Hardik Pandya Fined: हार्दिक पांड्या जब से मुंबई इंडियन के कप्तान बने है तब से उनके साथ कुछ न कुछ होता जा रहा है। शुरुआती मैच में टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण उन्हें काफी ज्यादा BOO किया गया और अब IPL 2024 के 48th मुकाबले यानी 30 मार्च 2024 को मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जॉइंट के मुकाबले के दौरान स्लो ओवर फेंकने की वजह से उन्हें जुर्माना का सामना करना पड़ गया। साथ ही हार्दिक पांड्या के सर पर बैन होने का खतरा भी मंडराने लग गया है।
IPL 2024 Hardik Pandya Fined: मंगलवार को लखनऊ इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉइन ने मुंबई इंडियन को चार विकेट से हराया। वही टॉस जीत कर लखनऊ ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया जिसमें मुंबई इंडियन ने पहली पारी खेल कर 144 रन का टारगेट दिया। जिसे लखनऊ सुपर जॉइंट चेस करते हुए 145 रन बनाकर मुकाबला जीत गई।
लेकिन मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या को 24 लाख का फाइन झेलना पड़ गया। जिसका कारण स्लो ओवर रन रेट बना और इसी के चलते बाकी खिलाड़ियों के ऊपर भी जुर्माना लगाया गया।
Hardik Pandya Fined: क्यों लगा पंड्या पर लाखों का फाइन ?
दरअशल मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को हो रहे मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जॉइंट मैच के दौरान स्लो ओव रन रेट बनाए रखने की वजह से Hardik Pandya को बीसीसीआई द्वारा 24 लाख का फाइंड भुगतना पड़ा। स्लो रन रेट के मुताबिक जब कोई टीम दिए गए समय के भीतर ओवर नहीं कर पाती है तो उसे इस भुगतान का सामना करना पड़ता है। जिससे हार्दिक पांड्या और पूरी मुंबई इंडियन टीम को गुजरना पड़ रहा है।
मुंबई इंडियन टीम ने ऐसी गलती दूसरी बार की है। इसलिए बीसीसीआई के द्वारा MI के कप्तान हार्दिक पांड्या के ऊपर 24 लाख का जुर्माना लगाया है और बाकी टीम के खिलाड़ी के ऊपर 6 लाख या फिर मैच फीस का 25% का जुर्माना लगाया गया है।
क्या हार्दिक पांड्या हो सकते है बैन ?
Hardik Pandya के ऊपर बैन होने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि इस सीजन मुंबई इंडियन टीम ने यह गलती दूसरी बार की है। इसीलिए अगर एक बार और गलती का शिकार हार्दिक पांड्या बनते हैं तो उन्हें एक मैच के लिए बैन भी किया जा सकता है। इससे पहले ऋषभ पंत के ऊपर यह तलवार लटकी हुई थी क्योंकि उनकी टीम को भी ओवर समय पर न फेकने का दोषी पाया गया था।
यह भी देखे – जानिए किसने लगाया आईपीएल 2024 में सबसे लंबा छक्का।