Fan Steal IPL Ball: आईपीएल गेंद चुराने पर देखे क्या हुआ फैन के साथ।

  • Post author:
You are currently viewing Fan Steal IPL Ball: आईपीएल गेंद चुराने पर देखे क्या हुआ फैन के साथ।

आईपीएल में हर दिन कोई न कोई हादसा देखने को मिलता है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया जब मुंबई इंडियन और कोलकाता के बीच मैच के दौरानआईपीएल फैन ने गेंद चुराने की कोशिश की। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वीडियो viral होने लग गई।

Fan Steal IPL Ball: फैन ने चुराई आईपीएल गेंद 

आईपीएल खत्म होने में बस कुछ ही मैच रह गए हैं ऐसे में शनिवार 11 मई को कोलकाता में खेले गए आईपीएल के 60वां मुकाबले के दौरान फैन ने ऐसी हरकत की जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया और वो वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैलती जा रही है।

इस वीडियो में कोलकाता की जर्सी पहने एक फैन ने मैदान से आई आईपीएल क्रिकेट बॉल को चुराने की कोशिश की जिसे देख पुलिस ने उससे पकड़ा। दरअशल उस फैन ने अपनी टी-शर्ट के अंदर गेंद को रखने लगा लेकिन पुलिस ने उसी मौके पर ही उसे पकड़ लिया। और जबरदस्ती बॉल निकलवा कर वापस मैदान में फेंक दी। इस दृश्य को वहां के किसी व्यक्ति ने अपने फोन में कैद कर ली। और अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने को मिल रही है।  

क्या हुआ फैन के साथ

पकड़ने के बाद उसके साथ क्या हुआ इसके बारे में तो पता नहीं चल पाया है लेकिन जैसा की वीडियो में आप देख सकते हैं की गेंद को वापस स्टेडियम में फेकने के बाद पुलिस वाले ने उस फैन को पीछे धक्का देते हुए ले जा रहा था। ऐसे में इसके बाद या तो उस व्यक्ति को स्टेडियम से निकाल दिया गया होगा। या फिर ऐसी हरकत करने के लिए उसे चेतावनी दी गई होगी।

मुंबई और कोलकाता में कौन रहा विजेता

ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया मुकाबला 60वां मुकाल रहा था। कोलकाता नाइट राइडर आईपीएल 2024 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी। बारिश होने की वजह से दोनों टीमों के बीच में मुकाबला 20 ओवर की जगह 16 ओवर का कर दिया गया था।

जिसमें कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करके 157/7 बनाए थे और दूसरी पारी में हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियन 16 ओवर में केवल 139 रन ही बना पाई थी। जिसकी वजह से कोलकाता इस मुकाबले की विजेता टीम रही थी।

क्या है आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का हाल

अभी तक आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ही पहुंच पाई है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही गुजरात टाइटन या सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर देखने को मिल सकती है। वही मुंबई इंडियन की बात करें तो ये टीम कम अंकों के साथ पूरी तरह से प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply