हर साल आईपीएल में कोई ना कोई टीम ट्रॉफी जीतती है लेकिन कई ऐसी टीम है जिन्हें Bhikari Team in IPL या फिर Worst Team in IPL भी कहा जाता हैं। क्योंकि इन टीमों ने आईपीएल के किसी भी सीजन में अभी तक एक बार भी ट्रॉफी हासिल नहीं कि है।
Bhikari Team in IPL के बारे में अगर किसी से भी पूछा जाए तो ज्यादातर लोगों के मन में आरसीबी का नाम ही आएगा क्योंकि यही एक ऐसी टीम है जिसे लोग एक बार आईपीएल जीतता हुआ देखना चाहते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 और 2024 के मुकाबले के आधार पर भी सबसे बेकार प्रदर्शन करने वाली टीम के बारे में भी बात करेंगे।
यदि अंग्रेजी में भिखारी शब्द का मतलब देखे तो इसे beggar कहते हैं। जिसके आधार पर आईपीएल 2023 में सबसे कम कीमत पर खरीदी जाने वाली आईपीएल टीम कौन सी रही थी उसके बारे में भी हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
Bikhari Team का मतलब क्या है ?
Bikhari शब्द को अगर देखा जाए तो यहां पर भिखारी शब्द का अंग्रेजी में मतलब beggar होता है। आईपीएल में भिखारी टीम से यह अनुपात निकाला जा सकता है की कौन सी टीम आईपीएल में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है, किस टीम के खिलाड़ी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और कौन सी फ्रेंचाइजी पैसों के मामले में कमजोर है।
यह भी पढ़े : IPL Ka Baap Kaun Hai: जानिए आईपीएल का बाप किस टीम को कहा जाता है ?
Bhikari Team in IPL : आईपीएल की किस टीम को भिखारी कहाँ जाता है ?
आईपीएल इतिहास में भिखारी टीम का विश्लेषण हम कई अन्य प्रकार से करने वाले हैं जिसमें सबसे पहले हम बात करेंगे कि कौन सी टीम ने आईपीएल सीजन में सबसे अधिक हार का सामना किया है।
Royal Challengers Bengaluru
सबसे पहले और सबसे ज्यादा नाम जिस टीम का सबसे पहले आता है वह है रॉयल चैलेंज बैंगलोर की टीम का, जो अभी तक आईपीएल सीजन का कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। इसीलिए इस टीम को Bhikari Team in IPL के नाम से भी जाना जाता है। इस टीम में आपको बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। जैसे कि विराट कोहली, मैक्सवेल, फाफ दू प्लेसिस। लेकिन उसके बावजूद भी किसी भी सीजन RCB विजेता नहीं रही है। इसी के साथ आरसीबी आईपीएल में 8 बार (2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022) प्लेऑफ तक पहुंची है।
टीम का ख़राब परफॉर्मेंस करने की वजह।
किसी भी टीम के अच्छा परफॉर्म न करने के पीछे कई सारी वाजह होती है जैसे की टीम में कप्तानी को बार-बार बदलना, टीम के ओनर की स्ट्रेटजी को ठीक से न समझ पाना, खिलाड़ियों के बीच तालमेल सही न होना। यह सब बाते टीम की परफॉर्मेंस को खराब करने में पूरा साथ देती है। जैसा की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को देखा जाए तो इस टीम ने 2008 आईपीएल से अब तक 9 बार अपने कप्तान में बदलाव कर चुकी है।
यह भी पढ़े : Royal Challengers Bengaluru टीम का बाप किस टीम को कहाँ जाता है ?