Deepak Chahar Injury – जानिए दीपक चाहर की इंजरी की वजह क्या है ? और यह कब तक ठीक होगे ?

  • Post author:
You are currently viewing Deepak Chahar Injury – जानिए दीपक चाहर की इंजरी की वजह क्या है ? और यह कब तक ठीक होगे ?

Deepak Chahar Injury : चेन्नई सुपर किंग के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को इंजरी के कारण बीच मैदान में मुकाबला छोड़ना पड़ा जिसकी वजह से अब उम्मीद है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अगले मुकाबले में खेलते हुए सायद न नजर आए। 

आईपीएल 2024 के 50 मुकाबले में चाहर के इंजर्ड होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को दो और बड़े झटके लग चुके है। जहां पर उनके खिलाड़ी पथिराना और तुषार देशपांडे भी अपनी समस्या के चलते पिछले मैच में नहीं दिखाई दिए। लेकिन अब दीपक चाहर भी इंजर्ड होने के बाद कुछ समय तक नहीं दिखाई देंगे। आईए जानते हैं क्या हुआ चाहर के साथ और क्यों हुए वह मैदान से बाहर। साथ ही उनकी बहन मालती को क्यों देना पड़ा करारा जवाब।

Deepak Chahar Injury : दीपक चाहर को कैसे हुई इंजरी ?

चिदंबरम स्टेडियम में हुए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के मैच के दौरान दीपक चाहर चोटिल होते हुए नजर आए। जहां पर अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद फेकने के बाद बीच मैदान पर लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। दरअशल दीपक चाहर कल के मुकाबले में हैमस्ट्रिंग खींचने की समस्या के चलते रुक गए।  

जहां पर वह अपने पहले ओवर की केवल दो गेंद फेंक कर मैदान में लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए। दरअशल चाहर काफी लम्बे समय से चल रही अपनी हैमस्ट्रिंग की समस्या को लेकर परेशान थे। और इसी कारण से उन्हें फिर एक बार मैदान छोड़ना पड़ा।  

दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ दो गेंद फेकि जिसमें पहले गेंद डॉट रही और दूसरी गेंद पर चौका देखने को मिला। लेकिन जैसे ही तीसरी गेंद फेकने के लिए दौड़े तो अपनी हैमस्ट्रिंग समस्या के चलते बीच में रुकना पड़ गया। वही कप्तान ऋतुराज ने उन्हें आराम करने के लिए इंजर्ड होने की सलाह दी।

deepak chahar injury
Deepak Chahar Injury

चाहर की चोट को लेकर उनकी बहन ने दिया जवाब।

पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान चाहर के इंजर्ड होने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा क्रिटिसाइज किया गया जिसे देख उनकी बहन मालती चाहर अपने एक्स हैंडल पर पलटवार जवाब देते हुए अपने भाई का बचाव किया।

मालती ने अपने भाई दीपक के लिए एक्स हैंडल पर कहा कि – दोस्तों इतना आसान संवेदनशील होना बंद करें। कोई भी इन लगी हुई चोटों का आनंद नहीं ले रहा है। बल्कि वह अपना पूरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है और जल्द ही वह मैदान पर वापसी करता हुआ दिखाई देगा। इसलिए कृपया ट्रोल करना बंद करें।

चाहर की वापसी को लेकर क्या बोले कोच।

Deepak Chahar Injury : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद अब वो जल्द वापसी करते हुए तो नहीं दिखाई देंगे क्योंकि चाहर की इंजरी के बाद उनके कोच स्टीफन फ्लेमिंगो का कहना है कि – अभी के लिए चाहर अच्छे नहीं दिख रहे हैं, शुरुआती फीलिंग अच्छी नहीं है। इसलिए फिजियो और डॉक्टर को दिखाने के बाद उनकी रिपोर्ट के बारे में पता चलेगा।

पथिराना और तुषार देशपांडे के बारे में क्या बोले कोच।

चेन्नई के फैंस के लिए एक खबर है जिसमे जैसा उनके दो खिलाड़ी पथिराना और तुषार देशपांडे मैच से बाहर चल रहे उनके बारे में एक अपडेट निकाल कर आई है कि, जहाँ उनके कोच ने कहा – पथिराना अपने वीजा से संबंधित कार्य को लेकर मैच से बाहर दिखाई दे रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही धर्मशाला में होने वाले अगले मैच में वापसी कर सके।  

वही चेन्नई के दूसरे खिलाड़ी तुषार देशपांडे को फ्लू हुआ है जिसकी वजह से टीम में थोड़े बदलाव करने पड़े है। लेकिन तुषार अभी भी गेम का ही हिस्सा है।

यह भी देखे – आईपीएल 2024 के किस खिलाडी को है बैन होने का खतरा।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply