India Pakistan Ka Match Kab Hai – इंडिया पाकिस्तान का मैच कब है ?

  • Post author:
You are currently viewing India Pakistan Ka Match Kab Hai – इंडिया पाकिस्तान का मैच कब है ?

India Pakistan Ka Match Kab Hai: क्रिकेट में जितना लोकप्रिय आईपीएल होता है उससे कई ज्यादा गुना लोकप्रिय भारत-पाकिस्तान का मैच होता है। और ऐसा ही IND vs PAK मैच हमें 9 जून 2024 को देखने को मिलने वाला है। इस साल 2024 में होने वाले ICC Men’s World Cup 2024 का पहला मुकाबला 2 जून 2024 को खेला जाना है। जिसमें इंडिया पाकिस्तान का मैच भी खेला जाना है।  

जिनको नहीं पता कि भारत पाकिस्तान का मैच कब है उन्हें बता दे की 9 जून को नासाउ कंट्री स्टेडियम न्यूयॉर्क में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाना है। जिसके लिए भारत टीम ने अपने खिलाड़ियों के नाम भी घोषित कर दिए हैं।

India Pakistan Ka Match Kab Hai – इंडिया पाकिस्तान का मैच कब है ?

India Pakistan T20 World Cup 2024: इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया-पाकिस्तान का मैच Sunday 9 जून, 2024 को New York के Nassau Country International Cricket Stadium में खेला जाएगा। जो भारत के अनुसार शाम 8:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें रोहित शर्मा इंडिया टीम के कप्तान रहेंगे।

TournamentICC Men’s T20 World Cup 2024 
TeamsIND vs PAK
Match Date9 June, 2024, Sunday
Match Starts8:00 PM (IST)
StadiumNassau Country International Cricket Stadium, New York

भारत ने t20 वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है ?

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और इस सीजन के दौरान भारत फाइनल तक जा पहुंची थी। जिसमें भारत का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था। 2007 में पहली बार हुए T20 मैच वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में भारत पाकिस्तान को पांच रन से हराकर पहली टीम बन गई थी जिसने पहला विश्वकप जीता था। उसके बाद अभी तक कोई भी मुकाबला भारत अपने नाम नहीं कर पाई है।

यह भी देखे – T20 World Cup 2024 में इंडिया के मैच किस दिन है ?

पाकिस्तान ने कितनी बार वर्ल्ड कप T20 जीता है ?

इंडिया के जितने के बाद पाकिस्तान ने 2009 में श्रीलंका को हराकर पहला t20 विश्व कप अपने नाम किया था। यह मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने 8 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया था। उसके बाद पाकिस्तान अभी तक कोई भी T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है।

T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच कब हुआ था ?

भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो इससे पहले आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का फाइनल 2007 में खेला गया था। जिसमें भारत पाकिस्तान को पांच रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाला सबसे पहला देश बन गया था।

FAQ’s

प्रश्न 1) भारत-पाकिस्तान का T20 मैच न्यूयॉर्क में कहां है ?

उत्तर 1) दोनों टीम का मुकाबला न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में स्थित नासाउ कंट्री अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पर 34000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।

प्रश्न 2) मोबाइल पर फ्री में t20 वर्ल्ड कप कैसे देखें ?

उत्तर 2) घर पर बैठकर ICC T20 World Cup देखने के लिए disney+ hotstar एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि disney+ hotstar ने मुफ्त में T20 वर्ल्ड कप दिखाने की घोषणा की है।

प्रश्न 2) भारत पाकिस्तान का मैच कब है ? – India Pakistan Ka Match Kab Hai

उत्तर 2) भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून 2024 को नासाउ कंट्री स्टेडियम न्यूयॉर्क में में खेला जायेगा।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply