Rohit Sharma Injured: क्या रोहित खेलेंगे भारत-पाकिस्तान का T20 मैच ?

  • Post author:
You are currently viewing Rohit Sharma Injured: क्या रोहित खेलेंगे भारत-पाकिस्तान का T20 मैच ?

Rohit Sharma Injured: T20 World Cup 2024 के पहले ही मुकाबले में चोटिल होते हुए नजर आए। जहां उनके बाजू पर गेंद लगने के कारण उन्हें बीच मैच से रिटायर्ड होना पड़ा। अब दर यह बना हुआ है कि क्या रोहित 9 जून को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे या फिर नहीं ? इसी के साथ रोहित शर्मा की चोट पर एक बड़ा अपडेट निकाल कर आया। जिसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के जरिये जाने वाले हैं।

Rohit Sharma Injured – रोहित शर्मा चोटिल होने की क्या है पूरी कहानी

न्यूयॉर्क में हो रहे T20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 5 जून को हुए भारत और आयरलैंड के मुकाबले में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए गेंद लगने के कारण घायल हो गए। लेकिन उसके बावजूद भी वह मैदान पर खेलते हुए नजर आए। चोट के कारण ज्यादा देर न खेलने के कारण मजबूरन उन्हें रिटायर्ड हर लेना पड़ा।  

5 जून को पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 13 ओवर में सिर्फ 96 runs बनाए जिसको बाद में भारत टीम ने 8 विकेट से हर दिया। लेकिन इस चीज के साथ-साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। दरअशल आयरलैंड के गेंदबाज़ अडेयर ने जैसे ही गेंद कराई तो रोहित ने अपना बाया पैर ऑफ स्टंप के बहार निकाल लिया लेकिन ज्यादा उछाल के कारण गेंद सीधा रोहित के बाए कंधे पर जा लगी। चोट लगने के बाद भी कप्तान 11 गेंद खेलते हुए नजर आए।

लेकिन अगली गेंद पर दर्द ज्यादा होने के कारण उन्होंने रिटायर्ड हर्ट लेने का फैसला किया। अब सवाल ही आता है कि क्या रोहित भारत पाकिस्तान के मुकाबले में शामिल होंगे या फिर नहीं ?

Rohit Sharma Update – क्या रोहित खेलेंगे भारत-पाकिस्तान का मैच ?

सभी फैंस इसी बात को लेकर गंभीर है कि अगला मैच भारत और पाकिस्तान का होना है लेकिन रोहित के चोट लगने के कारण क्या वो मैच में नजर आएंगे या फिर नहीं ? तो इसका खुलासा बीसीसीआई के शोत्रों ने किया जहां यह खबर निकल के लिए की रोहित हमें अगले मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।

यह भी देखे – भारत पाकिस्तान का टी20 मैच कब है ?

भारत पाकिस्तान के मैच में न्यूयॉर्क पिच लेगी बदला ?

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मैच भी न्यूयॉर्क पिच पर ही खेला जाने वाला है। और इसी पिच पर रोहित पिछले मुकाबले में चोटिल हुए हैं। दरअशल सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि बाकी खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, शिवम दुबे इन्होंने भी पिछले मुकाबले के दौरान अपने शरीर पर गेंद खाई है।

और न ही केवल भारतीय टीम बल्कि आयरलैंड के भी कुछ खिलाड़ी इस पिच का शिकार बने जहां उन्हें भी गेंद लगी है। ऐसे मे अगले मैच के लिए भी लोग थोड़ा सा चिंतित है क्योंकि भारत-पाकिस्तान का अगला मैच 9 जून 2024 को इसी पिच पर खेला जाना है और ऐसे में यह पिच किसका साथ देती है और किसका नहीं यह मैच के दौरान ही पता चलेगा।

T20 में रोहित निकले धोनी से आगे ?

रोहित ने t20 विश्व कप में भारत को 5 जून वाले मैच में जीत हासिल करा के एक नया रिकॉर्ड बना दिया। जहां भारत और आयरलैंड के बीच हुए t20 विश्व कप मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से शर्मनाक हार का सामना करवाया।

और इसी चीज के साथ रोहित शर्मा भारत टीम के बेहतरीन कप्तान बने जहां इन्होंने अभी तक T20 इंटरनेशनल मैच में 42 मैच कप्तान के तौर पर भारत को जिताये और वही इससे पहले धोनी ने T20 इंटरनेशन लमुकाबले में कप्तान के तौर पर भारत को केवल 41 मैच जीताए थे। इसी के साथ रोहित अब धोनी से आगे हो चुके हैं।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply