SRH vs RR Pitch Report: पिच कैसे करेगी मदद फाइनल में जाने के लिए।

  • Post author:
You are currently viewing SRH vs RR Pitch Report: पिच कैसे करेगी मदद फाइनल में जाने के लिए।

SRH vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 एलिमेंट राउंड मे रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को हराकर क्वालिफाइड 2 में पहुंची राजस्थान रॉयल का मुकाबला 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है। जिसको जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। 

आईपीएल 2024 फाइनल में पहले ही कोलकाता नाइट राइडर पहुंच चुकी है। अब ऐसे में देखना यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल में से कौन सी टीम 26 मई को होने वाले फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ती है। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि SRH vs RR Pitch Report कैसी रहने वाली है और 24 मई को SRH vs RR Weather Report के मुताबिक क्या बीच मैच में बारिश परेशान कर सकती है या फिर नहीं।

Pitch TypeBatting Friendly

SRH vs RR Pitch Report

SRH vs RR का क्वालीफ़ायर 2 मुकाबला चेपौक स्टेडियम में होने वाला है। जहा की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही अनुकूल मानी जाती है। लेकिन बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। और इसी के साथ इस पिच पर बैटिंग करने वाली टीम के हाथ में ज्यादा मुकाबला रहे हैं। वही गेंद करने वाली टीम के लिए स्पिनर्स यहां पर किसी फरिश्ते से कम नहीं रहने वाले हैं। इसलिए स्पिनर गेंदबाज से बल्लेबाजों को थोड़ा बच के रहना पड़ सकता है। क्वालीफ़ायर 2 वाले दिन जो भी टीम पहले टॉस जीतेगी उससे ज्यादा उम्मीद है कि वह पहले बैटिंग करते हुए नजर आ सकती है।

MA Chidambaram Stadium IPL Stats

Match Played83
1st Batting Won48
2nd batting Won35
Average 1st Inning Score164.37
Highest Score246/5
Lowest Score70/10

SRH vs RR Head to Head

दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर का मुकाबला रहने वाला है क्योंकि हेड तू हेड के मुताबिक यह दोनों टीम काफी आसपास रही है। अभी तक इन दोनों ने 19 मुकाबले एक साथ खेले है जिसमें से 9 मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं, तो 10 मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं। इसलिए इन दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को हराने में काफी ज्यादा मेहनत करने वाले हैं।

Match PlayedSRH WonRR Won
191009

SRH vs RR Weather Report – बारिश होने की आशंका।

आईपीएल 2024 में होने वाले क्वालिफाइड 2 मुकाबले के दिन मौसम विभाग की तरफ से सुबह का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने वाले है। लेकिन शाम होते-होते यही तापमान 28 डिग्री तक चल जाएगा। इसके अलावा दर्शको को मैच वाले दिन ह्यूमिडिटी काफी परेशान कर सकती है। क्योंकि उस दिन 70% ह्यूमिडिटी रहने वाली है। साथ ही मौसम विभाग की तरफ से 10% बारिश होने की संभावना जताई गई है। अब देखना यह है कि मुकाबला पूरा होता है या फिर बारिश इस मुकाबले को एक दिन आगे कर सकती है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply