IPL 2024: ऋषभ पंत ने बरसाए चोक छक्के, मारी CSK के खिलाफ पहेली फिफ्टी 

  • Post author:
You are currently viewing IPL 2024: ऋषभ पंत ने बरसाए चोक छक्के, मारी CSK के खिलाफ पहेली फिफ्टी 

DC vs CSK Rishabh Pant Fifty: ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ ऐसी बैटिंग की जिसे देखकर इरफान पठान और सुरेश राणा अपने आप को ऋषभ पंत की तारीफ करने से रोक ही पाए। डेढ़ साल बाद लौटने वाले Rishabh Pant ने मैदान में आईपीएल 2024 से अपनी वासी की। जिसके पहले 2 मुकाबलों में वो कुछ खास रन नहीं बना पाए। लेकिन दिल्ली कैपिटल और चिन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाकर अपना अर्थशतक (Fifty) पूरा किया।

DC vs CSK Rishabh Pant Fifty

दिल्ली कैपिटल के टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने बैटिंग करना चाहा। जिसके चलते पहले मैदान में डेविड वार्नर और पृथ्वी शा ओपनिंग करने उतरे। लेकिन पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत पिच पर आए और उन्होंने डेविड वॉर्नर का साथ देते हुए 32 गेंद में 52 रन बना डाले। लेकिन इन 32 गेंद में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगा दिए।

आखिरी की 9 बोलो पर ऋषभ पंत ने 28 रन बनाये और इस ओवर में चोके-छक्के की बरसात करते हुए पंत ने अपनी आईपीएल 2024 की पहेली Fifty पूरी कर ली। इन 9 गेंदे में ऋषभ ने 6,4,4,6 करके रन मरना सुरु कर दिया था। लेकिन फिर 19 ओवर आते ही वह कैच आउट हो गए। जिसको सीएसके के कप्तान ऋतुराज के द्वारा पकड़ा गया।

ऋषभ पंत ने की वापसी

साल 2022 में हुए एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant का लोगों को कहे-दिल से इंतजार था। अपने फैंस के लिए डेढ़ साल बाद क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल 2024 के जरिए वापसी की। लेकिन आईपीएल के पहले 2 मुकाबले में उनकी बैटिंग कुछ खास नहीं रही। लेकिन रविवार को चेन्नई सुपर किंग के साथ मैच में उनके बल्ले ने कुछ ऐसा कमाल किया जिसको देखकर इरफान पठान, सुरेश रैना और भी कई खिलाड़ियों ने उनकी जम के तारीफ करने लग गए।

इरफान पठान क्या बोले पंत के बारे में

इरफान पठान DC vs CSK मैच देखते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हैं कि – Rishabh Pant is well and truly back. Brilliant inning this. 

ऋषभ पंत की बैटिंग देख कर बोले सुरेश रैना

इसी के साथ सुरेश रैना ने भी पंत की बल्लेबाजी को लेकर लिखा की – वह वापस आ गया है और उसे काम से मतलब है, उन्हें कभी भी नकारा नहीं जा सकता।

ऋषभ पंत ने काफी अच्छी पारी खेली और अपनी दिल्ली कैपिटल टीम को 191/5 के टारगेट के साथ सीएसके के सामने खड़ा किया।

CSK v DC में से कौन जीता ?

पहली पारी में दिल्ली कैपिटल ने बल्लेबाज़ी की जहां उन्होंने 191/5 रन का दूसरी टीम को टारगेट दिया और फिर चेन्नई सुपर किंग मैदान आई और केवल 171/6 रन ही बना पाई।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply