Hardik Pandya Ban: पंड्या हुए आईपीएल 2025 के लिए बैन, जानिए क्या गलती की हार्दिक ने।

  • Post author:
You are currently viewing Hardik Pandya Ban: पंड्या हुए आईपीएल 2025 के लिए बैन, जानिए क्या गलती की हार्दिक ने।

Hardik Pandya Ban: बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को तीसरी गलती करने पर आईपीएल 2025 के मुकाबले में खेलने पर बैन कर दिया है और साथ ही 30 लाख का जुर्माना भी लगा दिया है। अब ऐसे में हार्दिक पांड्या ने कौन सी गलती कर दी और आईपीएल 2025 में कितने मुकाबले के लिए वह बाहर रहेंगे लिए जानते हैं।

Hardik Pandya Ban क्यों हुए ? 

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियन पहले ही दो मुकाबले में स्लो रन रेट ओवर कराने की गलती कर चुकी है। जिसके बदले Hardik Pandya को 12 लाख और 24 लाख का जुर्माना लग चुका है। लेकिन 17 मई को मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जॉइंट के बीच हुए मुकाबले में मुंबई इंडियन ने यह गलती फिर से दोहड़ा दी जिसकी वजह से बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को अगले मैच के लिए BAN कर दिया गया है। अब आईपीएल 2025 में MI जो भी पहला मुकाबला खेलेगी उसमें हार्दिक पांड्या नजर नहीं आएंगे और साथ ही हार्दिक पांड्या को 30 लाख जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है।

मुंबई इंडियन के खिलाड़ियों को कितना लगा जुर्माना

स्लो ओवर फेंकने की गलती के बाद न ही केवल हार्दिक पांड्या को जुर्माना लगाया गया बल्कि बाकि प्लेइंग 11 के सभी खिलाड़ी और इंपैक्ट प्लेयर के ऊपर भी जुर्माना लगाया गया है। जिसमें सभी खिलाड़ियों को 12 लाख या फिर मैच की 50% फीस के तौर पर देनी होगी।

स्लो ओवर रेट क्या होता है ?

जिनको नहीं पता उनको बता दे कि स्लो ओवर रेट तब लागू किया जाता है जब कोई टीम दिए गए समय के भीतर मैच खत्म नहीं कर पाती है। यदि आईपीएल की बात करें तो गेंदबाजों को पूरे 20 ओवर करने के लिए लगभग डेढ़ घंटे का समय दिया जाता है। लेकिन कई बार गेंदबाज और फील्डर के द्वारा लापरवाही हो जाने की वजह से ओवर करने में देरी हो जाती है। जिसके कारण मैच निर्धारित समय के भीतर खत्म नहीं हो पाता और इसी के चलते कप्तान और उनकी टीम के खिलाफ स्लोओवर रेट फेंकने के लिए जुर्माना लग जाता है।

स्लो ओवर रेट का जुर्माना ?

स्लो ओवर रेट तीन बार फेंकने पर टीम के कप्तान को अगले मुकाबले के मैच के लिए बैन कर दिया जाता है। दरअसल यदि कोई टीम पहली बार स्लो ओवर कराती है तो उस टीम के कप्तान को 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है। दूसरी बार यही गलती करने पर टीम के कप्तान को 24 लाख का जुर्माना लगाया जाता है। यह गलती अगर तीसरी बार होती है तो कप्तान को 30 लाख जुर्माना और अगले मैच के लिए बैन कर दिया जाता है। और साथ ही बाकी सभी खिलाड़ियों को 12 लाख या फिर मैच की आधी फीस देनी पड़ जाती है।

 यह भी देखे – आईपीएल 2024 में कौन रहा आईपीएल का बाप ?

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply