आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं उस खिलाड़ी के बारे में जिन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा खिलाड़ी कहा जा रहा है और साथ ही आईपीएल 2025 ऑप्शन के बाद वह खिलाड़ी इतनी छोटी उम्र में ही करोड़पति खिलाड़ी भी बन चुके हैं।
हम बात कर रहे हैं Vaibhav Suryavanshi Biography के बारे में जिन्होंने बिहार के एक छोटे से गांव ताजपुर से निकल के क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम रखा है। IPL 2025 से अपना डेब्यू कर रहे वैभव का जन्म बिहार के गांव ताजपुर में हुआ था जो की समस्तीपुर से 10 किलोमीटर दूर पढता है। वैभव के बारे में ऐसी और दिलचस्प बातें जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi को पूरा पढ़ सकते हैं।
Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi
बिहार के रहने वाले Vaibhav Suryavanshi का जन्म 27th March 2011 को हुआ था। इनके पिता Sanjeev Suryavanshi और दादी Usha Singh बताते हैं की वैभव को मात्र 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट में बहुत रुचि रही थी वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी खेतों में किसी और एक सरकारी नौकरी करते थे और इनकी मां एक ग्रहणी है।
बचपन से ही वैभव के परिवार में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी प्रोत्साहित करने का माहौल रहा था। इसके पिता ने अपने बेटे की इस खेल में रुचि को देखते हुए अपने एक खेत की जमीन भी बेच दी थी।
Player Name | Vaibhav Suryavanshi |
---|---|
Date of Birth | 27th March, 2011 |
Hometown | Bihar |
Age | 13 years |
Education | Pursuing class 8th |
Batting Style | Left-Handed Batsman |
Marital Status | Unmarried |
IPL Debut | IPL 2025 |
TPL Team | Rajasthan Royals |
IPL Auction Price | 1.10 lakh |
वैभव सूर्यवंशी के परिवार ने उन्हें आगे बढ़ाने में उनका पूरा साथ दिया। वैभव के गांव में क्रिकेट खेलने जितना मैदान नहीं था तब उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपने घर के पीछे छोटे से मैदान में उन्हें क्रिकेट का अभ्यास करना सुरु किया क्युकी वैभव के पिता खुद भी अच्छा क्रिकेट खेलते थे।
वहीं से वैभव की क्रिकेट की जर्नी की शुरुआत हुई। जब उन्हें लगा कि वैभव भी उन्हीं की तरह एक अच्छे प्लेयर बन सकते हैं तो उन्होंने वैभव की रुचि को ध्यान में रखते हुए मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया। वह चाहते थे कि वैभव क्रिकेट में और भी अच्छे निकले।
तब उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए अपने बेटे वैभव को समस्तीपुर के पाटिल मैदान में बृजेश झा के कब में एडमिशन करवा दिया था। वैभव तब सिर्फ 7 साल के थे और 8 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने कठिन मेहनत के दम पर जिले के अंदर-16 ट्रायल में सफलता हासिल की थी।
Vaibhav Suryavanshi Father
वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे उनके पिता ‘संजय सूर्यवंशी’ का बहुत बड़ा हाथ रहा है, जो की एक किसान के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी हैं। उनके पिता संजय सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने गांव मोतीपुर में रहते हैं।
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपने बेटे को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए काफी त्याग किए हैं। अपनी एक जमीन का टुकड़ा बेचकर उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेटर बनने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाया, शायद उस वक्त उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि उनका बीटा सिर्फ तीन साल के अंदर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रच देंगे।
Vaibhav Suryavanshi Family
अब हम बात करते हैं उनके परिवार के बारे में, वैभव के परिवार में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी एक किसान और सरकारी कर्मचारी भी है। उनकी मां का नाम सीमा देवी है और दादी का नाम उषा सिंह है। उनके पिता ने अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति लगाव और प्रतिभा को देखकर क्रिकेट की कोचिंग फीस के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी।
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Auction Price
आईपीएल 2025 ऑक्शन इस बार सऊदी अरब में हुआ था। इस Auction ने कई प्लेयर्स को रातों-रात करोड़पति बना दिया जिनमें से एक युवा प्लेयर Vaibhav Suryavanshi भी थे। सबसे पहले बोली इस auction में Delhi Capitals ने वैभव पर लगाई थी।
दूसरी तरफ Rajasthan Royal भी मैदान में उतरे और 30 लाख बेस प्राइस वाले वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल ने 1 करोड़ 10 लाख की कीमत देकर अपने साथ जोड़ लिया। इसी के साथ ही बिहार के वैभव मात्र 13 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए।
Vaibhav Suryavanshi Records
सिर्फ 12 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले वह भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक बने थे। सन 2024 सितंबर में वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ under-19 यूथ टेस्ट में धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी।
इस टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 58 बॉल्स में शकत बनाएं साथ ही साथ 14 चौके लगाए और 104 रनों के साथ इस युथ टेस्ट में सेंचुरी भी बनाई। इस परफॉर्मेंस ने वैभव को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु कि आज का यह आर्टिकल Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi द्वारा बताई गई सारी इनफॉरमेशन आपको पसंद आई होगी।
बाकी आईपीएल 2025 और क्रिकेटर से संबंधित ऐसे ही इंटरेस्टिंग इनफार्मेशन के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। ताकि ऐसे ही इंटरेस्टिंग इनफॉरमेशन हम आपसे आगे भी शेयर करते रहें।
यह भी पढ़े।