कल हुए सीएसके वर्सेस डीसी के मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर एस धोनी को भी मजबूरी ताली बजनी पड़ी। कल सीएसके के खिलाड़ी Matheesha Pathirana ने एक ऐसा अद्भुत कारनामा कर डाला के सारे खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए।
आईपीएल 2024 के 12वें मैच में DC vs CSK Matheesha Pathirana Catch को देखकर धोनी भी ताली बजाने लगे। दरअशल हुआ यह के माथीशा पथिराना ने एक हाथ से कैच पकड़ कर सबको हरण कर दिया। आईए देखते है की कैसे कैच को पकड़ा गया।
DC vs CSK Matheesha Pathirana Catch
Matheesha Pathirana Catch: हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल विज़ाग में खेला गया आईपीएल 2024 के बारे में मुकाबला की। जहां दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का decision लिया।
और 10th ओवर में बैटिंग कर रहे खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर रिवर्स शॉट खेला जहां पर फील्डिंग कर रहे हैं माथीशा पथिराना ने डाइट मारते हुए एक हाथ से डेविड वॉर्नर का कैच पकड़ लिया। माथीशा पथिराना के इस कैच को पढ़ते हुए देखकर धोनी भी अपने आप को ताली बजाते हुए रोक नहीं पाए। धोनी ने भी कमाल का रिएक्शन दिया।
आईपीएल 2024 का यह ऐसा कैच अभी तक किसी भी मैच में नहीं पकड़ा गया है। इस कैच को पकड़ना इतना आसान नहीं था लेकिन Matheesha Pathirana जैसे युवा खिलाड़ी ने बड़ी तेजी से ड्राइव मारते हुए केवल एक हाथ से गेंद को लपक लिया।
DC vs CSK माथीशा पथिराना ने लिए तीन विकेट
दिल्ली कैपिटल के खिलाफ बोलिंग करते हुए Matheesha Pathirana ने तीन विकेट लेकर विरोधी टीम की साझेदारी तोड़ी। माथीशा पथिराना ने अपनी गेंदबाजी से मिचेल मिश्रा और ट्रिस्टन स्टब्स तीन गेंद के अंदर क्लीन बोर्ड कर दिया। वही रविंद्र जडेजा और मुस्तफिजुर रहमान ने भी दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ियों के विकेट गिराए।
ऋषभ पंत बने स्टार
पंत ने CSK के संग मुकाबले में आईपीएल 2024 की पहली फिफ्टी जड़ दी। ऋषभ पंत ने चौके छक्के लगाते हुए 9 गेंद पर 28 रन बना डाले और उनकी ऐसी ताबतोड़ बैटिंग देखकर इरफान पठान ने ऋषभ पंत की तारीफ की और साथ ही सुरेश रैना ने कहा कि वह वापस आ गया है।