आकाश अम्बानी और रोहित में हुई बातचीत, क्या रोहित फिर बनेंगे कप्तान ?

  • Post author:
You are currently viewing आकाश अम्बानी और रोहित में हुई बातचीत, क्या रोहित फिर बनेंगे कप्तान ?

Akash Ambani talk Rohit Sharma – सनराइजर्स हैदराबाद से मैच में हारने के बाद मुंबई इंडियन के मालिक आकाश अंबानी मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा के पास जाते हुए नजर आए। जहां पर वह रोहित शर्मा और तिलक वर्मा से बातचीत करते हुए दिखाई दिए।  

अब ऐसे में आकाश अंबानी और रोहित के बीच क्या बातचीत हुई उसके ऊपर दृस्टि डाली जाए तो एक अनुमान लगाया जा सकता है कि सायद रोहित शर्मा हमें दोबारा कैप्टन के तौर पर नजर आ सकते हैं। लेकिन अभी इस बात का केवल अनुमान ही लगाई जा रहा है इसी के साथ चलिए देखते हैं उन तस्वीरों को जहां पर आकाश अंबानी और रोहित शर्मा दोनों ही नजर आ रहे हैं.

Akash Ambani talk Rohit Sharma

मुंबई इंडियन जैसी टीम के लिए इतनी बुरी तरह हार जाना एक शर्मनाक हादसे की तरह है। जहां पर 27 मार्च को SRH vs MI के मैच में सनराइजर्स ने 277/3 का टारगेट देकर मुंबई इंडियन को काफी बड़ी चुनौती दे दी। लेकिन इस मुकाबले में मुंबई इंडियन 234/4 बनाकर मैच हार गई।  

लेकिन असली बवाल मैच के बाद हुआ जहां पर मुंबई इंडियन के मालिक आकाश अंबानी और नीता अंबानी भी मैच देखने आए हुए थे। जिसमें से मैच के बाद अनंत अंबानी रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। जहां पर उनके साथ तिलक वर्मा भी मौजूद थे।  

हालांकि दोनों के बीच जो बातचीत हुई होगी वह मैच को लेकर हुई होगी। जहां पर शायद आकाश अंबानी रोहित शर्मा से मैच हारने की वजह पूछ रहे होंगे। इसी के साथ आकाश अंबानी और रोहित शर्मा की काफी देर तक बातचीत चली और उसी वक्त हार्दिक पांड्या भी वहां पर आये, जिन्हें देखकर रोहित और आकाश दोनों ही गुस्से से लाल हो गए। और ऐसा लग रह की हार्दिक से हारने की वजह पूछी जा रही हो।

जाहिर सी बात है मैच को लेकर आकाश अंबानी गुस्से और निराश होंगे ही अब रोहित शर्मा के साथ उनकी क्या बातचीत हुई यह तो किसी को नहीं पता। लेकिन शायद ऐसा कहा जा सकता है की आकाश अंबानी ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कुछ बातचीत की होगी।

क्या रोहित शर्मा बन सकते हैं कप्तान ?

आईपीएल 2024 में दो बार हारने के बाद शायद आकाश अंबानी MI के कप्तान को लेकर शायद कुछ बदलाव करें। क्योंकि आज के मुकाबले में जिस तरह मुंबई इंडियन हैदराबाद से हारी है वह अपने में ही एक अजूबा है।

और मैच के बाद आकाश अंबानी रोहित शर्मा के बीच हुई बातचीत से भी ऐसा कहा जा सकता है कि शायद आकाश अंबानी रोहित शर्मा को दोबारा कैप्टन बनाते हुए दिखाई दे। क्योंकि जिस तरह रोहित शर्मा ने MI को संभाल हुआ था हार्दिक पांड्या के लिए उतना ही मुश्किल हो रहा हो। और इसी के साथ दो बार मैच हारने से MI अभी तक पॉइंट टेबल पर नहीं पहुंच पाई है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply