IPL Prize Money 2024 – जो फाइनल हारेगी उसे मिलेंगे कितने करोड़ ?

  • Post author:
You are currently viewing IPL Prize Money 2024 – जो फाइनल हारेगी उसे मिलेंगे कितने करोड़ ?

IPL Prize Money 2024: इस साल आईपीएल 2024 फाइनल में जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ करोड़ों रुपए का प्राइस भी दिया जाएगा। लेकिन विजेता और 3 से 4 स्थान पर रहने वाली टीमों को भी करोड़ों की धन राशि दी जयेगी। 

आईपीएल सीजन 17 में बीसीसीआई की तरफ से IPL Prize Money 46.5 करोड़ का रखा गया है। जिसमें आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम के अलावा विजेता टीम और साथ ही पर्पल कैप ऑरेंज कैप वाले खिलाड़ियों को भी राशि मिलने वाली है। वैसे आईपीएल 2024 विजेता और उपविजेता टीम के अलावा और किन खिलाड़ियों को कितनी रकम दी जाएगी चलिए जानते हैं।

IPL Prize Money 2024 – किसको मिलेंगे कितने पैसे ?

आईपीएल 2024 का मुकाबला कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 मई को खेला जाना है। जिसमें जो भी टीम विजेता रहेगी उसे ट्रॉफी के अलावा (IPL Winner Prize Money 20 करोड़) धनराशि भी दी जाएगी और साथ ही जो उपविजेता रहेगी उसे 15 करोड रुपए की धनराशि मिलेगी।

इन दोनों टीम के साथ-साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी धनराशि मिलेगी। जैसे की तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को तीन करोड़ दिए जाएंगे तो वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को 2 करोड़ की रकम मिलेगी।

इसके अलावा IPL 2024 Prize Money 46.5 करोड़ में से ऑरेंज कैप खिलाड़ी और पर्पल कैप खिलाड़ी को भी अलग-अलग धनराशि दी जाएगी।

IPL 2024Get Prize
IPL Final Winner Team 20 crore
Runner-up Team13 crore
3rd Runner-up Team7 crore
4th Runner-up Team6.5 crore
Orange Cap15 lakh
Purple Cap15 lakh
IPL 2024 Prize Money Pool46.5 crore

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले को मिलेंगे 12 लाख

इस बार जिस भी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए होंगे उसे 12 लख रुपए दिए जाएंगे जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का नाम निकालकर सामने आता है। इन्होने 15 मैच खेल के 42 छक्के लगाए हैं।

ऑरेंज कैप के विजेता को मिलेगी कितनी धनराशि ?

हर साल ऑरेंज कैप के विजेता विराट कोहली इस साल हुए आईपीएल सीजन 17 के भी ऑरेंज कप विजेता रहे हैं। जहां इन्होंने 14 मैच खेल के 741 रन बनाए हैं। विराट कोहली को ऑरेंज कैप के साथ-साथ 15 लाख रूपए भी दिए जाएंगे।  

पर्पल कैप के विजेता को मिलेगी कितनी धनराशि ?

पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है। और इस बार आईपीएल 17 सीजन में हर्षल पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। हर्षल पटेल ने 24 विकेट लिए है इसलिए इन्हें पर्पल कैप के साथ-साथ 15 लाख भी पुरस्कार के तोर पर दिए जायेंगे।

यह भी देखे – T20 World Cup कब से सुरु होगा ?

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply