्मा के साथ मैच में हुई दुर्घटना, डर के मारे हटे पीछे 

RR vs MI Rohit Sharma Fan Enter: सोमवार को हो रहे राजस्थान रॉयल और मुंबई इंडियन के मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा भी चौंक गए और पीछे हटने लगे।

दरअशल हुआ यह की Rohit Sharma से मिलने एक फैन स्टेडियम में घुस आया और उसने Rohit Sharma को गले से लगा लिया। लेकिन इसके बाद उसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। ऐसा किस्सा अभी हमने हाल ही में चिन्नास्वामी स्टेडियम में PBKS vs RCB के मैच के दौरान भी देखा गया था। जहां पर एक फैन स्टेडियम में घुसकर विराट कोहली के पास जाकर उनसे गले लगा था। और अब ऐसी दुर्घटना हमें RR vs MI Match में भी देखने को मिली।

रोहित शर्मा के साथ मैच में हुई दुर्घटना

RR vs MI Rohit Sharma Fan Enter: वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे राजस्थान रॉयल और मुंबई इंडियन के मैच में राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही थी। और 10वें ओवर फेकने के बाद जब रोहित शर्मा स्लिप पर खड़े होकर फील्डिंग सेट कर रहे थे। उसी दौरान एक फैन मैदान में घुस कर उनकी तरफ दौड़ के जाने लगा। लेकिन रोहित शर्मा को पता नहीं था कि कोई उनकी तरफ आ रहा है इसलिए जैसे ही फैन रोहित शर्मा के पास पहुंचा। रोहित उसकी आवाज सुनकर चौक गए और उछल पड़े फिर पीछे हटने लगे।  

लेकिन फैन को देखने के बाद रोहित शर्मा उस फैन से बड़ी नम्रता से गले मिले। वहीं मौजूद ईशान उस शक़्स से कुछ कहते हुए दिखाई दिए और फिर फैन ईशान से मिलने लगा तो ईशान ने भी उसे गले लगाया।

सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

फैन के दोनों क्रिकेटर से मिलने के बाद वह बहुत खुश हो गया और अपने दोनों हाथ ऊपर करके वापस स्टेडियम से बाहर की ओर आने लगा तभी सुरक्षित कर्मियों वह पहुंच कर उसे पकड़ने लगे और ग्राउंड के बाहर ले आए।

Rr vs MI का मैच कौन जीता ?

IPL 2024 के इस सीजन में मुंबई इंडियन के 2 मैच हारने के बाद यह उनका तीसरा मैच था। जो वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल के साथ खेला जा रहा था। लेकिन इस मैच में भी उनको हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयलनेट ने टॉस जीत का पहले बैटिंग करने का फैसला लिया जहां पर उन्होंने 127/4 रन का टारगेट खड़ा कर दिया।

दूसरी पारी में मुंबई इंडियन बैटिंग करने उतरी लेकिन पहले ही ओवर में दो विकेट गवा बैठी। इसी के साथ मुंबई इंडियन 125/9 का ही आंकड़ा छू पाई।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply