IPL 2024 Final: अगर फाइनल में हुई बारिश तो कौन जीतेगा मुकाबला ?

  • Post author:
You are currently viewing IPL 2024 Final: अगर फाइनल में हुई बारिश तो कौन जीतेगा मुकाबला ?

अभी के समय आईपीएल 2024 के मुकाबले को लेकर बारिश बहुत बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। क्योंकि IPL 2024 Final होने में अब केवल चार मुकाबले ही रह गए है। जिसमें क्वालीफ़ायर 1, एलिमेंट, क्वालीफ़ायर 2 और फाइनल मैच होने बाकी है। लेकिन बारिश कभी भी किसी भी मैच को बिगाड़ सकती है। तो ऐसे में अगर बारिश होती है तो 21 मई को KKR vs SRH, 22 मई को RR vs RCB और IPL 2024 Final में कौन सी टीम विजेता रहेगी और आईपीएल में रिजर्व्ड नियम किस प्रकार से इस्तेमाल किया जाएगा आइये उसे जानते हैं।

RR vs RCB में हुई बारिश तो कौन जीतेगा मुकाबला ?

राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एलिमिनेटर राउंड 22 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। लेकिन बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। यदि मैच के दौरान बारिश होती है तो मैच खत्म करने के लिए दोनों टीम को 2 घंटे का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर बारिश नहीं रुकती है तो यह मैच अगले दिन खेला जाएगा।

मान लीजिए अगर अगले दिन भी बारिश अपना दस्तक देती है और उस दिन मुकाबला नहीं हो पता है तब ये मैच रद्द हो जायेगा। और RR क्वालीफ़ायर 2 मई पहुंच जाएगी और RCB बहार हो जाएगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खेलने होंगे तीन मुकाबले

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जो की बड़ी मेहनत से प्लेऑफ तक अपनी जगह बना पाई है। इस टीम के लिए अभी और मुश्किलें भी है। क्योंकि इनके सामने फाइनल जीतने तक तीन मुकाबले रखे हुए हैं। 

आरसीबी को 22 May को राजस्थान से Eliminator Round खेलना होगा। यदि आरसीबी जीत जाती है तो Qualifier 2 में आरसीबी का अगला मुकाबला होगा। यदि वह राउंड भी आरसीबी जीत जाती है तो फिर Final में आरसीबी का मुकाबला दूसरी टीम से होगा जिसे जीतना जरूरी होगा।

आईपीएल 2024 फाइनल में हुई बारिश तो कौन जीतेगा मुकाबला ?

जो भी टीम प्लेऑफ में शामिल है और उनमें से जो भी क्वालीफाई मुकाबला जीत जाती है। तो उसके बाद जो भी दो टीम आईपीएल 2024 फाइनल खेलेंगी और उस मुकाबले में भी मान लीजिए की बारिश होती है जिसकी वजह से मुकाबला देर से स्टार्ट होता है। तो ऐसे में पहले मुकाबला उसी दिन करवाया जाएगा और 2 घंटे का अधिक समय दिया जाएगा।  

लेकिन बारिश के कारण यदि मैच रद्द करना पड़ गया तो ऐसे में आईपीएल 2024 फाइनल 27 मई को खेला जाएगा और उसके आधार पर ही विजेता घोषित किया जाएगा।

बारिश ने किये ये मुकाबले खराब

RR vs KKR 

बारिश को लेकर सभी लोग इसलिए चिंतित हैं क्योंकि इससे पहले हुए दो मुकाबले को बारिश पूरी तरह रद्द कर चुकी है। आपको वैसे 17 मई को RR vs KKR का मुकाबला याद ही होगा जहां टॉस भी हो गया था, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन मैदान पर भी आ गई थी। लेकिन मैच शुरू होने से 7 मिनट पहले बारिश की वजह से पूरा मैच रद्द करना पड़ गया था।

SRH vs GT

इससे पहले भी 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात का मुकाबला खेला गया था और उस मुकाबले में भी बारिश आ गई थी। जिसकी वजह से मैच नहीं हो पाया था और दोनों टीमों के पास एक-एक पॉइंट चले गए थे।  

KKR vs MI

आईपीएल का 60 मुकाबला 11 मई को केकेआर और मुंबई के बीच हुआ था और इस मुकाबले में भी बारिश हो गई थी। लेकिन मैच रद्द नहीं हुआ बल्कि 16 ओवर का खेला गया था। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स विजेता रही थी।  

यह भी देखे – जानिए धोनी के हाथ न मिलाने की पूरी सच्चाई ?

IPL Point Table 2024

अब केवल फाइनल में जाने के लिए चार टीमों के नाम बाकी रह गए है। जिसमें KKR, SRH, RR, RCB शामिल है। अब देखना यह है कि इन सब में कौन सी दो टीम होती है जो फाइनल में ट्रॉफी उठाती है। लेकिन इससे पहले एक नजर इन चारों टीमों के पॉइंट पर भी डाल लेते हैं और देखते हैं कि कौन सी टीम पॉइंट्स के मुकाबले किस टीम से आगे चल रही है।

TEAMSMATCHESPOINTS
KKR1420
SRH1417
RR1417
RCB1414

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply