RCB New Jersey IPL 2024: आरसीबी ने नाम, लोगो और जर्सी में किया बड़ा बदलाव। जानिए पूरी खबर।

  • Post author:
You are currently viewing RCB New Jersey IPL 2024: आरसीबी ने नाम, लोगो और जर्सी में किया बड़ा बदलाव। जानिए पूरी खबर।

RCB Unbox Event 2024 में RCB New Logo, RCB New Name & RCB New Jersey और इन तीनों को ही unveil कर दिया गया है। दरअसल RCB का यह इवेंट, IPL 2024 सुरु होने के तीन दिन पहले यानी की 19 मार्च 2024 को चिदम्बरम स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसमे विराट कोहली और उनकी बाकी टीम खिलाड़ी दिखाई दिए थे।

आरसीबी के लिए Unbox Event 2024 बहुत बड़ा इवेंट था क्युकी इसी इवेंट में आरसीबी अपना नया नाम, नए लोगों और नई जर्सी रिवील करने वाली थी। RCB New Logo में अब RCB लिखा हुआ देखने को मिलने वाला है वही RCB New Name में Bangalore की जगह Bengaluru हो गया है और RCB New Jersey हमें तीन अलग-अलग कलर में दिखने वाली है। इसी के साथ आरसीबी का नया लोगों और नई जैसी की तस्वीर आप नीचे देख सकते।

RCB New Name IPL 2024

RCB New Name : आरसीबी ने अपने नाम को लेकर बहुत बड़ा बदलाव किया जहां पर अब आरसीबी का नाम Royal Challengers Bangalore की जगह “Royal Challengers Bengaluru” कर दिया गया है। 19 मार्च 2024 को हुए आरसीबी बॉक्स इवेंट में आरसीबी ने ऑफीशियली रूप से अपने नए नाम की घोषणा की है। दरअसल बेंगलुरु को पहले कन्नड़ भाषा में बेंगलुरु कहा जाता था इसीलिए आरसीबी ने इतना बड़ा फैसला लिया है।

RCB New Logo IPL 2024

RCB New Logo : इसी के साथ इस इवेंट में आरसीबी ने अपने logo को भी पूरी तरह बदल दिया है। जहां पर इस बार के logo में पुराने logo की तरह शेर देखने को मिलेगा। लेकिन अब नए logo में आपको बड़े-बड़े अक्षर में RCB लिखा हुआ भी दिखाई देगा और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु उसके नीचे लिखा होगा। जैसा कि आप नीचे फोटो भी देख पा रहे है। इसके अलावा आरसीबी 2008 से अपने लोगो logo में दो-तीन बार बदलाव भी कर चुकी है।

RCB New Jersey IPL 2024

RCB New Jersey : कल चिदम्बरम स्टेडियम में हुए उन्बॉक्स इवेंट के दौरान आरसीबी ने अपनी नई जर्सी भी reveal कर दी है। इस बार आरसीबी की जर्सी में हमें नीला, काला और लाल तीनों ही कलर देखने को मिलने वाले है। नीले और लाल कलर के साथ थोड़ा-थोड़ा काले कलर का भी टेक्सचर दिया गया है। आरसीबी के स्पॉन्सर में सबसे बड़ा नाम Qatar Airways का देखने को मिलेगा जो आरसीबी जर्सी के फ्रंट में लिखा होगा। और पीछे खिलाड़ी का नाम और उसका नंबर लिखा होगा।

इस बात का किसी को कोई अन्दाजा नहीं था की IPL 2024 में RCB इतना बड़ा निर्णय ले सकती है पर जैसा की आप जानते है RCB के कप्तान विराट कोहली है और यह जो भी निर्णय लेते है उसके पीछे कोई खास वजह तो होती ही है इसीलिए अब से आप सभी को क्रिकेट स्टेडियम में RCB के सभी खिलाडी RCB New Jersey में देखने को मिलेंगे जिसपर RCB New Logo भी प्रिंट हुआ देखने को मिलने वाला है।

RCB ने अपने नाम में भी बदलाव किया है पर यह छोटा बदलाव है क्योकि पहले RCB का नाम Royal Challengers Bangalore था और जिसको बदलकर अब Royal Challengers Bengaluru रख दिया गया है।

यह भी पढ़े :

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply