Aaj Kiska Match Hai: आईपीएल, जो की इंडिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग मानी जाती है। और इसके सभी टीमों के मैचेस भी शुरू हो चुके हैं। वही आज 27 मार्च है और अगर बात करें की आज आईपीएल मैच किसका है तो आज एक मैच खेला जाना है। पहली पारी LSG vs PBKS के बीच 7:30 PM खेली जाएगी।
यहां इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आज 7:30 बजे किसका मैच है उसकी पल-पल की अपडेट देते रहेंगे। साथ ही आज का मैच कहां खेला जाएगा और आज का मैच कितने बजे होगा उसकी भी पूरी खबरो के बारे में बताएंगे। यह समझ लीजिए की आज के आईपीएल मैच की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के जारी मिलती रहेगी।
Aaj Kiska Match Hai – आज 7:30 बजे किसका मैच है ?
Aaj Kiska Match Hai IPL 2025: आज यानी 1 April को आईपीएल 2025 के एक मुकाबले होने है, जो की 7:30 बजे से LSG vs PBKS के बीच होगा।
Match Date | 01 April, 2025 |
आज किसका किसका मैच है | LSG vs PBKS |
Team Captains | LSG – Rishabh Pant PBKS – Shreyas Iyer |
Match Starts | 7:30 PM |
Stadium | Ekana Cricket Stadium B Ground, Lucknow |
Pitch Report | Click Here |
Toss Timing | 7:00 PM |
यह भी पढ़े – कल किस आईपीएल टीम का मैच है ?
मैच की स्टेडियम पिच कैसी हो सकती है ?
यहाँ की पिच पर रिपोर्ट के अनुसार दोनों बैटिंग और बोलिंग को मदद मिलती है। लेकिंग यहाँ अधिकतर जिस टीम ने दूसरी पारी में बैटिंग की है वो ज्यादा मैच जीती है। बाकि स्टेडियम काफी छोटा है तो बॉउंड्रीज़ लगाने में आसानी रहेगी। गेंदबाज़ो की तरफ तेज़ गेंद फेकने वाले खिलाडी अपनी बोलिंग से बल्लेबाज़ों को परेशां कर सकते है।
यह भी पढ़े – कल का आईपीएल मैच कौन जीता ?
Aaj Ka IPL Match Kaha Hoga – आज का मैच कहां हो रहा है ?
आज के दिन दोनों टीमों के बीच जो मैच होने वाला है वह कहां और कौन से स्टेडियम में खेला जाएगा चलिए देखते हैं।
LSG vs PBKS | Ekana Cricket Stadium B Ground, Lucknow |
आज का मैच कितने बजे शुरू होगा ?
आज 01 April 2025 तारीख है और आज का आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा उसकी टाइमिंग आप नीचे देख सकते हैं।
LSG vs PBKS | 7:30 PM |
Today’s Match Highlights: आईपीएल मैच के बाद क्या खास होगा ?
हर आईपीएल मैच के बाद कुछ ऐसे पल भी होते हैं, जो फैंस के दिलों में बरसो तक बसे रहते हैं। इस आईपीएल मैच में भी कुछ ऐसी ही हाईलाइट्स देखने को मिल सकती हैं। क्या LSG अपने स्टार बल्लेबाजों से शानदार रन बनाएगा? क्या PBKS के तेज गेंदबाजों से धमाल होगा? इन सब सवालों का जवाब मैच के बाद ही मिलेगा।
आप इन हाईलाइट्स को Sports Channel या OTT Platform पर देख सकते हैं। इसके अलावा, आईपीएल मैच की हाइलाइट्स का मज़ा क्रिकेट वेबसाइट्स पर भी ले सकते है।
IPL 2025 मैच से सम्बंधित प्रश्न –
प्रश्न 1) आज का आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें ?
उत्तर 1) आप स्पोर्ट्स 18 या जिओ सिनेमा पर आज का आईपीएल मैच देख सकते हैं।
प्रश्न 2) मैच की हाईलाइट कैसे देखें ?
उत्तर 2) जी हां, आप मैच की हाइलाइट्स को स्पोर्ट्स चैनल या हॉटस्टार OTT पर देख सकते हैं। कई क्रिकेट संबंधित वेबसाइट्स भी हाइलाइट्स उपलब्ध कराती हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको IPL 2025 का aaj kiska match hai उसके बारे में बताया। और साथ ही यह भी देखा की आज का मैच कहा खेला जाने वाला है। आईपीएल 2025 का मुकाबला 25 मई तक चलने वाला है। इसलिए रोज़जा किस किस टीम के बीच मैच होने वाला है वो जानने के लिए हमारे इस लेख को जरूर पढ़े।