LSG का मालिक कौन है ? जानिए लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के अन्य बिज़नेस के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing LSG का मालिक कौन है ? जानिए लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के अन्य बिज़नेस के बारे में।

क्या आपको पता LSG Ka Malik Kaun Hai अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये हैं। क्योंकि यहां पर हम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के बारे में बात करने वाले हैं और उनके पास कौन-कौन सी अन्य टीम है उन्हें भी देखने वाले है।

साल 2021 में आईपीएल में एंट्री करने वाली टीम Lucknow Super Giants को 7090 करोड़ में खरीदा गया था। और अपनी शानदार एंट्री करते हुए यह टीम 2022 और 2023 दोनों ही बार क्वालीफायर में जा चुकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में जब से आई है तब से इसके कप्तान के.एल. राहुल है। और 2024 आईपीएल में भी इन्होंने कप्तानी संभाली हुई है। लेकिन कप्तान के अलावा LSG Ka Malik Kaun Hai और किस कंपनी ने इस टीम को 7090 करोड़ में खरीदा हुआ है। इसका खुलासा आगे करने वाले है।

लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन है ?

टीम का नामलखनऊ सुपर जायंट्स
टूर्नामेंट टाटा आईपीएल 2024
स्टेट उत्तर प्रदेश 
सिटी लखनऊ 
टीम का मालिक संजीव गोयनका, आरपीएसजी ग्रुप 
टीम का कप्तान के एल राहुल 
घरेलु स्टेडियम इकाना स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 
टीम कोच एंडी फ्लावर 

LSG Ka Malik Kaun Hai

आईपीएल 2020 में शामिल हुई लखनऊ की टीम LSG के मालिक कौन है ? इस पर बात करी जाए तो इसका मालिकाना RPSG Group के पास है। जिसके मलिक का नाम Sanjiv Goenka है। संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को 2021 में 7090 करोड़ की भारी रकम के साथ खरीदा था। इससे पहले भी 2016 और 2017 में संजीव गोयनका पुणे सुपर जायंट्स के मालिक रह चुके हैं। लेकिन संजीव गोयनका को स्पोर्ट्स का इतना शौक है कि 2018 में पुणे सुपर जायंट्स के आईपीएल से हटाने के बाद उन्होंने LSG को खरीद लिया। इसके अलावा संजीव ने बाकी और खेलों की टीम में भी इन्वेस्ट कर रखा है उसी के साथ अन्य टीमों के मालिक भी है।

Lucknow Super Giants Owner
LSG Ka Malik Kaun Hai

Sanjiv Goenka कितनी टीम के मालिक है ?

संजीव गोयनका वर्तमान में न ही केवल लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक है बल्कि कई ऐसी टीम है, जिनकी ओनरशिप इनके पास है। साथ में आईपीएल की कौन सी टीम के पहले मालिक रह चुके हैं वह सब हम नीचे देखने वाले हैं।

  • संजीव गोयनका इससे पहले भी आईपीएल में नजर आ चुके हैं। जहां साल 2016 और 2017 में यह पुणे सुपर जायंट्स टीम के मालिक रह चुके हैं। उस समय 2 साल तक इनके पास पुणे सुपर जाइंट्स टीम का मालिकाना रहा था।
  • लखनऊ ने 2021 में आईपीएल टीम में अपनी जगह बनाई थी जिसके आते ही संजीव गोयनका ने LSG को 7090 करोड़ की भारी रकम खर्च करके खरीदा था। और आईपीएल 2024 तक अभी भी यह लखनऊ टीम के ही मालिक है।
  • आईपीएल के अलावा साउथ अफ्रीका T20 की एक टीम डरबन सुपर जायंट्स के भी मालिक संजीव गोयनका ही है।
  • संजीव न ही केवल क्रिकेट के शौकीन है बल्कि इसके अलावा इन्होंने फुटबॉल टीम में भी हिस्सा ले रखा है।
  • संजीव गोयनका की कंपनी RPSG Group के पास कोलकाता की फुटबॉल क्लब ATK की भी भारी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़े : चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है ? जानिए CSK Team के मालिक के बारे में।

संजीव गोयनका के अन्य बिज़नेस

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका केवल RPSG Group के मालिक ही नहीं है बल्कि उनके अलावा उनकी कई और सारे बिजनेस भी चलते हैं जैसे की – 

  • RPSG Group
  • CESC Limited
  • Spencer’s Retail Limited
  • Music World Entertainment
  • Firstsource Solutions Limited
  • Saregama India Limited
  • Lucknow Super Giants (IPL Team)
  • Mohun Bagan Super Giant (ISL Football Team)

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से जुड़े सवाल

प्रश्न 1) लखनऊ सुपर जायंट्स का कोच कौन है ?

उत्तर 1) लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच का नाम एंडी फ्लावर है।

प्रश्न 2) लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक का नाम क्या है ?

उत्तर 2) लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का मालिकाना हक RPSG Group के नाम है जिसके मालिक संजीव गोयनका जी है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply