KL Rahul के सर पर लगी गेंद, जानिए क्या हुआ उनके हेलमेट के साथ

  • Post author:
You are currently viewing KL Rahul के सर पर लगी गेंद, जानिए क्या हुआ उनके हेलमेट के साथ

RR vs LSG के बीच चल रहे मैच के दौरान केएल राहुल के सर पर लगी बाउंसर, जिसकी वजह से उनके हेलमेट के हुए टुकड़े। दरअसल Boult के द्वारा कराई गई बाउंसर सीधा KL Rahul के Helmet पर जा लगी जिसके चलते उनका हेलमेट टूट गया। लेकिन कोई भी ज्यादा गंभीर चोट देखने को नहीं मिली।

Boult Hit KL Rahul Helmet

दरअशल आज 24 मार्च को राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच चल रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज बोल्ट के ओवर के दौरान उन्होंने लखनऊ सुपर जॉइंट के 2 खिलाड़ियों को अपनी बाउंसर से डराया।  

बोल्ट ने अपने तीसरे ओवर की पहली ball बाउंसर फेकते हुए देवव्रत को कराइ जहां पर गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। जिसकी वजह से उनका हेलमेट टूट गया। लेकिन उनको कोई भी गंभीर चोट नहीं लगी। इसके बाद अगली ही गेंद पर देवव्रत आउट हो गए और उनके बाद के.एल राहुल आये। इनको भी बोल्ट ने पांचवी ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंसर करते हुए सर पर वॉर किया। जहां पर उनके हेलमेट पर बॉल जा लगी और उसके हेलमेट से एक टूट गिर गया।  

गेंद लगने के बाद KL Rahul के फिजियो कोच को मैदान में बुलाया गया जिनकी पुष्टि के बाद यह पता चला कि के.एल राहुल को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि बोल्ट की अगली ही बॉल पर केएल राहुल ने बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचते हुए चार रन मार दिए।

Athiya Shetty Shocked

KL Rahul की वाइफ Athiya Shetty भी स्टेडियम में मौजूद थी। और केएल राहुल के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद वह भी परेशान हो गई थी। जैसे ही केएल राहुल के हेलमेट पर गेंद लगी तो कैमरा सीधा उनकी पत्नी पर घुमा दिया गया। जहां पर कमरे में अथिया शेट्टी के चेहरे पर साफ-साफ परेशानी दिखाई दी। लेकिन अगली गेंद पर चौका लगाने के बाद अथिया शेट्टी ने खड़े होकर ताली भी बजाई। केएल राहुल ने पुरे मुकाबले में 56 रन बनाए।

RR vs LSG मैच में कौन जीता ?

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की। जहां पर राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें उन्होंने सिर्फ चार विकेट गवा के 193 का स्कोर खड़ा कर दिया। दूसरी पारी में लखनऊ सुपर जॉइंट की बारी आई और 6 विकेट के साथ 173 रन ही बना पाई।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply