जहां तक की सबको मालूम है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है और इसके कुछ मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। वही 3 जून 2024 को ICC T20 World Cup Prize Money का भी खुलासा कर दिया गया है। आगे बढ़ने से पहले हम बता दें कि इस साल T20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी पिछले जितने भी वर्ल्ड कप हुए उन सभी से ज्यादा का रहने वाले है।
इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे T20 World Cup Prize Money को दुगना कर दिया गया है। वही बाकी टीमों को भी अच्छी धनराशि मिलने वाली है जिसमें विजेता के अलावा उपविजेता, सेमीफाइनल और सुपर 8 में जो-जो टीमें होगी वह भी इस साल वर्ल्ड कप में मालामाल होगी।
T20 World Cup Prize Money – वर्ल्ड कप प्राइज मनी के बारे में जान ?
आईसीसी ने इस बार T20 वर्ल्ड कप प्राइस बनी 93.51 करोड़ यानी की 11.25 मिलियन डॉलर की रखी है। वही अगर देखा जाए टीम को तो इस साल विजेता टीम को 20.36 करोड रुपए यानी की 2.45 मिलियन डॉलर का प्राइस मिलेगा।
सेमी फाइनल टीम को कितना मिलेगा प्राइज मनी ?
मान लीजिए अगर कोई टीम T20 World Cup 2024 में सेमीफाइनल हार जाती है। तो उसको 6.53 करोड रुपए प्राइस में दिए जाएंगे। हालांकि इस साल प्राइस मनी भी ज्यादा है इसलिए सेमीफाइनल की रकम भी ज्यादा रखी गई है। पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले देखा जाए तो उस समय सेमीफाइनल हारने वाली टीम को 5.6 मिलियन डॉलर की धनराशि दी गई थी।
उपभोक्ता टीम को कितने का मिलेगा प्राइस ?
विजेता टीम के अलावा जो टीम उसके साथ मुकाबला खेलेगी यानी की कह सकते हैं जो T20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम रहेगी उस टीम 10 करोड़ का इनाम मिलेगा।
बाकी टीमों को भी मिलेगा कितना प्राइज
इसके अलावा सिर्फ न ही जीतने वाली टीमों को पैसे मिलेंगे बल्कि T20 वर्ल्ड कप में और जितनी बाकी टीम हिस्सा लेंगे उन सभी को इस साल प्राइज मनी मिलेगा। जैसे की बात करो उन टीमों की जो सुपर-8 में आगे नहीं भर पाएंगे। उन टीमों को भी प्राइस मिलेगा जो की 3.18 करोड रुपए का होगा।
बाकी 12 से 9 के बीच वाली सभी टीमों को 2 करोड़ की धनराशि दी जाएगी और उसके अलावा 13 से 20वे स्थान पर जितनी टीमें होंगी उन्हें 1.8 करोड़ का इनाम मिलेगा।
यहां तक की इतना ही नहीं बल्कि सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा जितनी भी टीम होगी उन सभी को प्रति मैच जीतने पर 25 लाख की धनराशि मिलेगी।
यह भी पढ़े – इंडिया पाकिस्तान का मैच कब है 2024 ?