IPL Ball Price: आईपीएल की बॉल क्यों होती है आम गेंद से महंगी ? जानिए एक बॉल की कीमत।

  • Post author:
You are currently viewing IPL Ball Price: आईपीएल की बॉल क्यों होती है आम गेंद से महंगी ? जानिए एक बॉल की कीमत।

आपने आईपीएल के कई मुकाबले देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि IPL Cricket Ball Price कितना होता है और आईपीएल में हमेशा सफेद गेंद का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है। दरअसल आईपीएल में इस्तेमाल होने वाली सफेद गेंद में कुछ ऐसी खासियत होती है जो अन्य गेंदों में नहीं होती। 

क्रिकेट में बाकी अलग-अलग फॉर्मेट में भी मुकाबले खेले जाते जैसे की T20, वन-डे, टेस्ट, डे एंड नाइट मैच। इन सभी में से टेस्ट मैच में अधिकतर रेड गेंद का ही उपयोग किया जाता है। जबकि वन-डे और बाकी के T20 वाले मुकाबले में सफेद गेंद का ही इस्तेमाल ज्यादातर होता है।

आईपीएल क्रिकेट बॉल को भारत की दो कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है। जिसमें सबसे ज्यादा मसूर kookaburra कंपनी और SG कंपनी की गेंद आईपीएल 2024 में इस्तेमाल की जा रही है। जहां IPL Cricket Ball Price की बात करें तो आईपीएल स्टंप से कहीं ज्यादा सस्ती होती है।

IPL Cricket Ball Price – आईपीएल बॉल की कीमत कितनी होती है ?

आईपीएल में दो कंपनी की गेंद का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इन दोनों कंपनियों का प्राइस अलग-अलग होता है। जिसमें SG कंपनी की गेंद की कीमत 4,000 होती है। तो वही Kookaburra गेंद की कीमत लगभग 12,000 के आसपास रहती है। इसके अलावा ऊपर बताई गई स्मार्ट गेंद की कीमत इन दोनों से तीन गुना ज्यादा रहती है।

यह भी पढ़े : IPL Stump Price: आईपीएल में लगे LED Stump क्यों होते है इतने महंगे ?

Ball used in IPL – आईपीएल में कौन सी बॉल से खेला जाता है ?

आपने ऐसा देखा होगा की क्रिकेट में दो प्रकार की गेंदे इस्तेमाल होती है, एक सफेद और दूसरी लाल। लेकिन आईपीएल में हमेशा सफेद गेंद का ही इस्तेमाल किया जाता है।

आईपीएल के अलावा जितने भी T20 और वनडे मुकाबला होते हैं उन सभी में सफेद गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। इन मुकाबले में सफेद गेंद का इस्तेमाल करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि सफेद गंदे पीली फ्लोरलाइट में आसानी से दिखाई दे जाती है। इसलिए अब जितने भी आईपीएल और T20 के मैचेस होते हैं उन सब में सफेद बॉल से ही खेला जाता है। यहां तक की आईपीएल में उपयोग होने वाली सफेद गेंद के अंदर माइक्रोचिप भी लगी हुई देखि गई है। जिसे smart ball कहते हैं।

IPL Cricket Ball
IPL Cricket Ball Price

आईपीएल में किस कंपनी की गेंद इस्तेमाल की जाती है ?

क्या आपको पता है आईपीएल में इस्तेमाल हुई गेंद को बनाने के पीछे किस कंपनी का हाथ होता है। आईपीएल की सफेद गेंद बनाने के लिए अक्सर दो कंपनियां का नाम सामने आता है। पहले Kookaburra और दूसरी SG. जिसमें से आईपीएल 2024 में इस्तेमाल हो रही सफेद गेंद को कुकाबुर्रा द्वारा बनाई गई है।  

IPL Kookaburra Smart Ball – आईपीएल की गेंद में लगी होती है चिप ?

आपने अलग-अलग क्रिकेट बॉल तो देखी होगी लेकिन क्या आपने स्मार्ट बॉल के बारे में सुना है। जी हां आईपीएल में इस्तेमाल होने वाली स्मार्ट बॉल जो आम बालों से अलग होती है। इस बॉल को आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया जा चुका है। ऐसे में क्या होती है इसकी खासियत आईये जानते है।

यह भी पढ़े : IPL Ka Baap Kaun Hai: जानिए आईपीएल का बाप किस टीम को कहा जाता है ?

दरअशल स्मार्ट बॉल एक ऐसा बॉल है जिसके अंदर एक माइक्रोचिप लगी होती है और यह माइक्रोचिप तब एक्टिव होती है जब गेंदबाज के हाथ से बाल कीपर तक जाती है, या बल्ले से टकराकर बाउंड्री तक जाती है, या फिर बल्ले से टकराकर किसी फील्डर तक जाती है। मतलब जब तक यह गेंद मूवमेंट करेगी इसकी चिप चालू रहेगी। और इससे हमें गेंद की स्पीड के बारे में पता चल जाएगा और यदि गेंद बल्ले से टकराई है या नहीं इसके बारे में भी डाटा दिखाई देगा।

जानिए स्मार्ट गेंद की खासियत

अभी हमने ऊपर स्मार्ट बॉल के बारे में जाना कि किस तरह एक गेंद के अंदर माइक्रोचिप लगा होता है और कैसे वह गेंद की स्पीड को दर्ज करता है। लेकिन इसके अलावा इस गेंद की और क्या-क्या खासियत होती है यह वह देखते है।

  • बॉलर के हाथ से बॉल जब छूट कर जाता है तो बॉल की स्पीड कितनी होती है उसे रिकॉर्ड करता है।  
  • गेंदबाज़ के गेंद फेंकने के बाद गेंद जमीन से टकराकर बल्लेबाज के पास जा रहा है तब उस समय गेंद की स्पीड कितनी है।
  • डीआरएस के समय पता करना आसान रहता है कि गेंद विकेटकीपर के पास बल्ले से टकराकर गया है या फिर नहीं।  
  • अक्सर गेंद बल्ले से टकराकर विकेटकीपर के पास जाती है। लेकिन ऐसे पता नहीं चल पाता है। तब उस वक्त डीआरएस का सहारा लिया जाता है और फिर इस गेंद में लगी चिप की मदद से पता करना आसान रहता है की गेंद बल्ले से टकराकर विकेटकीपर के पास गई है या फिर नहीं।
  • बॉल में हो रही सभी हलचल की खबर कंट्रोल रूम में एप्लीकेशन की मदद से देखी जाती है।  
  • इस बॉल में लगी चिप की बैटरी 8 घंटे तक का सपोर्ट देती है।

FAQ’s

प्रश्न 1) आईपीएल में किस गेंद का इस्तेमाल होता है ?

उत्तर 1) आईपीएल में मेरठ की कंपनी कुकाबुर्रा के द्वारा बनाई गयी सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है। और इसी का इस्तेमाल आईपीएल 2024 में भी किया गया है।

प्रश्न 2) IPL Cricket Ball Price : आईपीएल में जिस बॉल से खेला जाता है उसकी कीमत कितनी होती है ?

उत्तर 2) आईपीएल में दो कंपनी की गेंद का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इन दोनों कंपनियों का प्राइस अलग-अलग होता है। जिसमें SG कंपनी की गेंद की कीमत 4,000 होती है। तो वही Kookaburra गेंद की कीमत लगभग 12,000 के आसपास रहती है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply