Rachin Ravindra Biography : जानिए रचिन रविंद्र की Biography, Age, Education और Family के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Rachin Ravindra Biography : जानिए रचिन रविंद्र की Biography, Age, Education और Family के बारे में।

Rachin Ravindra Biography in Hindi : रचिन रविंद्र जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपना डेब्यू करते ही अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं की रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड टीम से खेलने वाले राइट हैंड बल्लेबाज खिलाड़ी है। सन 1990 में रचिन का परिवार न्यूजीलैंड चला गया था जिसकी वजह से रचिन का जन्म भी न्यूजीलैंड में ही हुआ है और उन्होंने वहीं से अपनी पढ़ाई भी पूरी करी है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आने के बाद हर कोई Rachin Ravindra Biography जानने में दिलचस्पी ले रहा है। क्योंकि चेन्नई में रचिन ने जबरदस्त पारी खेल के काफी अच्छा स्कोर खड़ा किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रचिन की पूरी जीवनी जानने वाले हैं। जिसमें हम Rachin Ravindra Family, Rachin Ravindra Net Worth, Rachin Ravindra Girlfriend इन सभी विषय के ऊपर बात करेंगे और Rachin Ravindra IPL Records क्या कहते हैं वह भी जानेंगे।

Rachin Ravindra Biography in Hindi

NameRachin Ravindra
DOB18th November, 1999
HometownWellington England
Age 24
Height5’9″
SchoolingHutt International Boys’ School
Batting StyleBatsman
Bowling StyleSpinner
IPL TeamChennai Super Kings (in 2024)
Marital StatusUnmarried
GirlfriendPremila Morar
Father’s NameRavi Krishnamurthy
Mother’s NameDepa Krishnamurthy

Rachin Ravindra Education

रचिन रविंद्र की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने न्यूजीलैंड में रहकर ही अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की है। जहां पर रचिन ने वेलिंगटन के हार्ट इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद अपना कैरियर क्रिकेट की ओर मोड़ दिया। शुरुआत से ही रचिन और उनके पिता को क्रिकेट का काफी शौक रहा था इसीलिए उनके पिता भी चाहते थे कि रचिन क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दे। रचिन न्यूजीलैंड के निवासी थे इसलिए उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

Rachin Ravindra IPL Career 

रचिन रविंद्र ने आईपीएल 2024 के साथ अपना डेब्यू किया है जिसमें वह सीएसके की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रचिन रविंद्र को आईपीएल ऑक्शन में CSK की तरफ से 1.80 crore की कीमत पर खरीदा गया था।

यह भी पढ़े : चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है ? जानिए CSK Team के मालिक के बारे में।

सचिन रविंद्र आईपीएल में अब तक 5 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 22.40 average के साथ 112 रन बनाए हैं। वही उनके हाई स्कोर की बात करें तो अब तक आईपीएल में इनका हाई स्कोर 40 रन का गया है। रचिन रविंद्र अब तक आईपीएल करियर में 14 छक्के लगा चुके हैं।

Batting IPL Stats

IPL Career (2024)Stats
Match5
Run112
HS46
Average22.40
S/R175.00
Fours14
Sixs6

Bowling IPL Stats

IPL Career (2024)Stats
Match 5
Balls12
Run7
WKTS0
Eco0/3

यह भी देखे – Rachin Ravindra IPL 2024 Stats

Rachin Ravindra Family

Rachin Ravindra Biography: रचिन रविंद्र के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में माता-पिता हैं जहां उनके पिता का नाम रवि कृष्ण मूर्ति है और माता का नाम दीपा कृष्ण मूर्ति है। रविंद्र के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वैसे तो रचिन और उनके परिवार भारत के कर्नाटक शहर के निवासी है लेकिन सन 1990 में अपने काम की वजह से उन्हें New Zealand जाना पड़ा और फिर वह वही के निवासी हो गए।

रचिन के पिता को क्रिकेट देखने का बहुत शौक है और वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के काफी बड़े फैन भी है। इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम दोनों क्रिकेटर के नाम से मिलता जुलता ही रखा है।

Rachin Ravindra Girlfriend

Rachin Ravindra Girlfriend : रचिन रविंदर की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार है जो की ऑकलैंड की रहने वाली है और इनका जन्म 1998 में हुआ था। दरअशल रचिन और प्रेमिला मोरार की मुलाकात फेसबुक के जरिए एक दूसरे से हुई थी। जिसके बाद उन दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ने लग गई और दोनों कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आना शुरू हो गई।

Rachin Ravindra Girlfriend
Rachin Ravindra Girlfriend

वैसे बता दे रचिन की गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार ने अपनी पढ़ाई मेस्सी यूनिवर्सिटी से की है जिसके बाद वह द फूड ड्यूड्स एनजेड’ कंपनी में नौकरी करने लग गई। इसी के साथ प्रेमिला को क्रिकेट में ज्यादा कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन रचिन के साथ रिलेशन में आने के बाद वह कुछ मैचेस देख लेती है।

Rachin Ravindra Net Worth

Rachin Ravindra Net Worth
Rachin Ravindra Net Worth

Rachin Ravindra Net Worth : चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी रचिन रविंद्र की नेटवर्क की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल आय 5 million यानि 42 करोड रुपए बताई गई है। लेकिन यह ज्यादा भी हो सकती है। रचित रविंद्र को आईपीएल 2024 में एक्शन के दौरान सीएसके टीम के लिए 1.80 crore रुपए में खरीदा गया था।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply